Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

2 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

फाइनेंस कंपनी लूट मामले में दो गिरफ्तार

मधुबनी :  बेनीपट्टी में पिछले दिनों हुए फाइनेंस कंपनी में लूट के मामले में दो युवकों के पास से लूटी गई मोबाइल व दस हजार रुपए बरामद किए गए है।  हालांकि गिरफ्तार युवकों इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता से किया इनकार किया है।

मामला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड का है। स्थानीय थाना से मजह दो किलोमीटर की दूरी पर बीते 29 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे अनुमंडल कार्यालय रोड में संचालित भरत फाइनेंसियल एक्ससीलुसिव कंपनी के कार्यालय से पिस्टल के बल पर 03 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर लेने का दावा करते हुए बेहटा गांव से दो युवक को गिरफ्तार की है।

पकड़े गये आरोपी की पहचान बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बेहटा गांव निवासी अमित कुमार पासवान और उसी गांव के अमित कुमार यादव के रुप में की गयी है। बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पकड़े गये उक्त दोनों युवक के साथ चार अन्य अपराधियों की संलिप्तता होने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक लालबाबू सिंह के बयान पर दर्ज कराये गये प्राथमिकी में सात-आठ अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर मारपीट किये जाने, चार मोबाइल, टैब और तीन लाख 2 हजार, 872 रुपये लूट लिये जाने की बात कही गयी है।

इसके आधार पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई गांवों में छापेमारी की गयी। इसी क्रम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही उक्त दोनों युवक पकड़े गये। पकड़े जाने पर आरोपी अमित कुमार पासवान के पास से सैमसंग का जे-2 मोबाइल बरामद हुआ, जो उन्होंने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर लालबाबू सिंह से लूटी थी। इसके साथ ही उसके पैंट की जेब से 500 रुपये का 07 नोट मतलब 3500 रुपये और सैमसंग कंपनी का ही जे-7 मोबाइल जिसमें 9608604602 नंबर का सिम लगे थे, बरामद किये गये।

दूसरे आरोपी अमित कुमार यादव की तलाशी लेने पर 8076862154 व 8292027124 नंबर का सिम लगा रेडमी कंपनी का एमआई-6ए मोबाइल और 500 रुपए का कुल 13 नोट मतलब 6500 रुपये बरामद किये गये हैं।

इस तरह दोनो ही आरोपी के पास से अब तक दस हजार रूपये और मोबाइल बरामद  किये गये हैं, साथ ही 04 और अज्ञात लोगों की इस कांड में संलिप्तता शामिल रही है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये विभिन्न जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पकड़े गये दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश थाना पुलिस को दिया गया है। वहीं पकड़े गए दोनों युवकों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता होने से इनकार करते हुए कहा कि लावारिश अवस्था मे गिरे पड़े मोबाइल को उठाकर अपनी जेब में रख लेने के कारण वह शक के दायरे में आ गया है।

बता दें कि प्राथमिकी कांड संख्या-246/19 में वादी द्वारा उल्लेख किया गया है, कि उक्त घटना में शामिल अपराधियों ने चेम्बर कार्यालय से 01 लाख 37 हजार, 274 रुपये, सैमसंग कंपनी का जे-2 मोबाइल, सैमसंग कंपनी का ही टैब और बगल के कमरे में चल रहे कार्यालय से 01 लाख 65 हजार 598 रुपये, तीन मोबाइल सहित कुल तीन लाख दो हजार 872 रुपये लूट लिये गये।

इस मौके पर एसआई सुभाष मिश्रा, अरुण कुमार, एएसआई राम प्रवेश प्रसाद व संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मधुबनी : रविवार को सीमा जागरण मंच, मधुबनी शाखा के तत्वाधान में एकदिवसीय जिला कार्य संगोष्ठी दुर्गा मंदिर, धमियापट्टी में आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरेश झा एव मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार ने किया। इस संगोष्ठी को उदबोधन राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मुरलीधर ने सीमा जागरण मंच के कार्य एव उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए किया।

इस कार्यक्रम में खजौली पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद, संघ के जिला संघचालक माननीय डॉ० कमलकांत झा, भाजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष उद्धव कुँवर, नागेश्वर सिंह, रमेश झा, मदन झा एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

हरलाखी महोत्सव के लिए कार्यकारणी का हुआ चुनाव

मधुबनी : मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड में हरलाखी महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को एक बैठक हुई,  इस बैठक में हरलाखी महोत्सव को लेकर कार्यकारिणी समिति का भी चुनाव किया गया।

बैठक में सर्व सम्मति से कार्यक्रम समिति का गठन किया गया। महोत्सव के लिए समिति में चुने गए सदस्यों में रघवेश चौरसिया को अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। उपाध्यक्ष के रूप में राघवेंद्र  रमण का चुनाव हुआ है। महासचिव के रूप में रवि राज, कोषाध्यक्ष के रूप में शिवचंद्र मिश्रा, प्रधान सचिव के रूप में शाहनवाज अहमद, सचिव के रूप में डॉ० नरेश कुमार, विकास पासवान, संजीव दास एवं दयानंद झा, मीडिया प्रभारी मनोज झा को बनाया गया है, पंचायत संयोजक धर्मेंद्र दास, संयोजक मनीष सिंह, कार्यक्रम प्रभारी नितिन सिंह को बनाया गया है।

