Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

15 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

कंप्यूटर सीख सशक्त बन रही गांव की बेटियां

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के सुदूर गांवों में भी डिजिटल इंडिया का सपना साकार होता दिख रहा है। अब यहां की बेटियां चूल्हा तक ही सीमित नहीं है। बेटियों की भी उंगलियां कंप्यूटर के की बोर्ड पर नाचती है।

रजौली प्रखंड के सुदूर गांवों की बेटियां आज कंप्यूटर क्रांति की नई बयार बहाने को आतुर है। कल तक यहां के गांवों की अधिकांश बेटियों की शिक्षा मैट्रिक तक ही हो पाती थी। शहर में जाकर पढ़ाई करना उसके लिए सपना था।

बदलते दौर में कंप्यूटर शिक्षा के लिए 8 किमी की दूरी तय कर साइकिल से रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र पहुंच रही है। वह ना सिर्फ डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में लगी है, बल्कि इसका हिस्सा बन स्मार्ट भी बन रही है।

सुखद बात यह है कि माता-पिता भी अपनी बेटियों के अरमानों को पंख देने के लिए सजग हैं। इलाके के फुलवरिया, चितरकोली, हरदिया, धमनी, छपरा, अमावा, दीबोर आदि गांव की दर्जन से अधिक बेटियां आज कंप्यूटर की जानकार है।

कौशल विकास केंद्र आने वाली सुप्रिया कुमारी, निकिता कुमारी, सपना कुमारी, रानी कुमारी समेत अन्य लड़कियां बताती है कौशल विकास केंद्र खुलने से उनके सपने साकार हुए हैं। अब तो अधिकांश लड़कियां कंप्यूटर से संबंधित सारा काम खुद कर लेती है। समाजसेवी कविंद्र कुमार कहते हैं कि आज गांव की बेटियां भी स्मार्ट बन गई है। ऑनलाइन सेवाओं ने इन बेटियों की जिज्ञासा को ना केवल बढ़ाया है बल्कि अभिभावकों की सोच को भी बदला है। डिजिटल इंडिया की सकारात्मक सोचने गांव की लड़कियों को काफी प्रभावित किया है।

कौशल विकास के संबंध में अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गांव जाकर लड़कियों के अभिभावक को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाता है। अभिभावक समझ रहे हैं कि कंप्यूटर के युग में कंप्यूटर शिक्षा जरूरी है और अपनी बेटियों को इसे सीखने के लिए भेज रहे हैं।

कौशल विकास केंद्र के शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर सीखने वाले छात्राओं और छात्र को पहले कंप्यूटर के बेसिक जानकारी दी जाती है उसके बाद केवाईसी के बारे में जानकारी दी जाती है इन लोगों को इतना जानकारी दे दी जाती है कि कहीं भी कंप्यूटर से संबंधित कोई भी काम करना आसान हो जाता है।

पोलियो अभियान की सफलता के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

नवादा : 15 सितंबर से शुरू हो रही 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सत्येन्द्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई रैली को नगर थाना अन्तर्गत बुंदेलखंड सहायक थाना के पास से जिला प्रतिरक्षण

रैली खासकर मुस्लिम इलाका अंसार नगर बड़ी दरगाह, मोगला खार तथा नीम टोला सहित विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण कर लोगों को पोलियों की दवा पिलाने के लिए जागरूक किया।

उद्घाटन पश्चात जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि पोलियो अभियान की सफलता को लेकर कई कर्मियों को लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि सितम्बर माह के अभियान में 4 लाख 50 हजार बच्चों को दवा पिलाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इसके लिए 4 लाख 6 हजार 929 घरों को चिन्हित किया गया है। जिसमें डोर टू डोर 995, स्टांजिट टीम 120, मोबाईल टीम 25, वन मैन टीम 13 तथा 341 सुपरवाईजर को लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि यात्रा में निकले शून्य से 5 वर्ष आयु के बच्चों को दवा पिलाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव के अलावा शहर के प्रमुख चैक चौराहों पर कर्मियों को दवा पिलाने के लिए लगाया गया है।

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता व मिस्त्री पर परिवाद दायर

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के विद्युत कनीय अभियंता निसार अहमद व बिजली मिस्त्री के विरुद्ध न्यायलय में परिवाद दायर किया गया है।

धमौल ओपी बाजार के कांता देवी ने कनीय अभियंता व बिजली मिस्त्री पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्रथम अपर व जिला सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायधीश के यहां परिवाद दायर की है।

