पटना : मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने के लिए अब मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मतदाता अब घर में बैठकर ही सत्यापन कर सकते हैं । मतदाता अब वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर मोबाइल से ही इसकी जानकारी ले सकते हैं ।
मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 100 फीसदी त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन इपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। nvsp.in पर लॉगइन करके अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता व फोटो सत्यापित कर सकते हैं। मोबाइल एप से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सत्यापन कर सकते हैं। सत्यापन के बाद चुनाव आयोग के तरफ से पीडीएफ फार्मेट में एक प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके अलावा बीएलओ के माध्यम से भी अपना वोटर कार्ड बनवाया जा सकता है। आगामी 15 अक्टूबर 2019 तक बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेगी। जितना भी त्रुटी होगा सबकुछ में सुधार किया जाएगा और आपको इसके लिए फॉर्म भी मिलेगा ।