पटना : बिहार महिला दारोगा अभ्यर्थियों ने शारीरिक मापदंड में बदलाव को लेकर गुरुवार को पटना के कारगिल चौक पर धरना – प्रदर्शन की । प्रदर्शन कर रही अभ्यर्थियों ने कहा कि महिला अभ्यर्थी जो एससी /एसटी वर्ग से आती हैं उनके हाइट में बदलाव कर 155 सेंटीमीटर रखा गया है। लेकिन, अन्य वर्ग से आने वाली अभ्यर्थियों के हाइट में बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार ऐसा कोई भेदभाव नहीं था , फिजिकल का जो मापदंड था सबके लिए बराबर था। लेकिन, इस बार ST/SC के लिए कम कर दिया गया और अन्य वर्ग के लिए उतना ही छोड़ दिया गया है | कोई भी ऐसा राज्य नहीं है जहां लड़कियों के लिए हाइट 160 सेंटीमीटर रखा गया हो बिहार ही एक प्रदेश है जहाँ लड़कियों के लिए पुलिस में 160 सेमी रखा गया है।
प्रदर्शन कर रही महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि पंजाब, हरियाणा की लड़कियां अन्य प्रदेश की तुलना में लम्बी होती है फिर भी उनके लिए दरोगा भर्ती में 157 /158 सेमी रहता है। बिहार का वातावरण सभी के लिए एक सामान है लेकिन सरकार ने सिर्फ अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से आनेवाली लड़कियों के हाइट में रियायत दी है। इसलिए , मुख्यमंत्री से हमलोगों की यही मांग है कि यह नियम सभी वर्ग के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू हो।
निशा भारती