Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

15 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

शराब सेवन के आरोप पर कर्मी पर हुई विभागीय कार्यवाही

मधुबनी : शराब सेवन के आरोपी कार्यालय परिचारी संजीत कुमार झा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश डीएम एसके अशोक ने दिया है। विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए अपर समाहर्ता को संचालन पदाधिकारी तथा स्थापना उप समाहर्ता को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

डीएम ने संचालन पदाधिकारी को आदेश दिया है, कि 90 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही का विधिवत संचालन कर अभिलेखबद्ध जांच प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

मालूम हो कि समाहरणालय स्थित जिला आपूर्ति शाखा में पदस्थापन के दौरान कार्यालय परिचारी संजीत कुमार झा को नौ अगस्त 2018 को आठ बजे रात में समाहरणालय परिसर में शराब के नशे में हंगामा करते हुए पुलिस ने पकड़ा था। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने पर शराब सेवन की पुष्टि होने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। बाद में वह जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पुन: ड्यूटी ज्वाइन की।

फिलहाल वह रहिका प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित है। वह रहिका थाना क्षेत्र के जिवारपुर गांव का रहने वाला है। शराब के नशे में पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उसके प्रपत्र-क में आरोप गठित किया था।

यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि शराब के नशे में समाहरणालय के ही नजारत शाखा के कार्यालय परिचारी रविशंकर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में रविशंकर भी जमानत पर जेल से बाहर आया। उसपर पहले ही विभागीय कार्यवाही संचालित करने का आदेश दिया जा चुका है। रविशंकर अरेड़ थाना क्षेत्र के अरेड़ दक्षिण टोला का रहने वाला है।

मधुबनी सदर अस्पताल की स्थिति दयनीय

मधुबनी : सदर अस्पताल मधुबनी को इन दिनों खुद इलाज की दरकार है। सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव एवं गंदगी के कारण यहा इलाज कराने आने वाले मरिजों के परिजन भी बीमार पड़ जाते है। ओपीडी,सिविल सर्जन कार्यालय,आईसीयु सहित अन्य वार्डो में जाने के लिए गंदगी एवं जल-जमाव होकर गुजरना पड़ता है। इस संबंध में मरीज के परिजन इजरा गांव निवासी मो तौकीर ने बताया कि जल-जमाव रहने के कारण काफी परेशानी होती है। वहीं पानी सप्लाई वाले पाईप भी भटे हुए हैं।

इस संबंध में अस्पताल के डीएस डा अजय प्रसाद ने बताया की जल-जमाव के निकासी का प्रयास किया जा रहा है। आगे कुछ भी बताने से परहेज किया। जो भी हो परंतु जल-जमाव एवं गंदगी से अस्पताल में आने वाले मरीज एवं उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एमएसयू की नरार इकाई का हुआ गठन

मधुबनी : एमएसयू की नरार इकाई का आज रविवार को गठन की गई, जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में गठन की प्रक्रिया संपन्न हुई। कलुआही प्रखंड अंतर्गत नरार पंचायत के मिथिला स्टूडेंट यूनियन के टीम का हुआ गठन।

अध्यक्ष अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष -अमित कुमार यादव, प्रधान सचिव -संतोष कुमार, सचिव-आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष-गणेश गुप्ता, संगठन मंत्री-पंकज कुमार राय, मिडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी-अशोक यादव, कार्यकारणी सदस्य -रोहीत सिंह, सुमित झा, रणवीर कुमार, पंकज मिश्रा, आशुतोष साह, अभिनाश कुमार यादव। इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित को उपस्तिथ सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपरोक्त सभी जानकारी शशि कुमार सिंह उर्फ राजा ने दी है।

डीजीपी से की कैट टीम व पदाधिकारियों ने की मुलाकात

मधुबनी : कैट टीम जयनगर के पदाधिकारी एवं कैट के प्रदेश अध्यक्ष ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मुलाकात की।

मिथिला परंपरा अनुसार पाग एवं दोपट्टा संग प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जयनगर कैट की टीम ने। कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय। उन्होंने अपनी व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इसलिए अशोक कुमार वर्मा(कैट पदाधिकारी), पटना एवं जयनगर कैट के पदाधिकारियों ने पटना स्थित उनके कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की।

जल-जीवन-हरियाली अभियान पर फीडबैक के लिए नोडल पदाधिकारी नामित

मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली अभियान की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को प्रचारित करने एवं जनता से फीडबैक प्राप्त करने के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए है।

