सिवान : सिवान के बसंतपुर में महावीरी मेले के जुलूस में शामिल एक हथनी वहां आग का करतब दिखाने के दौरान अचानक भड़क गई और उसने एक व्यक्ति को कुचल दिया। हथनी द्वारा कुचले जाने से सत्येंद्र मांझी की मौत हो गई। घटना कल शुक्रवार की देर शाम तब घटी जब हजारों लोग जुलूस के साथ जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में 5 हाथी और चार ऊंट शामिल थे। ढोल—ताशे भी बज रहे थे तथा कुछ कलाकार जगह—जगह जुलूस को रोककर करतब दिखा रहे थे।
सिवान के बसंतपुर की घटना
जानकारी के अनुसार भारी भीड़ के आलम में कुछ लोग हाथियों को केला खिलाने लगे। सत्येंद्र मांझी भी हथनी को केला खिला रहा था। तभी वहां करतब दिखाने वाले ने मुंह से आज निकालने का खेल दिखाया। उसके मुंह से निकली आग की लपटों को देखकर हथनी भड़क गई।
हथनी तेजी से आगे भागी और सत्येंद्र को उसने कुचल दिया। हथनी को भड़कते देख लोग इधर-उधर भागने लगे। अफरा-तफरी के बीच लोग सत्येंद्र को अस्पताल ले गए। स्थिति गंभीर देख उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।