मंत्री के परिजन की गाडी नहीं जाँची, तो पुलिसकर्मी सस्पेंड , सांसद के बेटे का चालान कटा
पटना : पटना आयुक्त आनंद किशोर के निर्देश पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान में वीआईपी लोगों का भी चालान काटा जा रहा है। ताजा मामला रविवार का है। जहाँ केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे आज पटना प्रवास पर हैं। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मंत्री के साथ उनके बेटे, बहु व उनकी पत्नी एक स्कार्पियो में सवार थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनके गाडी को रोका .
दिलचस्प बात है कि वाहन चेकिंग होता देख मंत्री के बेटे ने एक अनुशासित नागरिक की तरह सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा कर दिया। लेकिन कोई पुलिसकर्मी उनसे वाहन के कागजात आदि की मांग नहीं की और इशारे से आगे बढ़ने को कह दिया। थोड़ी ही दूर पर पटना आयुक्त खड़े थे और वे इस पूरी घटना को देख रहे थे। बिना चेक किये वाहन को छोड़ देने के कारण आयुक्त ने इसे उक्त पुलिसकर्मी की लापरवाही मानते हुए उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दे दिया। स्वत्व समाचार से बातचीत में मंत्री के बेटे अर्जित शाश्वत ने बताया कि वे अपनी बेटी को लेकर चिकित्सक के पास जा रहे थे। उसी समय हाईकोर्ट मोड़ के पास यह घटना हुई।
वहीँ पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की गाड़ी का चालान कटा है। बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के बेटे की गाड़ी पर काला शीशा लगा हुआ था। जिसके बाद उसका चालान काटा गया है , कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सांसद के बेटे की गाड़ी को छोड़ा गया।