भोला दास बने भीम आर्मी क़े पुनौल पंचायत अध्यक्ष
नवादा : जिले नरहट प्रखंड अन्तर्गत पुनौल पंचायत की बरबीघा गांव में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का बैठक मंगलवार क़ो किया गया। जिसमें पंचायत स्तर कमिटी का गठन किया गया।
गांव में खुला जनसभा में चुनाव किया गया जिसमें भोला कुमार दास को पुनौल पंचायत अध्यक्ष बनाया गया एवं कोषाध्यक्ष गौतम कुमार दास तथा सचिव सन्तोष राजवंशी , सलाहकार सुरेश राजवंशी , प्रभारी आलोक राजवंशी , संयोजक मुकेश मांझी , उपाध्यक्ष लालजीत मांझी को बनाया गया।
मौके पर उपस्थित नरहट प्रखण्ड के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि अगर समाज को आगे बढ़ना हैं तो शिक्षा बहुत जरूरी है। जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार दास ने बताया कि समाज में एकता बनाए रखना और शराब से दूर रहना होगा तब समाज आगे बढ़ेगा।
भीम आर्मी समाजिक संगठन है जो समाज क़े दबे कुचले लोगों क़े हित क़े लिए कार्य कर रही है। संगठन में शक्ति होता है कोई भी लड़ाई संगठित होकर लड़ा जाता है सफलता अवश्य मिलता है। इसीलिए बाबासाहेब भीम राव ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। उनके आदर्शो और विचारों क़ो जन- जन तक पहुंचाने का संकल्प क़े साथ संगठन आगे बढ़ रहा है।
मौके पर हिसुआ भीम आर्मी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजवंशी, दीनबन्धु मांझी, अशोक राजवंशी, सन्तोष राजवंशी, पप्पू रविदास, सुरेश राजवंशी, सन्नी कुमार, दीपक कुमार,जीतन मांझी, विकाश कुमार, रौशन कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
जात की नहीं जमात की राजनीती करता हूं : कौशल
नवादा : नवादा विधायक कौशल यादव ने जदयू सदस्यता अभियान के 5 वे दिन नारदीगंज इंटर कालेज के प्रांगण में जद यू सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
मौके पर नवादा जद यू विधायक कौशल यादव ने उपस्तिथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मुझे नवादा विधान सभा से विधान जीत दर्ज कराई है उसके लिए जनता का आभारी हूं।
जनता का जनमत मिला है जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सड़क विजली सुरक्षा के प्रति अपनी कटिबद्धता दुहराया।
विधायक कौशल यादव ने कहा कि कौशल यादव जात की नही जमात की राजनीती करता है सबका साथ सवका बिकास से ही कोई भी चुनाव में परचम लहराया है। कौशल यादव के साथ जनता है चाहे पिछड़ा अतिपिछड़ा सवर्ण जाति कोयरी कुर्मी मुस्लिम समुदाय हो सभी लोगो का प्यार मुझे मिला। मेरा शेयर बाजार की तरह ग्राफ बना है आगे उसे कायम रखगे।
मौके पर विधायक के अलावे हिसुआ जिला परिषद सदस्य चुन्नू सिंह, जद यू नेता सत्यजीत पासवान,मुखिया नारदीगंज रणविजय पासवान, अजय यादव अखिलेश यादव, राजू कुमार, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, देवा चौहान, रामाधीन चौहान, बिनय कुमार सहित कई लोगों ने जदयू सदस्यता ग्रहण में शिरकत किया।
साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए 45 हजार रुपए
नवादा : नवादा में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेया गाँव निवासी कुंदन कुमार के पुत्र सौरभ गोपाल के एचडीएफसी बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिया।
घटना के संबंध में पीड़ित सौरभ गोपाल ने नवादा नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। नगर थाना में दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित सैराभ ने बताया है कि 01 सितंबर, 2019 को दोपहर में 4461607475 नबर से कॉल आया कि आप ने एटीएम से 45,000 हजार रुपये निकाले हैं, तो पीड़ित गोपाल ने जबाब दिया कि नही हमने पैसा नही निकाला है। जिसके बाद बैंक के कर्मियों के द्वारा पीड़ित को एचडीएफसी बैक के शाखा में बुलाया गया। वह आनन फानन में एचडीएफसी बैंक पहुँचा तो बैंक कर्मियों ने दिखाया कि 10 हजार कर के चार बार और एक बार पांच हजार रुपये की आपके खाते से निकासी हुई है।
वहीं पीड़ित ने बताया कि बैंक वालो के मुताबिक रुपये की निकासी गया से की गई है जबकि एटीएम मेरे पास सुरक्षित था और रुपए निकासी का मैसज भी मेरे मोबाइल पर भी नही आया। वहीं उसने यह भी बताया कि मेरा एटीएम भी ब्लॉक कर दिया गया है।
पीड़ित गोपाल ने नगर थाना को लिखित आवेदन देकर साइबर अपराधियो के खिलाफ करवाई की मांग की है। नगर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
मोबाइल दुकान में तोड़ फोड़ व लूट कांड में दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के सिरदला पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पऱ सफलता मंगलवार को तब मिली जब लौंद बाजार से लूटे गए मोबाइल में सीम डालकर उपयोग में लाने का लोकेशन मिली तो एसएआई संतोष कुमार गुप्ता ने दल बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान पहले मोबाइल का उपयोग कर रहे राधेश्याम राजवंशी के पुत्र डीजे संचालक संजीत कुमार को नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जैसैन बिगहा से गिरफ्तार किया। इससे पूछताछ के बाद जानकी राजवंशी के पुत्र तेली उर्फ कारू राजवंशी को राजगीर थाना क्षेत्र के विशेसर नगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद कारू राजवंशी ने बताया कि हमारे समधी का घर सिरदला थाना के परोरिया गांव स्थित अर्जुन राजवंशी, सुंदर राजवंशी के घर 20 दिन पूर्व गए थे। जिसके बाद सुबह मैदान जाने के क्रम में एक मोबाइल गिरा हुआ देखा तो उसे उठा लिया। जिसमें सीम नहीं था। जो अपने रिश्तेदार संजीत को दे दिए। मोबाइल में सीम डालते ही पुलिस लोकेशन के आधार पर जब्त कर लिया।
