दिल्ली /गुरुग्राम/पटना : मोटर वाहन संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद देशभर में यातायात नियमों का उल्लंघन को लेकर ज़बरदस्त चेकिंग जारी है। लेकिन, गुरुग्राम के एक स्कूटर सवार को नया मोटर वाहन अधिनियम बहुत महंगा पड़ गया। हुआ यूँ कि वह लड़का बिना हेलमेट पहने स्कूटर चला रहा था। जब पुलिस ने लड़के को हेलमेट को लेकर चालान काट रहा था। तभी, पुलिस वाले ने उससे स्कूटर के अन्य कागजात भी दिखने को कहा। लेकिन, लड़के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था ,ना ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस कुछ भी नहीं थे। जिसके कारण लड़के को रू 23000 फाइन देना पड़ गया। जानकारी के अनुसार लड़के के पास जो स्कूटी थी वह भी पुरानी लगभग 15000 की स्कूटी और 23000 फाइन मतलब कानून का पालन नहीं करने वाले शख्श का खटिया खड़ी कर दी नया मोटर वाहन अधिनियम ने।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity