गया : शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को ज्ञान भारती, गया में IMCTF (Initiative for Moral and Cultural Training Foundation) के तहत आचार्य वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर IMCTF के राष्ट्रीय सह संयोजक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक लक्ष्मी नारायण भाला का सानिध्य छात्र—छात्राओं को प्राप्त हुआ। स्कूल के संस्थापक शिक्षाविद एवं पूर्व सांसद डॉ. अरूण कुमार ने इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए लक्ष्मी नारायण भाला के प्रयासों की भूरि—भूरि प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए लक्ष्मी नारायण भाला ने बच्चों में मोरल एवं कल्चरल संस्कार डालने पर जोर दिया।IMCTF के विषय पर प्रकाश डालते हुए संस्था की सदस्या कृतिका कश्यप ने विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर IMCTF की पटना चैप्टर की कार्यक्रम संयोजिका प्रज्ञा भारती ने कार्यक्रम का संयोजन किया। स्कूल के बच्चों ने IMCTF के थीम पर आधारित बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर IMCTF की ओर से कुमोद कुमार, रितुराज, सुमन्यु भारद्वाज एवं अमित कुमार उपस्थित थे।