राजस्थान के युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
मधुबनी : हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा गांव में तालाब में डूबने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के धौलपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के सिंघावली गांव निवासी विजेन्द्र कलोद का पुत्र सुदामा कुमार (20 वर्ष) बताया गया है।
वे एलएनटी कंपनी के तहत कृषि विभाग में बिजली का काम करने आए हुए थे। घटना का प्रत्यक्षदर्शी मृतक के गांव के ही सुनील कुमार ने बताया कि हम तीन लोग सुबह राम सागर तालाब में नहाने गए। उसी दौरान मृतक का पैर फिसल गया और ओ गहरा पानी में डूबने लगा। उन्होंने बताया की उनके साथ एक और मिस्त्री डूबने लगा जिसे तो हमने बचा लिया लेकिन तबतक वो डूब चूका था, करीब आधा घंटा तक पानी के अंदर तालाश किया लेकिन वो नही मिला तब भारी संख्या में ग्रामीण जूटने लगे।
वहीं मुखिया पति अजय राय ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही हमलोग उक्त तालाब पर पहुंचकर घटना का जानकारी लिया उसके बाद मछुआरे को बुलाकर खोजबीन शुरु कराया करीब एक घंटा खोजबीन के बाद उनको बाहर निकाला गया तबतक उनकी मृत्यु हो चूका था। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौकै पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके चचरे भाई को सुपुर्द कर दिया गया तथा वे लोग शव को लेकर गृह स्थान (राजस्थान)के लिए रवाना हो गये।
लाईन होटल में चल रहा था शराब व चोरी का धंधा, पांच गिरफ्तार
मधुबनी : ओम लाइन होटल के आर में शराब का धंधा और चोरी को अंजाम देने के मामले में होटल व्यवस्थापक सहित पांच लोगों को चोरी का पैसा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त आशय की जानकारी फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने बुधवार अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने कहा कि अररिया जिला के एक व्यवसायी ट्रक पर अन्य सहयोगी के साथ पटना जा रहा था। इसी दौरान सोमवार देर रात फुलपरास थाना क्षेत्र के एन०एच०-57 गाराटोल के समीप ओम लाइन होटल पर खाना खाने रुका। इसी बीच किसी को ट्रक में घुसने के संदेह पर व्यपारी अपने रुपये के तलाशी में गया तो पैसा गायब था।
एसडीपीओ ने बताया कि सिवान जिला के बलुआ कुढ़नी निवासी व्यापारी शहवनाज आलम जो अररिया जिला में अपना व्यवसाय करते है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दिया, कि ट्रक में रखा चार लाख तरह हजार रुपये गायब किसी ने चोरी कर लिया।
एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए होटल व्यवस्थापक से पूछताछ किया और संदेह के आधार होटल के अंदर जमीन खोदाई किया। जिसमें चोरी के चार लाख तेरह हजार से अधिक कुल चार लाख एकासी हजार पच्चास रुपये, तीन एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल और दो बोतल अंगेजी शराब बरामद हुई।
इसी क्रम में होटल के दो कर्मी औरंगाबाद निवासी विक्की तिवारी और नवलेश तिवारी फरार हो गया, जबकि औरंगाबाद निवासी दीपक तिवारी और विजय नगेरी, दरभंगा निवासी गोरे महतो और राजीव गोसाई तथा उत्तरप्रदेश के संतकबीर नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने कहा कि शराब के नशे में धुत दीपक तिवारी कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा था और वह शातिर अपराधी है। जिसका शराब पीने की पुष्टि अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने किया है।
मौके पर उपस्थित पुनि सह थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि मामले को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें होटल संचालक सासाराम जिला के ताराचंडी डेहरी निवासी राहुल तिवारी के संलिप्तता की बात सामने आई है, जो फरार है।