न्यायधीश के समक्ष प्रस्तुत किए गए आरोप में उन्होंने लिखा कि वे घर के पास ही आटा-चक्की मिल चलाती हूँ। 1 अगस्त को मेरा बिजली मीटर जल गया जिसकी जानकारी विभाग को देकर मीटर बदलने की प्रार्थना की। 3 सितंबर को कनीय अभियंता व बिजली मिस्त्री आकर मीटर चालू करने के एवज में 10 हजार की मांग की। नहीं देने पर तार व बिजली उपकरण को नोचने लगे।

आरोप है कि जब उन्होंने पति के आने के बाद तार खोलने की बात कही तो कनीय अभियंता ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली दी। साथ ही मिस्त्री के साथ गलत नियत से मुझे पकड़ लिया। शोर करने पर लोग आए तो दोनों केस करने की धमकी देते हुए चले गए।  इधर, कनीय अभियंता निसार अहमद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

लोक अदालत में 1093 मामलों का हुआ निष्पादन

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित अदालत में कुल एक हजार तिरानवे मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। वहीं एक करोड़ 12 लाख 26 हजार 2 सौ 96 रूपये प्राप्त किये गये। सभी बैंकों ने 884ऋणियों के साथ समझौता किया। पंजाब नैशनल बैंक ने सबसे अधिक ऋणियों के साथ समझैता किया। वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वितीय स्थान पर रहा है। जानकारी देते हुए जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में लंबित 154 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। जबकि दक्षिणबिहार ग्रामीण बैंक ने 375 ऋणियों से समझौता किया। वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने 409 ऋणियों के साथ, भारतीय स्टेट बैंक ने 72 ऋणियों के साथ समझौता किया। बैंक ऑफ बड़ोदा ने 2, इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक, यूनियन बैंक ने 3, बैंक ऑफइंडिया ने 11, इलाहाबाद बैंक ने 6, सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक 1 तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 4 ऋणी के साथ समझौता किया। विद्युत विभाग ने केवल एक विपत्र सुधार किया। वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड ने 54 उपभोक्ताओं से समझौता करते हुए 1 लाख 78 हजार2 सौ 49 रूप्ये वसूले।विभिन्न अदालत में लम्बित मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 11 वादों, 139 अपराधिक मामलों, दो वैवाहकि वाद तथा श्रम अधिनियम के दो मामालों को निपटाया गया।

किसने किया कितना निपटारा

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल राम ने सर्वाधिक 54 अपराधिक मामलों का निपटारा किया। वहीं न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार ने 23, न्यायकर्ता कुमार अविनाष ने 19, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता ने 17 तथा न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी ने केवल 8 अपराधिक मुकदमों का निपटारा किया।

मुकदमों के निष्पादन में इनका रहा सहयोग

आयोजित अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार, अरविन्द कुमार सिहं, मृत्यूंजय सिहं, श्रीमति ख्याति सिहं, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारीअशोक कुमार गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय, अनिल कुमार राम, न्यायकर्ता कुमार अविनाश, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता, न्यायिक दंउाधिकारी दिवाकर कुमार तथा संगीता कुमारी ने अपने-अपने बेंचों पर मुकदमा का निष्पादन करवाया। वहीं अधिवक्ता रतन कुमार, विजय कुमार सिन्हा, चन्द्रशेखर सिहं, रामानुज शर्मा, श्रीमति सुनिता कुमारी, डा0 संजय कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, मिथलेश कुमार, सुरेन्द्र नाथ प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा तथा श्रीमति निशा गुप्ता ने भी अपने-अपने बेंचों पर पक्षकार को समझा कर समझौता कराया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकर के पीएलभी चन्द्रमौली शर्मा, प्रियव्रत शर्मा, आषुतोष कुमार, अनिल कुमार तथा इमरान ने भी अदालत की सफलता में काफी योगदान दिया।

सहायक सरकारी वकील को तत्काल प्रभाव से हटाया

नवादा :  जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा कन्हाई पण्डित नव नियुक्त सहायक सरकारी वकील, नवादा के विरूद्ध विधि विभाग को सूचित किया गया था कि श्री कन्हाई पण्डित पंजीयन संख्या-1188/2000 नव नियुक्त सहायक सरकारी वकील, नवादा द्वारा वाद से संबंधित प्रश्नगतवाद में अपने एवं विपक्षी के स्वार्थ के कारण जिला पदाधिकारी, नवादा के बिना अनुमोदन के ही तथ्य विवरणी माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया।

जिसके कारण हकीयतवाद में फैसला सरकार के विरूद्ध आया तथा विपक्षी के मेल में आकर सरकार के विरूद्ध श्री पंडित द्वारा कार्य किया जा रहा है।

इस संबंध में विधि विभाग द्वारा कंडिकावार श्री पंडित से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा श्री पंडित के विरूद्ध प्रतिवेदित आरोप एवं श्री पंडित नव नियुक्त सहायक सरकारी वकील, नवादा से प्राप्त स्पष्टीकरण पर सरकार के स्तर पर जांच की गयी।

जांचोपरान्त श्री पंडित नव नियुक्त सहायक सरकारी वकील का कार्य संतोषजनक नहीं रहने, अपने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही एवं मनमानी का आरोप प्रमाणित पाया गया।

इस संबंध में सरकार के द्वारा सम्यक विचारोपरान्त श्री कन्हाई पंडित पंजीयन संख्या-1188/2000 नव नियुक्त सहायक सरकारी वकील नवादा का कार्य संतोषजनक नहीं रहने, अपने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही एवं मनमानी का आरोप प्रमाणित होने के कारण श्री पंडित की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से रद्द करने का आदेश निर्गत किया है।

मौसी के घर आयी युवती की संदेहास्पद मौत

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरोसा गांव में मौसी के घर आयी युवती की संदेहास्पद मौत हो गयी। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये शव को सदर अस्पताल से लेकर चलते बने।

ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक नालन्दा जिला बिहारशरीफ के हमीरपुर गांव के श्रवण महतो की पुत्री निरू कुमारी अपने मौसी के घर आयी थी। खाना बनाने के क्रम में अचानक बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शव को लेकर बगैर पोस्टमार्टम कराये परिजन लेकर चलते बने। इस प्रकार मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका। युवती की संदेहास्पद मौत गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

‘सरकार भवन’ का कंप्यूटर, टेबल-कुर्सी उठा ले गए चोर

नवादा : आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने पंचायतों में ही ‘सरकार भवन’ बनाने का फैसला लिया था, ताकि स्थानीय लोगों को छोटी सी समस्या को लेकर भी दूर प्रखंड मुख्यालय न जाना पड़े। इसी योजना के तहत नरहट प्रखंड स्थित बभनौर पंचायत में 2016 में ही करोड़ों की लागत से ‘सरकार भवन’ का निर्माण कराया गया था। लेकिन फिलहाल ये इमारत किसी काम का नहीं रह गया है।

2016 में हुआ था उद्घाटन

भवन का उद्घाटन 2 अक्टूबर 2016 को मुखिया संजू देवी और तत्कालीन बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया था। इसके बाद से यहां सरकारी मुलाजिम बैठने भी लगे थे। एक साल तक लोगों के कामों का निष्पादन भी किया गया। लेकिन उसके बाद कार्यालय यहां से उठकर फिर से प्रखंड मुख्यालय चला गया. तब से यह भवन विरान पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां काम हो रहा था, तो हम लोगों को बहुत आसानी होती थी, लेकिन अब फिर से प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

देखरेख करने वाला कोई नहीं

करीब 2 करोड़ 38 लाख की लागत से बने इस इमारत का वर्तमान में आलम यह है कि भवन की खिड़की और दरवाजों में लगे शीशे भी टूट गए हैं। दीवारों से बिजली के बोर्ड उखाड़ लिए गए हैं और तारों को नोंच दिया गया है। वहीं, कार्यालय से कंप्यूटर और टेबल-कुर्सी भी चोरी हो गई है। शौचालय की हालत भी इस्तेमाल करने लायक नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। इन दिनों यह असमाजिक तत्वों का अड्डा बन कर रह गया है।

पंचायती राज पदाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीत कुमार बक्शी से उनका पक्ष पूछा तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जाएगी, फिर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

भूमि विवाद में घर में घुस महिला समेत 7 को किया जख्मी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल बीघा में देर रात भू- विवाद में महिला समेत 7 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जख्मी लखनदेव सिंह के पुत्र सतीश सिंह ने बताया कि देर रात छत पर पति पत्नी और परिवार के साथ सोए हुए थे। उसी दौरान घर में 5 लोग घुसकर तलवार और चाकू से परिवार वालों पर वार करना शुरू कर दिया। जब तक कुछ समझ पाते तब तक सभी लोग को आये हुए लोगों ने चाकू से मारकर अधमरा कर दिया था।

उन्होंने कहा कि घायल सतीश सिंह, पम्मी कुमारी, मीना कुमारी, पवन सिंह पर धारदार हथियारों से वार किया गया है। जिसके कारण उनके शरीर के हड्डी तक कट गया है।

डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सभी को पटना रेफर किया है। वही सतीश सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके घर में घुसकर मारने वाले व्यक्ति बद्री सिंह का पुत्र सेलेश सिंह, कुंदन सिंह, अमलेश सिंह सहित 4 से 5 लोगों ने मिलकर घर में घुसकर सभी को जान मारने की कोशिश किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मारने की धमकी दी थी।

मौके पर पहुंचे टाउन थाना के एसआई पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि सतीश सिंह सहित परिवार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

दूसरे पक्ष में बद्री सिंह, अमलेश सिंह और कुंदन सिंह को भी हल्की चोटें आई हैं। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे तो बद्री सिंह का परिवार घर में बंद था। इन्हें दरवाजा खुलवा कर घर से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों में विवादित जमीन पर टंकी बनाने को लेकर मारपीट हुई है। आवेदन मिलने के बाद दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

तालाब के वजूद को खोज रहे ग्रामीण

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड देवनगढ़ पंचायत की कोल्हुआ वर गांव में जमीनदोज नरचोवा तालाव देवनगढ़ महाराज द्वारा खुदाई की गई थी जो  बरसों से उपेक्षित है। आलम ये है कि ग्रामीण आज इसका नाम तक  भूल गए हैं।  बुजुर्गों ने बताया कि राजा देवनगढ महाराज द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व तालाब की खुदाई करायी गयी थी जिसको ग्रामीण नरचोवा तालाव के नाम से जानते है। फिलहाल तालाब की बदहाली देख कर ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीण बुजुर्गों व युवाओं का कहना है कि तलाब का अस्तित्व बचाने की जरूरत है। तालाब संरक्षित हुआ तो इसका पानी कृषि कार्यो में इस्तेमाल होते आ रहा था साथ ही मवेशियों को पानी पीने का साधन भी बना हुआ था।

भीषण गर्मी ने चापाकल सूखने की नौबत नहीं आती थी फ़िलहाल 10 वर्षो से इस तालाब में पानी नहीं रहने के कारण गांव में कुएं चापाकल के जलस्तर में गिरावट आ रही है।

कई वर्षों से नहीं हुई सफाई

पिछले कई बरसों से तालाब की साफ-सफाई भी नहीं की गई है। ग्रामीण रघुवीर प्रसाद यादव, शिवदानी यादव ,त्रिलोकी यादव, मनु सिंह आदि ने बताया की इस तालाब का सरकारी स्तर पर नरचोवा  तलाब की खुदाई का प्रयास नहीं किया गया है। ग्रामीण पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते रहे हैं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया ।जबकि यह तालाब करीब तीन एकड़ जमीन पर बनाया गया है। यदि इस तालाब की खुदाई कर दी जाए और पानी भराव का रास्ता नदी से कर दिया जाए तो गांव क्या पूरे पंचायत में पानी का जलस्तर बना रह सकता है। अपने जमाने में बड़की तालाब एक बड़ी ही रमणीक जगह पर अवस्थित है इसके कुछ ही दूरी पर बघेल नदी गुजरी है लेकिन नदी से नरचोवा तालाब में पानी जाने का रास्ता का अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे नदी का पानी नहीं पहुंच पाती है। जबकि इस जगह देवी देवताओं का मंदिर भी बना हुआ है और लोग पूर्व में इसी तलाव में स्नान कर पूजा पाठ किया करते थे ।लेकिन आज यह विरान एवं मरूस्थल के रूप से जाना जा रहा है।

जमींदार प्रथा का है तालाब

यहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि नरचोवा तलाव सैकड़ों वर्ष पुरानी है और जमीदारी प्रथा ने इसका निर्माण कराया गया था। तालाब से सिंचाई मवेशियों को पानी पिलाने ग्रामीणों को नहाने धोने का उपयोग  होते आ रहा था लेकिन आज इस तलाव का अस्तित्व खतरे में है। बघेल नदी से तालाब में पानी आने के स्रोत को ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिए  जाने से तालाब में पानी का रुकाव नहीं होने से जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में तालाब सूखने का असर इस बार ग्रामीणों को झेलना पड़ा। कुछ दिनों से हल्की बारिश हुई तो तालाब के कुछ हिस्से में पानी जमा हुआ है लेकिन गांव का अधिकांश चापाकल कुएं अब भी सूखा है। जिस कारण खासकर पशु पालकों की समस्या अब भी बनी हुई है। तालाब की बदहाली से सिंचाई साधन पर भी ग्रहण लगा हुआ है

क्या कहते ग्रामीण?

