करतारपुर पर इमरान के रवैये की पटना सिटी के सिखों ने की निंदा
नयी दिल्ली : कश्मीर पर अनर्गल प्रलाप करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सिखों के प्रति सद्भवना का प्रदर्शन करने का नाटक किया था। लेकिन, सद्भावना के नाम पर उनके नाटक की पोल खुलने लगी है। सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारे से करतारपुर एवं नानकाना साहब जाने के बदले में भारी वसूली का मामला सामने आने लगा हेै।
सूत्र बता रहे हैं कि पाकिस्तान की सरकार ने सिख श्रद्धालुओं से कड़ी सेवा शुल्क लेने का प्रस्ताव भारत सरकार के समक्ष रखा है। भारत सरकार पाकिस्तान के इस अनैतिक प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार नहीं है। बताया जाता है कि भारत और पाकिस्तान के अधिकारी बुधवार को मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अटारी में मिले थे। लेकिन पाकिस्तान की उटपटांग मांग के कारण यह समझौता फिलहाल लटक गया है।
पटना साहिब के कई सिख नेताओं ने पाकिस्तान के इस रवैये की भर्त्सना की है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी इस मामले को लेकर पाकिस्तान की निंदा की है। पाकिस्तान की ओर से पहले प्रचार किया गया था कि भारत के सिख श्रद्धालु बिना वीजा के करतारपुर व नानकाना साहब जा सकेंगे। पाकिस्तान ने विश्वभर में प्रचार किया था कि करतारपुर कारीडोर का काम अब लगभग पूरा हो गया है। पाकिस्तान भारत के सिख श्रद्धालाुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है।