घटना का उदभेदन में एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महफूज आलम, एसआई अंतु राम, एएस आई रंजन कुमार सिंह के साथ पुलिस बल शामिल थे।
जल-जीवन-हरियाली योजना के प्रचार-प्रसार को रथ रवाना
मधुबनी : दुर्गानंद झा(अपर समाहर्ता, मधुबनी) के द्वारा गुरूवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर, मधुबनी से बिहार शिक्षा परियोजना, मधुबनी द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चलाये जा रहे नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकारों द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करने जिससे की वर्षा चक्र बना रहें, रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि थीम पर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी।
कलाकारों के कला कौशल की उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहना की गयी। तत्पश्चात कला जत्था के टीम को जिले के विभिन्न स्थानों पर जल-जीवन-हरियाली योजना के क्रियान्वयन हेतु आम लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से रवाना किया गया। इस अवसर पर नसीम अहमद(जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी), रेणु कुमारी(जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी), विकास कुमार(वरीय उप-समाहत्र्ता(प्रशिक्षु), मधुबनी) समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
केवल दर्द ही दे रहा मधुबनी खादी भंडार
मधुबनी : मधु मसाला सहित अन्य उघोग एक दशक से बंद पड़े हैं। भंडार का अधिकांश भवन जर्जर हो गई है। कई भवन पूरी तरह धरासायी हो गया है। भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे समय-समय पर यहां आया-जाया करते थे।
महिला सशक्तीकरण की थी मिशाल। हजारों घरों का जलता था चूल्हा। जिले भर में 18 हजार कत्तिनें थीं जुड़ी। सूत काटने के एवज में नगद के साथ कपड़े व अन्य सामान भी मिलते थे। आजादी की लड़ाई को निर्णायक दिशा देने, स्वदेशी का अभिमान दिल में भरने में मील का पत्थर साबित खादी उद्योग की हकीकत किसी से छिपी नहीं है।
खादी उत्पादन के लिए देश स्तर पर प्रसिद्ध यहां का खादी भंडार बदहाली से जूझ रहा है। पूंजी व उत्पादन के अभाव में भंडार के बिक्री केंद्र पर उपभोक्ताओं को खादी कपड़ा उपलब्ध नहीं हो रहा है। बडे़ पैमाने पर मांग के बाद भी खादी मुहैया कराने में विफल साबित हो रहा है। खादी भंडार में दो वर्ष से उत्पादन कार्य पूरी तरह ठप है। जिले के विभिन्न हिस्सों में खादी भंडार के कई केंद्रों का संचालन भी ठप है। हजारों कामागार व बुनकर सड़क पर आ गए। कभी सीधे रोजगार व सहायक रोजगार का खजाना बना मधुबनी का खादी भंडार केवल दर्द ही दे रहा है।
अब नहीं सुनाई देती चर्खे की घर्र-घर्र। मधुबनी की खादी विश्व प्रसिद्ध की श्रेणी में आता है। कभी मधुबनी पेंटिग की तरह यह विश्वविख्यात था। यहां बने कपड़े हमारे राजनेता पहनने में अपने को गौरवान्वित समझते थे। इससे यहां के एक लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष लाभ कमा रहे थे। गांव-गांव में घर-घर में सुबह-शाम चर्खे की घर्र-घर्र की आवाज महिलाओं द्वारा चरखी चलाए जाने से गुूंजती रहती थी। सोलह हजार कत्तिन व डेढ़ हजार बुनकर का था।
जुड़ाव इससे लगे लगभग 16 हजार कत्तिन की रोजी-रोटी चलती थी। लगभग पूरे जिले में डेढ़ हजार से अधिक बुनकर जुड़े हुए थे। मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के खादी भंडारों में सुबह में कत्तिन पहले हमारा तो पहले हमारा लेने को आपाधापी मची रहती थी। सभी के अपने कार्ड थे, जिस पर सूत कात कर जमा किए गए सूत का ब्योरा रहता था। जो वास्तव में उनकी राशि के रूप में थी। जिसके रूप में उन्हें कपड़ा व अन्य खादी उत्पाद सामग्री मिलती थी।
महिलाएं उस समय स्वावलंबी का स्वाद ले अपने-अपने परिवारों का पोषण करने के साथ गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपना को साकार कर रही थीं। कपड़ा खरीद पर कत्तिनों को छूट का प्रावधान था। इस तरह गांव-गांव की महिलाएं गरीबी में ही सही लेकिन आत्मसम्मान से जी रहीे थीं।
मुख्यालय में विभिन्न प्रकार के सामान का हो रहा था उत्पादन। मधुबनी खादी भंडार में रंगाई-छपाई, मधुमक्खी पालन, साबुन उद्योग, लकड़ी उद्योग शान से काम कर रहे थे। इससे भारी आय थी। प्रारंभ में यहां हजार से अधिक लोगों को विभिन्न कामों में रोजगार व सह रोजगार उपलब्ध था। यहां से शुद्ध सरसों तेल की पेराई होती थी। मांग इतनी थी कि वह मांग पूरी नहीं कर पाता था। लोग खादी भंडार में बने कपड़ों के साथ तेल, साबुन, मधु आदि की जमकर खरीदारी करते थे। खादी ग्रामोद्योग आयोग भी भंडार को मदद करता था। लेकिन राजनीति के कारण धीरे-धीरे खादी भंडार के माध्यम से बापू का ग्राम स्वराज का सपना पूरे होने से पूर्व लकवा मार गया। धीरे-धीरे यहां की पवित्रता नष्ट होने लगी। अनियमितता का दौर चलने के साथ इसकी साख पर बट्टा लग गया और वर्तमान में पहुंचते-पहुंचते खादी भंडार का काम पूरी तरह से ठप हो गया। गत तीन दशक से यह खंडहर में तब्दील हो गया है। जो अब देखने में भूत बंगला जैसा प्रतीत होता था। परिसर में मातमी सन्नाटा जैसा दृश्य है।
आजादी के बाद राजनेताओं को यहां से जाते थे कपड़े आजादी मिलने के बाद यहां के तैयार कपड़े देश के राजनेता डॉ० राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू सरीखे प्रमुख लोगों के लिए जाते थे। यहां के लोहा में एक खादी भंडार की शाखा में ऐसी महीन कपड़े तैयार होते थे, जो एक अंगूठी से होकर पूरा थान निकल जाता था। इस प्रकार के कपड़े देश के अन्य खादी भंडार में नहीं बनाए जाते थे। खासियत यह कि इनके सूत महिलाएं सामान्य चरखा पर कातती थीं। आज खंडहर में तब्दील हो गया है, और वर्षों से यह बंद है।
कामगारों की संख्या तीन सौ से तीस पर पहुंची वर्ष 1924 में स्थापित खादी भंडार के बदहाली का आलम यह है कि इसके तीन सौ कामगारों की संख्या घटकर तीस पर पहुंच गई है। अवकाशप्राप्त कामगारों के बकाए राशि का भुगतान वर्षों से लंबित है।
जिला मुख्यालय स्थित भंडार के कई भूखंडों से भंडार को प्रति माह प्राप्त होने वाली राशि में से कार्यरत कामगारों को पर्व के मौके पर पांच सौ से एक हजार का भुगतान किया जाता है। यूं समझिए कि अब मकान भाड़ा से प्राप्त आय ही खादी भंडार का साधन रह गया है। एक दशक से ठप पड़े हैं अन्य लघु उद्योग।
खादी भंडार में खादी के अलावा फर्नीचर, साबुन, सरसों तेल, मधु, मसाला सहित अन्य उघोग एक दशक से बंद पड़े हैं। भंडार का अधिकांश भवन जर्जर हो गई है। कई भवन पूरी तरह धराशायी हो गया है। भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे समय-समय पर यहां आया-जाया करते थे।
खादी पर खादी ग्रामद्योग आयोग एवं सरकार को ध्यान देना चाहिए। अभी भी यदि इसे पुनर्जीवित कर दिया जाए तो स्वदेशी का गौरव प्राप्त किया जा सकता है। लोगों को भारी संख्या में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। खास कर महिलाओं के लिए यह वरदान साबित होगा।
मधुबनी का लाल बना बिहार स्टेट एथलेटिक्स मैनेजर
मधुबनी : ज़िला खेल संघ के सचिव सह डीपीएस, बसुआरा, मधुबनी के शारीरिक शिक्षक राहुल ठाकुर मात्र 21 वर्ष की उम्र में बिहार स्टेट एथलेटिक्स टीम के मैनेजर बने हैं।