स्पीक अप मिथिला ने ओपन माइक का किया आयोजन

मधुबनी : शहर में लिटरेचर कम्यूनिटी स्पीक अप मिथिला के द्वारा स्ट्रीट एन स्ट्रॉ कैफे में ओपन माइक का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कवियों व गायकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

पूरे मिथिलांचल में ओपन माइक करवाने वाली पहली संस्था स्पीक अप मिथिला ही है, जहाँ एक से बढ़कर एक कवि, गायक, स्टैंड अप कॉमेडियन और स्टोरी टेलर अपनी प्रस्तुति देते है।

इस स्पीक अप मिथिला के आयोजक अनीश व शांतुनु भगत ने बताया कि कार्यक्रम में क्रांति ठाकुर, राघव रमण, ज्योत्स्ना, मेघा, महिमा, रश्मि, शेजल, आराधना, रवीना, शारदा झा की कविता काफी सराहनीय रही।

इस कार्यक्रम में दिक्षा झा और साधना शांडिल्य की गायकी ने भी खूब तालियाँ बटोरी, वहीं हिप हॉप व रैप के जरिये अनूप कुमार मिश्रा व हृतिक ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

स्पीक अप मिथिला के आयोजक अनिश व शांतनु भगत ने कहा कि पिछले 06 महीनों में उन्होंने 08 ओपन माइक का आयोजन किया है और आने वाले समय में वो और भी ओपन माइक कार्यक्रम करवाते रहेंगे।

जन अधिकार छात्र परिषद ने किया मुख्यमंत्री का पूतला दहन

मधुबनी : झंझारपुर में दरोगा बहाली में लाखों विद्यार्थियों को फॉर्म भरने से वंचित किए जाने तथा सिपाही भर्ती में महिलाओं की हाइट 152 सीएम  से 160 सीएम  किए जाने पर जन धिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

साथ ही जन अधिकार छात्र परिषद प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद सहित पांच छात्र क्रांतिकारी साथी के गिरफ्तारी के विरोध में कोसी निरिक्षण भवन घोघरडीहा के नजदीक पुतला दहन किया गया।

इसमें युवा शक्ति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ई० गौड़ी शंकर यादव, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विभा देवी, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, अमरजीत धनुवीर, जिला प्रवक्ता ई० प्रमोद, मो० हैदर, पुर्व छात्रसंघ जिला अध्यक्ष संजीव व्यास, जितेन्द्र यादव, पप्पु यादव, सिएमबी कॉलेज अध्यक्ष शंभु राय, पिंटू यादव, झंझारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष रितेश राय सहित सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युवाओं ने किया पौधारोपण

मधुबनी : जयनगर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने इस सप्ताह भी पौधरोपण कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए अन्य लोगो को भी प्रेरित किया। युवाओं के इस कार्य की चारो तरफ़ काफी चर्चा हो रही है।

सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है, जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवको ने मिलकर एक मॉर्निंग वॉक ग्रुप बनाया। फिर इन युवाओं ने पर्यावरण की सुरक्षा करने की ठानी। इस ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया।

युवा पिछले दस सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज यह कार्य जयनगर के आईबी(निरीक्षण भवन) के परिसर में पौधा लगाने का कार्यक्रम चलाया।

ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाना भी जरूरी हो चुका है। पेड़ अकेले हैं इस पृथ्वी पर जो ऑक्सिजन निष्काषित करते हैं। पेड़ों से हम अनेक काम करते हैं।

युवाओं ने कहा कि पेड़ लगाओ अभियान के तहत हम समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी आरएस कर रहे हैं। इसलिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है। इस सप्ताह यह कार्यक्रम रविवार की जगह सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर किया गया। उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।

इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर पप्पू पूर्वे, दीपक सिंह, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, अरूण कुमार, नबल किशोर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मॉर्निंग वॉक ग्रुप, जयनगर के इस नेक कार्य की चर्चा चारों तरफ सुनने को मिल रही है। हमें इस मुहिम से सिख लेकर अन्य क्षेत्रों में भी प्रयास कर अमल में लाना चाहिए।

गणेश चतुर्थी पर निकाली गई कलश यात्रा

मधुबनी : पंडौल प्रखंड के ब्रह्मोतरा में आज सुबह गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। यह आयोजन पिछले चार सालों से किया जा रहा है।

पूजा कमिटी के सदस्य ने बताया कि यह पिछले चार साल से कलश शोभायात्रा का प्रारूप बना है, वैसे पूजा कई सालों से होती आ रही है। इस साल 151 कुंवारी कन्याओं ने कलश उठाया है। यह पूजनोत्सव हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है, मेला का भी आयोजन होता रहा है।

सुमित राउत