Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई बिहार अपडेट

1 सितंबर : जमुई की मुख्य ख़बरें

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने दिया इस्तीफ़ा

जमुई : जिले के सदर अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ कविता सिंह ने देर शाम इस्तीफा दे दिया.इस बात की जानकारी सिविल सर्जन के प्रभार में रह रहे उपाधीक्षक डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा का कारण नहीं बताया। उन्होंने बताया कि इसे लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।

मारपीट में 2 घायल

जमुई : बच्चे के विवाद में हुए मारपीट में नगर क्षेत्र के नारदीह मोहल्ला में दो पक्षों में हुए मारपीट में 4 लोग घायल हो गए। एक पक्ष के घायल रवीश पांडे, छोटू कुमार और सरिता देवी ने कहा कि खेलने के क्रम में पड़ोस के ही कपिल देव पांडे का बच्चा मेरे घर के बच्चे के साथ मारपीट कर दिया। शिकायत करने के बाद कपिल देव पांडे, खुशबू देवी , प्रमिला देवी सहित अन्य लोगों ने हम लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। घटना में दूसरे पक्ष के प्रमिला देवी भी घायल हो गई है सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

जमुई : चोरों का कहर शहर में परवान पर है। जमुई शहर के मसौढ़ी इलाके में दीवार फांद कर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा हजारों रुपए के समान, जेवरात व कागजात की चोरी कर ली इसे लेकर पीड़ित मसौढ़ी निवासी दयानंद सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी देर रात खाना खाकर सो रही थी। चोर घर की दिवारी फांद कर मेरे घर में घुस गए तथा इस दौरान घर में रखे नगदी, जेवरात ,कागजात, पासबुक सहित अन्य सामान भी चोरी कर ली इसके बाद फरार हो गया जब मेरी पत्नी की नींद खुली तब उसने घटना की जानकारी पुलिस को भी दिया गया है