राहुल 14 -15 सितम्बर 2019 को आयोजित 31वीं पूर्वी क्षेत्र राष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप 2019-राँची(झारखण्ड) में बिहार राज्य एथलेटिक्स टीम के मैनेजर बने, साथ ही 24-26 सितम्बर 2019 तक तिरुवनामालाई(तमिलनाडु) में होने वाली 17वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर को बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने दल प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। मधुबनी के खेल प्रेमियों के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है। मधुबनी जिला क्रीड़ा पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने राहुल ठाकुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
269 बोतल नेपाल र्निमित देशी शराब जब्त
मधुबनी : लौकहा एसएसबी कैंप प्रभारी गणेश चक्रवर्ती ने गुप्ता सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या-247, डुबरबौना गांव के पास से शराब का भारी खेप का पर्दाफाश किया है।
सूचना मिलने पर स्पेशल नाका लगाया गया। मंगलवार के अहले सुबह करीब 04.10 बजे नेपाल से तरफ से सर पर जुट के बोड़ लेकर कुछ व्यक्तियों को भारतीय क्षेत्र में आते देखा। जवानों को देख दो व्यक्ति वहीं पर अपने सर से बोडा़ फेक कर नेपाली क्षेत्र में अंधेरा व बारिश का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। दोनों बोड़ा की तलाशी लेने पर 09कार्टूनों में 267 बोतल नेपाली शराब पाया गया, जिसे उत्पाद विभाग मधुबनी को सौपा गया।
दुर्गापूजा के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों का अवकाश रद्द
मधुबनी : दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सम्यक कार्रवाई की जाती है, एवं बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है।
वर्णित परिप्रेक्ष्य में दुर्गापूजा त्योहार-2019 के मद्देनजर जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सभी प्रकार का अवकाश रद्द किया गया है।
इस आशय की सूचना सभी अनुमंडल पदाधिकारी/सभी भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, मधुबनी/सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी जिला को दी गयी है।
साथ ही इसकी सूचना सभी पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ सभी संबंधित पदाधिकारियों/पर्यवेक्षकों को देने का निर्देश दिया गया है। विशेष परिस्थिति में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों की अनुशंसा के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
गागन नदी का पानी कई गांव में घुसा
मधुबनी : कुमारखत पूर्वी पंचायत अन्तर्गत पथलगाढ़ा, दोनवारी, मोतनाजे एवं जानकीनगर गांव को नेपाली गागन नदी में आयीं बाढ़ के पानी ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है।
सबसे विकराल स्थिति पथलगाढ़ा गांव का है, जहां गागन नदी में आयीं बाढ़ के पानी ने कई घरों को अपने आगोश मे ले लिया है। लोग परेशान हो कर एक बार फिर अपना घर छोड़ कर छतदार घर वाले शुभचिंतक के घरों में शरण लेना शुरू कर दिया है। बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लोग भयाक्रांत है।
प्रशासन के स्तर से कोई भी कर्मी अथवा पदाधिकारी प्रभावित परिवारों का सुधी लेने गांव तक नहीं पहुँचा है। हालांकि पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने तत्काल गांव का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में सहयोग कर रहा है। नेपाली गागन नदी का पानी गांव के बीचों बीच मुख्य सड़क से वह रहा है। वहीं, मुख्य सड़क पर कहीं दो तो कहीं तीन फीट पानी का प्रवाह हो रहा है।
वोटर आईकार्ड को आधार कार्ड से लिंकअप करवाने का निर्देश जारी
मधुबनी : जयनगर के सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक हुयी, जिसकी अध्यक्षता जयनगर अनुमंडलाधिकारी ने की।
समीक्षा बैठक में वोटर लिस्ट को आधार से लिंकअप करने पर बल दिया गया, तथा अन्य विकल्प पहचान पत्र राशन, ड्राइविंग लाईसेंस को पहचान के रूप में लेने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में फोरमेट रजिस्टर का वितरण किया गया, जिसमे विलोपित वोटरों तथा दोहरी प्रवष्टि के वोटरों का शुद्धिकरण वोटर लिस्टों में करने का दिशानिर्देश दिया गया।
अधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वोटर लिस्टों को आधार से जोड़ने से दोहरी प्रवष्टि समेत अन्य अशुद्धि ठीक होने में सहयोगी होगा। उन्होंने नये वोटरों को नाम जोड़ने, मृत वोटरो का नाम विलोपित सुची में डालने का निर्देश दिया गया। ताकि कोई नया वोटर छूटे नहीं।
इस बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, बीडीओ चंद्रकांता कुमारी, बीईएओ पुनम राजीव समेत लगभग सभी बीएलओ उपस्थित रहे।
बीजेपी हर मोर्चे पर फेल : धनेश्वर महतो
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने आज मधुबनी में प्रेसवार्ता किया। उन्होने प्रेस वार्ता अपने मधुबनी स्थित आवास पर किया। पूरे वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर जम कर हमला किया।
उन्होंने उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के आजम खां और भारतीय जनता पार्टी के स्वामी चिन्मयानंद के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इस केंद्र सरकार में सब चोर-चोर मौसेरे भाई है।
जघन्य अपराध बलात्कार का आरोपी चिन्मयानंद जेल में रहने के बजाय बाहर घूम रहा है और आजम खान के ऊपर इतने केस होने के बावहुड बाहर है।
इस केंद्र सरकार के राज में अपराधियों का बोलबाला है। ये सरकार ने ही विकास कर रही है, दूसरी तरफ बेरोजगारी देश मे बढ़ रही है। नित नए शिगूफे छोर जनता को बेवकूफ बना रही है, वहीं देश पे कर्ज भी बढ़ दिया है इस सरकार ने। वहीं, बड़े व्यापारी देश का कर्ज लेकर देश छोड़ कर भाग रहे हैं। ये सरकार हर मोर्चे पर फेल है।
युवाओं के लिए एसएसबी ने शुरू किया 15 दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण
मधुबनी : जयनगर में युवाओं को रोजगार देने के लिए एसएसबी ने 15 दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। भारत-नेपाल बॉर्डर पर इस कार्यक्रम से युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता खुल गया है।
48वीं वाहिनी एसएसबी ने बेरोजगार युवकों को अपने पैर पर खड़ा होने के लिए पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यवाहक कमांडेंट शंकर सिंह ने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। आरक्षी अधीक्षक चंदन ठाकुर के नेतृत्व में प्रशिक्षक रविकांत के द्वारा सेलेक्टेड युवाओं को प्रक्षिक्षण दिया जाएगा।
पिकअप ने दो को ठोका, एक की मौत
मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिसब गांव में बेलही तालाब से चंद कदम की दूरी पर स्टेट हाईवे-52 मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने दो लोगों को ठोकर मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसमें एक की मौत ईलाज के दौरान दरभंगा में हो गयी। मृतक की पहचान सरिसब गांव के राज नारायण यादव(40 वर्ष) के रूप में की गयी है। साथ ही घायल की पहचान अड़ेर थाना के अतरौली गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर के रूप में किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सरिसब गांव के राज नारायण यादव साईकिल से दूध पहुंचाकर अपने घर लौट रहे थे और अतरौली गांव के सुरेंद्र ठाकुर संसार चौक पर स्थित अपने दुकान को बंद कर अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप ने दोनोँ को ठोकर मार दी।
दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगो ने घायलों को पीएचसी बेनीपट्टी लाया, जहां चिकित्सको ने हालत नाजूक देख दोनो को डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान सरिसब गांव निवासी राज नारायण यादव की मौत हो गयी। वही दूसरे घायल अतरौली गांव के सुरेंद्र ठाकुर का ईलाज दरभंगा में चल रहा है।