बताते चले कि 25 दिन पूर्व कांड संख्या 365/019 दर्ज कर एक दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया था। राजीव कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार स्थित महादेव मोड़ के समीप लौंद-नरौली रोड में मोबाइल दुकान में 12 की संख्या में आए हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल दुकान में जमकर मारपीट कर मोबाइल नगदी और मोटरसाईकल लूटकर फरार हो गया था। भागने के क्रम में पीछा किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर भागने के दौरान भगदड़ मच गया था।
स्थानीय लोगों की मानें तो मोबाइल दुकान संचालक बिक्रम उर्फ विक्की शर्मा से 22 सौ रुपया नगदी, सोने का चैन, हांबर मशीन, मोटरसाईकल को छीनकर फरार हो गया था। इसी क्रम में दुकान से युवक को खींचकर मारने लगा। कुछ लोग फैट मुक्का से भी मारपीट किया था। पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर रख रही थी। जिसके बाद सफलता मिली है।
उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने देते हुए बताया कि दोनों आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है। अन्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
नवादा : जिले क़े हिसुआ-राजगीर पथ पर नारदीगंज थाना क्षेत्र क़े वनगंगा क़े समीप सोमवार की रात्रि मोटरसाइकल के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत सड़क किनारे गढ़े में डूबकर हो गयी। सुबह में सूचना क़े बाद पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा भेज दिया।
मृतक क़े मामा ससुर मुखिया शंकर सोनी साव ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार राजगीर क़े लैली नगर निवासी है जो पेन्टिंग का काम करता था। लेबर क़ो पहुंचाकर लौट रहा था तभी सड़क पर उनका मोटरसाइकल दुर्घटना हो गया और मोटरसाइकिल समेत वह सड़क किनारे गढ़े में जा गिरा। दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने की वजह से वे गड्ढे से नहीं निकल सके और शायद उनकी मौत इसी वजह से हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
दहेज़ में चारपहिया वाहन नहीं मिलने पर विवाहिता क़ो जिंदा जलाया
नवादा : जिले क़े वारिसलीगंज थानाक्षेत्र क़े ख़िरभोजना गांव में विवाहिता रानी कुमारी(28वर्ष) की हत्या ससुराल वालों ने आग लगा कर कर दी।
मृतका के पिता शेखपुरा जिला बरबीघा थाना क्षेत्र के छविलाठिका गांव के वृजनन्दन प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वारिसलीगंज के खिरभोजना निवासी मनीष कुमार पिता मदन महतो से चार वर्ष पूर्व की थी। शादी से कुछ दिन बाद ही रानी की सास दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगी। उसका पति भी मां की ही बात को मानता था। रानी के ससुराल वालों की मांग थी कि जब तक एक लाख रुपया और एक चार चक्का गाड़ी नहीं मिल जाता तब तक तुम को अच्छा से नहीं रखेंगे।
परिजनों ने बताया कि दहेज के लोभ में ही बच्ची क़ो तिरस्कार करते रहे और शादी के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा पैदा नहीं होने दिया।
दो दिन पूर्व रानी को उसका पति, सास, ससुर, देवर रजनीश कुमार, चाचा ससुर कौशलेन्द्र प्रसाद, लाछो माहतो सब ने मिलकर मारपीट किया था। जिसकी सूचना विवाहिता ने अपने परिजनों क़ो फोन कर दिया था। उसके बाद अत्याचार इतना बढ़ गया कि 2 सितम्बर की रात रानी को उसके घर वालों ने जला कर मार डाला और सभी घर छोड़ कर भाग गए।
प्रशासन को सूचना मिलने पर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। मृतका का भाई धन्नजय कुमार का कहना है कई बार उसका बहनोई मेरे सामने, बहन के साथ मारपीट किया था।
मृतक के परिवार वालों ने लिखित रूप में वारिसलीगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस अभी किसी प्रकार का बयान देने से परहेज कर रही है। पुलिस ने कहा कानूनी प्रक्रिया क़े बाद मामले की जांच कर दोषियों क़ो गिरफ़्तार किया जाएगा।
अनियंत्रित बोलेरो ने चीनी मिल कर्मी को रौंदा
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर सोमवार की रात 9 बजे के करीब थाना क्षेत्र के मालिचक ग्रामीण सह चीनी मिल के दैनिक मजदूर बिसुन यादव(58बर्ष) को एक अज्ञात बोलेरो ने धक्का मार कर भाग निकला, बाद में जख्मी व्यक्ति को पुलिस की मदद से इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहाँ से नवादा ले जाने के दौरान बृद्ध की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक देर रात मिल से घर वापस लौट रहा था। तेज रफ्तार बोलोरो ने धक्का मारने के बाद फरार हो गया। गश्ती पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उसे चिंता जनक हाल में नवादा स्थानांतरित कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
दूसरी ओर गया-क्यूल रेलखंड पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में रखा गया है।