प्रधान सचिव(लघु जल संसाधन विभाग, बिहार), पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी को जल-जीवन-हरियाली अभियान की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को प्रचारित प्रसारित करने एवं जनता से फीडबैक प्राप्त करने के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

इस संबंध में बताया गया है कि फेसबुक/ट्विटर एकाउंटर पर माननीय मुख्मंत्री, बिहार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत की गई है। जल-जीवन-हरियाली अभियान की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को प्रचारित करने एवं जनता से फीडबैक प्राप्त करने के लिए फेसबुक/ट्विटर एकाउंट खोला गया है। इस एकाउंट पर व्यापक पैमाने पर जनता ने जुड़ना शुरू कर दिया है, और जल संरक्षण संबंधी शिकायतें एवं जल संचयन संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही है। प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई जिला स्तर से भी की जानी है।

उक्त कार्यो के निष्पादन हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। इन्हें फेसबुक एवं ट्विटर एकाउंट से जुड़ते हुए जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित करने और जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिन शिकायतों पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के स्तर से कार्रवाई होनी है, उससे अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

डीएम ने फरियादियों के आवेदन पर दिए कार्रवाई के निर्देश

मधुबनी : शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में  विभिन्न परिवादियों के समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्धारित समय-सीमा के अंदर विभागीय निदेश के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस क्रम में सबसे अधिक आईसीडीएस विभाग के सेविका/सहायिका चयन में अनियमितता बरते जाने से संबंधित परिवादी उपस्थित हुए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), मधुबनी को सभी प्राप्त हो रहे आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही मामलों के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन से जिला पदाधिकारी को भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी को परिवादियों के परिवाद पर कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना आवेदक को भी दें तथा मामले के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन को सूचना पट्ट पर भी प्रकाशित कराने का निर्देश दिया।

वही दूसरे मामले में मत्स्यजीवी संघ के सदस्यों द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी, मधुबनी को दिया गया।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी को मत्स्यजीवी संघ के जिला मंत्री के साथ बैठक करते हुए आगामी शुक्रवार तक उपरोक्त मामले का निष्पादन करने का निदेश दिया।

इस दौरान बुद्धप्रकाश (डीसीएलआर, सदर मधुबनी), रेणु कुमारी(प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी) तथा कई प्रशिक्षु वरीय उप-समाहत्र्ता समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

माकपा बिहार राज्य किसान कोशिश की बैठक हुई समपन्न

मधुबनी : रहिका खादी ग्रामोद्योग में बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कोंशिल के द्वारा जिला स्तरीय जीबी बैठक का सोनधारी यादव के अध्यक्षता में राज्यध्यक्ष का० ललन चौधरी, का० भोगेन्द्र यादव के दिशानिर्देश में शुरू हुई।इस बैठक में जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने प्रस्ताव दिया  कि इस जिला मे बंद परे लोहट एवं सकरी चीनी मील को चालू करने, रैयाम मे नया चीनी मील लगाने के लिए 15 नम्बर, 2019 से जिला समाहरणालय पर अनिशचित कालीन धरना दिया जाएगा। अभी से उसकी तैयारी के लिए पुर्वांचल का जी.बी. बैठक दिनांक 28 सितंबर, 2019 को फुलपरास मे होगा एवं दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय मधुबनी मे होगा। इसमे केन्द्रीय नेता भाग लेगे इस प्रस्ताव को सर्वसहमति पास किया गया। इस बैठक मे जिलाध्यक्ष का० रामलषण यादव, जिला कोषाध्यक्ष का० प्रेम कान्त दास, का०सुनिल मित्र, का०पवन भारती, का० गंगाधर शास्त्री, का० सुमित्रा देवी, का० पुरनी देवी के आलावा सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता भाग लिया।

बच्चा चोर की संका में लोगो ने की विक्षिप्त की पीटाई

मधुबनी : जिले के बिस्फी में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर लोगो ने जम कर पिटाई कर दी,  इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच व्यक्ति की जान बचाई।

बिस्फी थाना क्षेत्र के भैरवा गांव में बच्चा चोर समझ कर एक पागल को लोगो ने जम कर पिटाई कर दी। मौके पर बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार, थाना के एएसआई, एसआई एवं पतौना ओपी अध्यक्ष बिजय पासवान भी अपने दल-बल के साथ सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये।

इस अफवाह से हजारों की संख्या में मच रही। काफी अफरा-तफरी को प्रशासन ने पूरी तरह से शांत करवा कर लोगो द्वारा समझा जा रहा बच्चा चोर पागल को अपने कब्जे में कर जान बचा लिया।

