Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मधुबनी

स्कूल को दिया ट्रेन का लुक, बढ़ी छात्रों की उपस्थिति  

मधुबनी : सरकारी स्कूलों की स्थिति की अये दिन समाचार आती रहती है। कही स्कूलों में दरवाजा  नहीं, तो कही बिना भवन के ही आसमान तले बच्चों की पढ़ने की खबरे आती है। सुंदर और सुसजित स्कूलों की जब भी बात आती है तब हमारे ज़ेहन में महंगे प्राइवेट स्कूल की तस्वीर सामने नज़र आने लगती है। पर इन अवधारणा को तोड़ते हुए हरलाखी के एक प्रधानाध्यापक ने स्कूल को ट्रेन का लुक दिया है, उन्होंने स्कूल की पेंटिंग इस प्रकार कराई है जिससे स्कूल बिलकुल ट्रेन की तरह दिख रहा है।

हरलाखी के मध्य विद्यालय करुणा के इस लुक से छात्रों की उपस्थिति बढ़ी गई है। कहते हैं कि स्कूल अगर दिखने में आकर्षक हो तो बच्चे का पढ़ने के प्रति लगाव बढ़ ही जाता है। इसमें भी अगर स्कूल ट्रेन जैसी दिखे तो यह और भी रोचक हो जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, मध्य विद्यालय करुणा के प्रधानाध्यापक ने। उन्होंने स्कूल का माहौल खुशनुमा बनाने और बच्चों को कुछ रोमांच का अनुभव करवाने के लिए स्कूल का लुक ही ट्रेन जैस कर दिया है।

विद्यालय भवन की रंगाई पुताई रेल की तरह नजर आती है। गेट और खिड़कियां बाकायदा ट्रेन की तरह बनाई गई है। प्रखंड का यह स्कूल अब आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

विद्यालय शिक्षा समिति की पहल पर इस विद्यालय की कक्षाओं को ट्रेन जैसा लुक दिया गया है, जिससे बच्चे स्कूल के प्रति आकर्षित हो सकें तथा नियमित स्कूल आएं। बच्चे कक्षाओं से बाहर निकलते हैं, तो ऐसा आभास होता है कि जैसे ट्रेन से उतर रहे हों। विद्यालय की खिड़कियां एवं दरवाजे हु-ब-हू ट्रेन की तरह दिखते हैं। पूरी स्कूल एक रेल को देखने का अहसास करवाती है।

कई छात्रों ने बताया कि हमलोग कभी ट्रेन में नहीं बैठे हैं, इसलिए हमलोगों को स्कूल में पढ़ना और भी अच्छा लगता है। विद्यालय के एचएम फिरोज अहमद ने बताया की ट्रेन लुक देने के बाद बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है, तथा स्कूल के प्रति बच्चों का उत्साह पहले से दोगुना हो गया है।

सुमित राउत