इस तालाब की साफ सफाई के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास नहीं किया गया है भीषण गर्मी में तालाब सूखा रहने से जलस्तर काफी नीचे चला गया है अधिकांश चापाकल सूखे पड़े हैं और यहां के जानवर एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जिससे हम पशु पालकों को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, देवंती देवी।

तालाब में पानी नहीं रहने से हम पशु पालकों को सबसे ज्यादा फजीहत का सामना करना पड़ रहा है हमारे यहां पशुओं की संख्या अधिक है हम लोग पशु रखकर रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन तालाब में पानी नहीं रहने से मवेशियों को पानी पिलाने में भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, आरती देवी।

कहते पदाधिकारी

नरचोवा तालाब की खुदाई एवं सौंर्दयी करन के लिये प्रयास किया जा रहा हैं। जल्द ही इस पर कार्य कराया जायेगा, संजय कुमार साव प्रोग्राम, कौआकोल, नवादा।

अज्ञात अपराधियों ने की किशोर की पीट-पीटकर हत्या

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केन्दुआ गांव में देर रात अज्ञात अपराधियों ने किशोर की पीट पीटकर हत्या कर दी। सुबह गोदाम के बाहर किशोर सकलदेव कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक कुछ दिनों पूर्व ही परीक्षा देने घर आया था। देर रात खाना खाने के बाद वह सोने गोदाम में चला गया। सुबह उसका शव गोदाम के बाहर देख पुलिस को इसकी सूचना उपलब्ध करायी गयी। हत्या किसने और क्यों की यह कह पाना संभव नहीं है।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि सूचना के आलोक में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

किशोरी को अगवा कर चार दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को अगवा कर चार दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में उसे घर के पास सङक पर उतार आरोपी फरार हो गया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि किशोरी अलीगंज जाने के लिए वारिसलीगंज बाजार के पकरीबरांवा मोङ के पास वाहन के इंतजार में खङी थी। इसी क्रम में एक बोलोरो रूकी तथा उसपर सवार चार लोगों ने जबरन उसे वाहन पर बैठा लिया। शोर मचाने पर उसके मुंह में कपङा ठूंस बंद कर दिया।

इस क्रम में उसे राजगीर के जंगल में ले जाकर चार दिनों तक लगातार बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। बाद में काफी रोने गिङगिङाने पर मुंह खोलने पर हत्या की धमकी दे घर के पास सङक पर उतार आरोपी फरार हो गया।

घटना की सूचना परिजनों को दी। तब जाकर थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में चिरैंया गांव के टिंकू मांझी,  बोलोरो चालक राजेश रविदास समेत पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

सीएस ने नवजात को पोलियो की दवा पिला शुरू की पांच दिवसीय अभियान

नवादा : जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सिविल सर्जन डा श्रीनाथ प्रसाद ने सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड मे नवजात को पोलियो का दो बूंद दवा पिलाकर किया। इसके पूर्व शनिवार की सुबह सत्येन्द्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय के छात्रों ने रैली निकालकर लोगो को जागरुक किया था।

मौके पर उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा अशोक कुमार ने कहा कि पोलियो अभियान की सफलता को लेकर कई कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह के अभियान में 4 लाख 50 हजार बच्चों को दवा पिलाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इसके लिए 4 लाख 6 हजार 929 घरों को चिन्हित किया गया है। जिसमें डोर टू डोर 995, स्टांजिट टीम 120, मोबाईल टीम 25, वन मैन टीम 13 तथा 341 सुपरवाईजर को लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि यात्रा में निकले शून्य से 5 वर्ष आयु के बच्चों को दवा पिलाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव के अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों  पर कर्मियों को दवा पिलाने के लिए लगाया गया है। मौके पर डीएस डा विमल प्रसाद सिंह, प्रधान लिपिक अशोक कुमार, मनोज कुमार मिश्रा सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे।