पटना : राजधानी पटना में आने वाले 20 से 22 तारीख तक ज्ञान भवन में फोटो और फैशन का कुंभ लगेगा। इसमें देश भर के 20 हजार से अधिक पेशेवर फोटोग्राफर शिरकत करेंगे। इस दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां भी अपने अद्यतन उत्पादों के साथ हाजिर रहेंगे।
सोमवार को इस संबंध में बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के आयोजक राकेश तिवारी, ओमप्रकाश और डॉ. गौतम कुमार ने एक प्रेस सम्मेलन के दौरान उक्त जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों के लिए यह अपनी तरह का अनोखा शो है जिसमें भाग लेने वाले युवाओं को फोटो वीडियो और फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने का एक सहज और सटीक मंच मिल रहा है। इस एक्सपो की विशेषता है कि इसमें किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। तिवारी ने बताया कि बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का मकसद फोटो और फैशन क्षेत्र में बिहार का नाम स्थापित करना और बिहार के प्रतिभावान युवाओं को क्षेत्र में करियर के अवसर प्रदान करना है। एक्सपो के दौरान फोटो एडिटिंग कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें नवीन वर्ष और राजेंद्र प्रसाद जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर प्रतिभागियों को छायांकन के गुर सिखाएंगे।
तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें राज्य भर से चयन किए गए 300 तस्वीरों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए पिछले एक महीने से फोटो वाक कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट तस्वीरों का चयन किया गया है।