पुलिस रिमांड के बाद अंनत सिंह व लल्लू मुखिया की कोर्ट में पेशी
बाढ़ : एके-47 एवं हैंड ग्रेनेड बरामदगी तथा यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तार किये गये मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और लल्लू मुखिया को पुलिस द्वारा दो दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद बाढ़ कोर्ट में पेशी की गई तथा कोर्ट के आदेश के बाद अंनत सिंह एवं लल्लू मुखिया को बेउर जेल भेजा गया। सोमबार को बाढ़ कोर्ट के एसीजेएम की अदालत में पेशी किया गया। इस दौरान बाढ़ कोर्ट एरिया में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए। चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी। एके-47 एवं हैंड ग्रेनेड बरामदगी के मामले में विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिन रिमांड पर लिया था। जबकि कुख्यात भोला सिंह की हत्या के साजिश के वीडियो वायरल मामले में लल्लू मुखिया को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। पुलिस ने रिमांड की अवधि में विधायक अनंत सिंह एवं उनके करीबी लल्लू मुखिया से गहन पूछताछ की। विधायक अनंत सिंह को पुनः बाढ़ कोर्ट में 13 सितंबर को पेशी के लिये लाया जायेगा।
एनटीपीसी में स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
बाढ़ : एनटीपीसी बाढ़ द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नाट्य संस्था ‘किरण कला निकेतन’ पण्डारक द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘स्वच्छ भारत’ की कुल तीन प्रस्तुतियां क्रमशः एनटीपीसी गेट सं०-1 के निकट सीआईएसएफ कालोनी एवं टाउनशिप के अंदर की गई। इन नाटकों का निर्देशन संयुक्त रुप से रविशंकर कुमार एवं एसकेपी शर्मा ने किया। नाटक में सर्व संजय सिंह, गुरुशरण कुमार, अंकित कुमार, शानू शर्मा, संतोष कुमार, पीयूष कुमार, शीबू कुमार, रिंकी कुमारी, भोला कुमार, केशव कुमार ने अपने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। ब्लू आनंद तथा इन्द्रदेव प्रसाद के गायन एवं दिलीप शर्मा के नाल वादन ने नाटक की सफलता में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी तथा सीआईएसएफ के अधिकारियों व कर्मियों एवं परियोजनाकर्मियों के अलावा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इस अवसर पर किरण कला निकेतन संस्था के पदाधिकारियों में रमेश प्र० सिंह, रामानंद सिंह, मुकेश कुमार भी उपस्थित थे। नाटक द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया।
किडजी प्रीस्कूल में फ्रूट डे का आयोजन
बाढ़ : किडजी प्रीस्कूल में फ्रूट डे के अवसर पर भुवनेश्वरी चौक स्थित किडजी प्रीस्कूल में बच्चों ने मनाया फ्रूट डे। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने छोटी-छोटी पंक्तियों का स्पीच दिया। बच्चों को फलों के वेश में तैयार किया गया। कोई बच्चे नारंगी के वेश में नजर आ रहे थे तो कोई बच्चे आम के वेश में। केले, अमरूद, बेरी आदि फलों से पूरा स्कूल का माहौल हरा भरा दिख रहा था। सीनियर के जी वर्ग से आदित्य आनंद ने तरबूज बनकर बहुत ही सुंदर स्पीच दिया। प्लेग्रुप नर्सरी से सानवी शिवम, आदि ने रैंप पर वॉक किया। वहीं जूनियर के जी वर्ग के बच्चों ने फलों के राईम्स सुनाएं “आम फलों का राजा है कितना सुंदर कितना ताजा है” इत्यादि। सीनियर केजी से लव,कुश, सौरव आदि ने फलों से होने वाले फायदे के बारे में सभी को बतलाया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को कविता सुनाई ।बच्चों के बीच कलर करवाया गया। फ्रूट चाट बनाकर बच्चों में वितरित किया गया। बच्चों ने खूब मजे लेकर फ्रूट चाट का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक इंजीनियर सौरभ ने बच्चों को फलों से होने वाले फायदे के बारे में बताया और एक मैसेज दीया, एक पेड़ एक जिंदगी का। बच्चों से अपने-अपने घरों में आस पास पड़ोस में पौधे लगाने को कहा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी