नवादा : नवादा जिले के लोगों की इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो ने जा रही है। अब नवादा में बहुत जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। उक्त बातें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य और परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने नवादा में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द प्रस्ताव दे तो नवादा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिल जाएगी।
रविवार की शाम नवादा परिसदन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की। हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से जिले के लिए एक मेडिकल कॉलेज की मांग की जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने यह घोषणा की।
बताते चलें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। घोषणा के बाद जिलावासियों में भारी खुशी देखी जा रही।