इधर मृतक का शव घर पर आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह बेनीपट्टी-मधुबनी स्टेट हाईवे को सरिसब गांव में जाम कर दिया। जिसके कारण लगभग 06 घंटे यातायात परिचालन पुर्णतः बाधित रहा। आक्रोशित लोग डीएम और एसपी को बूलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर बीडीओ मनोज कुमार और एसएच महेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और चालक के गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर मृतक की पत्नी और बच्चे का रो रोकर बुरा हाल है।
जल श्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए धरना
मधुबनी : जिला में नागरिक अधिकार मंच कें द्वारा विगत 12 वर्षो से ‘जल बचाओ-जीवन बचाओ-तालाब बचाओ-संस्कृति बचाओ-पर्यावरण बचाओ’ अभियान चलाया जाता रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप अब तक 07 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है और तिलक चौक स्थित तालाब पर 2 अक्टूबर से जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
टाउन क्लब फील्ड से सटे सरकारी झील को भू-माफियाओ कें द्वारा भरा जा रहा है जिसका नागरिक अधिकार मंच कें द्वारा जोरदार विरोध के बाद जिला प्रशासन द्वारा भरने का काम बंद करवा दिया गया है।
20 सितंबर को इन तमाम सरकारी तालाबों, कुओं, झील व नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने कें लिए नागरिक अधिकार मंच कें द्वारा समाहरणालय कें सामने फेवर ऑफ पब्लिक एवं फेवर ऑफ डिस्ट्रिक्ट एड्मिनिस्ट्रेशन में धरना-प्रदर्शन करेगी।
बिहार सड़क सुरक्षा सहयोग समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
मधुबनी : गुरुवार को रक्तदाता ग्रुप के सहयोग से बिहार सड़क सुरक्षा सहयोग समिति द्वारा स्थानीय सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक प्रभारी विनोद कुमार झा ने किया। उन्होंने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को प्रत्येक 03 महीने पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से मरीजों का भला तो होता ही है साथ ही रक्तदानी का भी स्वास्थ्य बेहतर होता है। रक्तदान के वक्त कई तरह के रक्त संबंधित जांच निःशुल्क हो जाते हैं। शरीर नया खून बनता है जिससे अनेक तरह के रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। साथ ही मानव सेवा का सबसे नायाब उदाहरण है रक्तदान।
रक्तदाता ग्रुप का रक्तदान के क्षेत्र में किया जाने वाला कार्य अनुकरणीय है। प्रभारी ने कहा कि बिहार सड़क सुरक्षा सहयोग समिति की का यह कोशिश सराहनीय है। रक्तदाता ग्रुप के संस्थापक मुकेश पंजियार ने कहा कि संगठन सदैव इस ओर प्रयासरत है कि रक्त अधिकोष में प्रयाप्त मात्रा में सदैव रक्त रहे जिससे कि जिला के किसी मरीज को खून के लिए कहीं अन्यत्र भटकना न पड़े। रक्तदान के क्षेत्र में अभी और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है, जिस ओर संगठन प्रयासरत है। इस शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सिविल सर्जन और जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी रक्तदानियों को उपहार स्वरूप हेलमेट दिया साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने का अनुरोध किया।
इस शिविर में चंदन मिश्रा, सुनील कुमार, लक्ष्मी कारक, राघव कुमार गिरी, अमित पंजियार, डॉ० सरफराज, विशाल देवराज, मनोरंजन, अंकित, विजय ठाकुर रामपट्टी, पंकज, अजय कुमार झा, संतोष प्रधान, कुंदन सिंह(खजौली), पप्पू नायक, गुड्डू गामी, विजय घनश्याम, मो० इरफान, मो० अखलाक सिद्दीकी, विजय रमन, पुनाराम यादव, डॉ० अभिषेक यादव ने रक्तदान किया। शिविर के सफल संचालन में धीरज भगत, रविशंकर, मुन्ना पंजियार, गजेन्द्र प्रसाद, अविनाश कश्यप(छोटू), आदित्य आदि ने अपना सहयोग दिया।
सुमित राउत