छानबीन के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति असौथु निवासी मो० समसुल बताया गया वहीं प्रशासन द्वारा पागल व्यक्ति के परिजनों को अविलंब सूचना दिया गया।

पीसीसी सड़क का विधान पार्षद ने किया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के रहिका प्रखंड में सप्ता पंचायत में जीवछ नहर के पूर्वी बांध पर पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ के द्वारा उद्घाटन किया गया। यह सड़क विधान पार्षद के निजी कोष से बनाया गया है। आपको बताते चलें के यह कार्य सूड़ी युवा शक्ति के देखरेख में मुक्तिधाम का कार्य करवाया जा रहा है। इसमे पूरे मधुबनी के समाज के लोगों के सहयोग से लिया जा रहा है। इस मौके पर मधुबनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा पीएम का जन्म दिन

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा पूरे देश मे मनाया जा रहा है। इसके तहत आज रविवार को मधुबनी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम किया गया।  जिसमें भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने आज रक्तदान किया।

युवा मोर्चा के अध्यक्ष, मधुबनी नगर संयोजक सुबोध कुमार, श्यामहारि चौधरी, सुधीर कुमार सिंह, प्रवीण कुमार झा, रौशन कुमार साह सहित अनेको कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे है। मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ सभी रक्तदान करने वाले लोगो का हौसला बढाया। वहीं, अजय प्रसाद ने रक्तदान करने के फायदे बताये।

बिजली की पोल पर लगी आग

मधुबनी : जयनगर में रविवार को मेन रोड में एक बिजली की पोल पर अचानक आग लग गई। मौके पर अग्निशम विभाग की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सका।

बिजली की पुरानी तारों को नए तारों से बदलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ज्ञात हो कि अक्सर ऐसे हादसे जयनगर के बिजली की पोलों पर लगे तारों में होते रहे हैं, इसी को ध्यान में रख कर नए तार बदले जा रहे हैं। पर आज दिन में ही पोल पर हुए इस हादसे को समय रहते काबू में किया गया, इसमे किसी की भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : जयनगर के वकालतखाना में अनुमण्डल अधिवक्ता संघ द्वारा हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो० शिवकुमार झा व समाजसेवी बिमल मस्करा को पाग एवं दुपट्टा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे सहज और सरल है।

आधुनिक समय में लोग पश्चिमी सभ्यता संस्कृति को अपना रहे है, जिससे अंग्रेजी भाषा को तरजीह दी जा रही है, लेकिन सहित्यकारों एवं अन्य बुद्धिजीवियों के द्वारा हिंदी भाषा का संवर्द्धन एवं रक्षण किया जा रहा है। हम सभी को मिल कर मातृभाषा हिन्दी को अपने आनेवाली पीढ़ियों को भी इसके प्रति भावनात्मक लगाव रहे, यह प्रयास करते रहना चाहिए।

मिथिला क्षेत्र के वासियों को हिन्दी के साथ-साथ मैथिली भाषा का भी संवर्द्धन करना चाहिए। हिन्दी का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है। हिंदी हिंदुस्तान की राष्ट्रभाषा ही नहीं बल्कि हिंदुस्तानियों की पहचान भी है।

इस अवसर पर जयनगर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के महासचिव चंदेश्वर प्रसाद, श्याम किशोर सिंह, प्रोफेसर शिव कुमार झा, बिमल मस्करा, राणा प्रताप सिंह, पवित्र नारायण झा, बिरेन्द्र झा, सूर्यनारायण पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की पहल को सराह रहे लोग

मधुबनी : जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है, जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवको ने मिलकर एक मॉर्निंग वॉक ग्रुप बनाया है। फिर इन युवाओं ने कुछ अच्छा करने की ठानी। ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। इन युवाओं ने ग्यारवाँ सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में जयनगर के बेल्ही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-3 बलुआटोल गॉव के कोशी कॉलोनी के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान बारहवे सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया गया।

पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है, और इस कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।

इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, जिस प्रकार लोग अपने बच्चों से प्यार करते हैं ठीक उसी प्रकार पौधे से भी प्यार करना सीखें ताकि क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बना रहे।

इस अवसर पर पप्पू कुमार पूर्वे, दीपक सिंह, पप्पू कुमार राय, प्रशांत कुमार, प्रेम शंकर पूर्वे, आलोक कुमार पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रसोइयो ने की बैठक

मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत टाउन क्लब मैदान में मध्यान भोजन रसोइया कल्याण समिति की की बैठक आज जिलाध्यक्ष जुली देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिसमे मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखण्डों से सभी रसोइया एवं पदाधिकारी की मौजूदगी रही। बैठक में रसोइयो की मांगो को सरकार तक पहुँचाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन

मधुबनी : जिले के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कर निपटायें गये आपराधिक सहित अन्य मामले।

मधुबनी के बेनीपट्टी, झंझारपुर और मधुबनी मुख्यालय स्थित न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बेंच लगाकर आपराधिक सहित अन्य मामलों की सुनवाई कर आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मामले का निष्पादन किया गया। इस दौरान बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन एसीजेएम प्रीतम कुमार रत्न, एसडीजेएम सह विधिक सेवा समिति के सचिव सुनील कुमार त्रिपाठी, मुंशीफ सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित कुमार तिवारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पुष्पम किशोर व एसडीएम मुकेश रंजन सहित अन्य ने संयुक्त रुप दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी न्यायाधीशों ने बारी बारी से संबोधित कर कहा कि 1995 में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का गठन किया गया था, जिसका उद्देश्य सुलहनिय वादों का निपटारा कर लोगों को सरल, सुलभ, सस्ता व त्वरित न्याय दिलाना था।

हिंदी दिवस पर समारोह का आयोजन

मधुबनी : डीआरडीए सभागार में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन, दो साहित्यकारों को पाग-दोपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

शीर्षत कपिल अशोक (जिला पदाधिकारी, मधुबनी) की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय डीआरडीए. सभागार, मधुबनी में हिंदी विकास परिषद एवं जिला राजभाषा कोषांग, मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम का मंच राजेश रंजन पांडेय(अध्यक्ष, हिन्दी विकास परिषद, मधुबनी) तथा उदय जायसवाल(भारत विकास परिषद) के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे सहज और सरल है। यह भारत जैसे विशालतम राष्ट्र को एक कोने से दूसरे कोने को जोड़ने और एकजुट रखने का सबसे बेहतर माध्यम है। हिन्दी भाषा सभी भाषाओं सर्व समावेशी भाषा है। इससे अन्य सभी भाषाएं जुड़ी हुई है। आधुनिक समय में लोग पश्चिमी सभ्यता संस्कृति को अपना रहे है, जिससे अंग्रेजी भाषा को तरजीह दी जा रही है। लेकिन सहित्यकारों एवं अन्य बुद्धिजीवियों के द्वारा हिंदी भाषा का संवर्द्धन एवं रक्षण किया जा रहा है। हम सभी को मिल कर मातृभाषा हिन्दी को अपने आनेवाली पीढ़ियों को भी इसके प्रति भावनात्मक लगाव रहे, यह प्रयास करते रहना चाहिए। मिथिला क्षेत्र के वासियों को हिन्दी के साथ-साथ मैथिली भाषा का भी संवर्द्धन करना चाहिए।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा पंडित विपिन पांडेय हिन्दी सेवा सम्मान से पंकज लोचन सहाय एवं सदरे आलम गौहर को पाग-दोपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा श्री उदय जायसवाल द्वारा रचित पुस्तक शब्दों के आईने में एवं पलकों की छांव सीडी का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न साहित्यकारों द्वारा काव्य पाठ भी किया गया। शिक्षक अभिषेक कुमार के द्वारा हिंदी भाषा की महत्ता को बताते हुए कविता पाठ किया गया।

इस अवसर पर अजय कुमार सिंह(उप-विकास आयुक्त, मधुबनी), सुशील कुमार(जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी), मो० रजिक(स्थापना उप-समाहत्र्ता, मधुबनी), प्रो० जे०पी० सिंह, प्रो० नरेन्द्र नारायण सिंह, ज्योति रमण झा, एस०एन० लाल, मानेश्वर मनुज, धर्मेन्द्र कुमार, भोलानंद झा, रामेश्वर निशांत, अरविंद प्रसाद, रानी झा, पंकज सत्यम समेत दर्जनों सहित्यकार एवं बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे।

भूमि विवाद में महिला की हत्या

मधुबनी : पुश्तैनी ज़मीन को लेकर पति एवं बेटो ने मिलकर महिला की करवा दी हत्या, पुलिस ने मामले का आज उद्भेदन कर दिया है।

एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुये बताया कि मधुबनी जिला के लौकही थाना अंतर्गत 11 सितंबर,19 को रात्रि मे अज्ञात अपराधियों के द्वारा सुगीया देवी की हत्या कर दी गईं थी।

इस मामले में गिरफ्तार कृष्णदेव मेहता ने पुलिस को बताया आवासीय घर को लेकर विवाद चल रहा था।  महिला के पति लक्ष्मी मेहता ने तीन महीना पहले ही जमीन का रजिस्ट्री महिला के नाम कर दिया था। रजिस्ट्री के बाद सुगीया देवी ने अपने सौतेला लड़को को घर खाली करने के लिए बोली।

सौतेला बेटा कृष्णदेव मेहता एवं रमेश मेहता घर खाली करने से इंकार कर रहे थे। इसी क्रम मे दो महीना पहले सौतेला दूसरा बेटा संजय मेहता की तबीयत खराब हो गई, जिस पर ओझा ने बताया कि घर मे ही सौतेली माँ डायन है, जब तक ये रहेगी तब-तक सभी बेटा इसी तरह बीमार पड़ते रहेंगे।

उसके बाद रमेश मेहता ने अपराधी रवींद्र मेहता को ₹40,000 चालीस हजार रुपए देकर हत्या करने की बात तय की। रुपैया लेने के पश्चात अपराधी रवींद्र मेहता ने सुगीया देवी की गोली मारकर हत्या कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सुगीया देवी के पति लक्ष्मी मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

लक्ष्यों से पीछे कैसे ओडीएफ होगा मधुबनी

मधुबनी : आगामी 02 अक्टूबर को मधुबनी ओडीएफ घोषित होने वाला है। परंतु जयनगर में नगर पंचायत क्षेत्र में मेंटेनेंस के कारण चलंत शौचालय का हाल बेहाल है। कहने को तो नगर पंचायत क्षेत्र शौचालय मुक्त हो चुका है, पर धरातल पर ऐसा नहीं है। आज भी लोग रेलवे ट्रेक के किनारे तथा कमला बांध के पुरब खुले में शौच करते दिखते है। नपं क्षेत्र के चौदह वार्डो में 2 अक्टुबर 14 से अबतक कुल 1785 शौचालय बनवाये का लक्ष्य रखा गया, जिसमें करीब तीन चार दर्जन लाभार्थियों का जियोटेग के बावजूद भुगतान नही हो पाना लोगो को खल रहा है।

10 सीट वाली सामुदायिक शौचालय वार्ड न-12 हरिजन विद्यालय के निकट तथा रजिस्ट्री ऑफिस के निकट समेत गंदी बस्ती में बनायी गयी।

इसके अलावे दो पे एण्ड यूज शौचालय नगर पंचायत द्वारा संचालित है तथा पांच चंलत शौचालय  है। जो उपयोगी जगह नहीं रहने तथा मेंटेनेंस के अभाव में बेकार पड़े हुये है। वार्ड न-10 आनंद पुर मोहल्ले के कुछ लोगों के अनुसार उनके मोहल्ले में शौचालय का लाभ नही मिला है। आनंद पुर मोहल्ले में पुर्व बने शौचालय पर ताला लटका रहता है।

नप क्षेत्र के करीब सौ से अधिक परिवारो का शौचालय अधुरा है, जिसपर नप प्रशासन के द्वारा नोटिस भी दिया गया है। चुंकि नप क्षेत्र में दो किस्तों में शौचालय बनाने की योजना रही है।

इस तरह दर्जनो परिवारों को दुसरे किस्त का भी भुगतान लंबित रहना एक कारण बनी हुयी है। नप के ईओ अमित कुमार ने बताया तीन चार दर्जन परिवारों का भुगतान बांकि है, जिसे शीध्र भुगतान कर दिया जाऐगा। नये आवेदन पर भी विचार किया जा रहा है।

142 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौत गांव से पुलिस ने 142 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी पुष्कर कुमार ने बेनीपट्टी थाना में प्रेस वार्ता कर बताया  कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लदौत गांव के माणिक मुखिया अपने घर में शराब रखकर बिक्री करता है। जिसके आधार पर गुरुवार की रात थाना के एसआई सुभाष मिश्र व एएसआई रामप्रवेश प्रसाद दल बल के साथ लदौत लक्ष्मी मंदिर के पास स्थित मणक मुखिया के घर में छापेमारी की।

छापेमारी में 142 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया तथा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि तस्कर के खिलाफ मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है। प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष एमके सिंह, एसआई एसके मिश्रा व एएसआई आरपी यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे।

सुमित राउत