आरोपों से घिरे आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने की खुदकुशी

0

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और टीडीपी के वरिष्ठ नेता कोडेला शिवा प्रसाद ने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर सुसाइड अटेम्प्ट किया जिसके बाद श्री कोडेला को अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

फर्नीचर चोरी समेत लगे थे कई गंभीर आरोप

श्री शिवा पर विधानसभा के फर्नीचर की चोरी सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसे उन्‍होंने सिरे से खारिज कर दिया था। बताया जाता है कि जब से शिवा 2019 के चुनाव हारे, उन्‍हें सत्तारूढ़ वाईसीपी सरकार ने राजनीतिक रूप से निशाना बना रखा था। समझा जाता है कि वाईएसआर कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार के कई आरोप कोडेला शिवा पर लगाए थे और इसी के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

swatva

तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव ने जताया शोक

इसबीच तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कोडेला शिवा की मौत पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। कोडेला 72 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी शशिका, पुत्री विजया लक्ष्मी, पुत्र शिवरामकृष्ण और सत्यनारायण हैं। टीडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने कोडेला की आत्महत्या की जांच की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here