कचहरी सचिवों की बैठक में राशि की भुगतान में देरी पर हुई चर्चा
वैशाली : हाजीपुर के अक्षय वट राय स्टेडियम स्थित कला मंच पर बिहार ग्राम कचहरी सचिव संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला संघ के कचहरी सचिवों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लंबित मानदेय का भुगतान प्रशासन द्वारा नहीं किए जाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान दिसंबर 2016 से मार्च 2017 तक सभी प्रखंड में तथा वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान तीन प्रखंड में मानदेय राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। इस संबंध में गत वर्ष पंचायती राज विभाग बिहार पटना के द्वारा प्राप्त राशि आवंटित होने के बावजूद भी बीडीओ एवं प्रखंड नजीर से संपर्क करने पर कहा गया कि कार्यालय में अभी तक आवंटन प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन, जिला पंचायती राज कार्यालय का कहना है कि राशि का आवंटन सभी प्रखंडों में भेज दी जाएगी। अभी तक कचहरी सचिवों को मानदेय राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। संचालन अभिषेक कुमार ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित राज्य कमेटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदेश संयोजक मंजय कुमार गुप्ता का स्वागत किया गया। बैठक में सैराज हसन, अमन कुमार, रंजीत कुमार राय, सुरेंद्र रजक, शंभू कुमार, रेनू भारती, कुमारी सुनीता, कुमारी आरती, बबीता कुमारी, रुबी कुमारी, सविता कुमारी, चंदा कुमारी के अलावा अन्य ग्राम कचहरी सचिव उपस्थित रहे।
घर का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत, चार घायल
वैशाली : महुआ जिलान्तर्गत सदापुर महुआ गाँव में एक घर का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकिं इस घटना में अन्य चार बच्चे घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार सदापुर महुआ निवासी नन्हकू महतो के घर का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत छज्जा से दबकर हो गई। जबकि तीन अन्य बच्ची घायल हो गयी, महुआ पुलिस ने शव को हाजीपुर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है। जबकिं घायलो का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।
अपोलो डेंटल हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क कैंप
वैशाली : हाजीपुर शहर के ऐतिहासिक बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर परिसर में रविवार को अपोलो डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित रोगियों का इलाज डॉ एसके विद्यार्थी, डॉक्टर संतोष राय एवं डॉक्टर एसके सज्जन ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त न्यायाधीश गंगा प्रसाद दीप प्रज्वलित पर किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गंगा प्रसाद ने कहा कि तंबाकू के सेवन से कई प्रकार की हानिकारक बीमारियां उत्पन्न होती है। तंबाकू सेवन से मुंह का कैंसर होने की प्रबल संभावना रहती है, जो एक जानलेवा बीमारी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि तंबाकू से बनने वाली सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला आदि का नशा अति शीघ्र छोड़ दे, तो परिवार में अमन चैन के साथ-साथ खुशहाली का माहौल देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दंत चिकित्सक डॉ एसके विद्यार्थी ने बताया कि आप प्रतिदिन कम से कम दो बार सुबह एवं रात्रि पहर दांत की सफाई जरूर करें। क्योंकि जब तक बात साफ नहीं होगा तब तक मनुष्य स्वास्थ्य नहीं रह सकता है। उन्होंने लोगों से तंबाकू का नशा मुक्ति के उपाय लोगों को बताएं तथा तंबाकू छोड़ने की सलाह दीया शिविर में लगभग 200 लोगों का डेंटल चेकअप किया गया। कार्यक्रम में अनिल चंद्र कुशवाहा, संतोष कुमार सिंह, जय नाथ राम, सुबोध पासवान, अजय ठाकुर, आमोद चौरसिया, राजीव कुमार आदि लोगों ने सफल बनाने में में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दिलीप कुमार सिंह