पटना : अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टी ने ‘बिहार में बहार है, नीतीशे…’ की तर्ज पर अगले चुनाव के लिए भी ठेठ बिहारी जुबान वाले पार्टी के ‘बेंच मार्क स्लोगन’ को जनता के बीच उतार दिया है। इसे पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर और अन्य स्थानों पर बड़े—बड़े होर्डिंग में लगाया गया है। देशी बिहारी जुबान वाला नारा—’क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’ राजधानी पटना के लोगों का ध्यान बरबस ही खींचने लगा है। साथ ही सियासी गलियारे में भी इस नारे की व्याख्या शुरू हो गई है।
जदयू कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बड़ी ही आकर्षक तस्वीर के साथ उक्त स्लोगन लिखा गया है। विदित हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव में देशी अंदाज में ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है,’ का नारा काफी हिट हुआ था। उस सफल अनुभव को देखते हुए ही शायद जदयू ने यह नया नारा लांच किया है। हालांकि जदयू के इस नए नारे का राजद ने मजाक भी उड़ाना शुरू कर दिया है। राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह कामचलाऊ वाला नारा है जो बिगड़ती कानून व्यवस्था की हालत के अनुरूप ही है।