Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

11 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

गृहकलह से तंग युवक ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मलिकपुर गांव में गृह कलह से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि गुड्डू सिंह अपनी पत्नी के व्यवहार से काफी दुखी चल रहा था। अंततः उसने आत्महत्या का रास्ता चुना। युवक ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। सुबह घर के कमरे से शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया।  सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

नल-जल की मांग को ले किया सड़क जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के धनपुरी गांव के लोगों ने नल-जल योजना की मांग को लेकर गोविंदपुर-बरेव पथ को सुबह से ही जाम कर दिया। जाम से यात्रियों जिला मुख्यालय व देवघर जाने आने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

गांव के लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। उन्हें सुबह शाम पानी के लिये भटकना पड़ा रहा है। पूर्व में भी प्रखंड कार्यालय को जाम किया था। तब एक सप्ताह में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया दिया गया था। लेकिन समस्या जस की तस रहने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा तथा पथ को जाम कर दिया। बाद में बीडीओ कुंज बिहारी प्रसाद के फिलहाल टैंकर से जलापूर्ति कराने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया।

नवादा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया । पीङित को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बावत थाने में दर्ज प्राथमिकी में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।
बताया जाता है कि महिला बधार से भैंस लाने गयी थी। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए बैठे रामजी मांझी, शारदा मांझी समेत पांच अन्य लोगों ने पकङ कर बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । बाद में लहू लुहान महिला को परिजनों ने ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।
इस बावत थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पीङित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है । सभी आरोपी घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा है ।