30 अगस्त : मुजफ्फरपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

तिरहुत डीआईजी कार्यालय में सिफ्ट हुआ मुजफ्फरपुर रेंज का आईजी कार्यालय

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी गणेश कुमार का कार्यालय अब तिरहुत रेंज के डीआईजी कार्यालय में होगा। बुधवार से आईजी ने नये कार्यालय में विधिवत अपना कार्य शुरू कर दिया। इससे पहले वे कोर्ट के पूर्वी गेट से सटे मुजफ्फरपुर जोन के आईजी कार्यालय में बैठा करते थे। आईजी का पोस्ट को खत्म करने के बाद रेंज आईजी के पद पर गणेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। रेंज आईजी ने बताया कि उनके पुराने कार्यालय की प्रथम मंजिल पर बीएमपी उत्तरी क्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह का कार्यालय होगा। बेला स्थित उनका कार्यालय काफी पुराना और जर्जर है। बीएमपी के डीजी के निर्देश के आलोक में रेंज आईजी ने इसकी अनुमति दी है। बताया जाता है कि रेंज आईजी का आवास भी अब बदल जाएगा। वह चक्कर मैदान स्थित डीआईजी कोठी जो अब रेंज आईजी कोठी के नाम से जाना जाएगा। वहां शिफ्ट करेंगे। वहीं जूरन छपरा रोड नंबर चार स्थित आईजी कोठी में बीएमपी उत्तरी क्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह का आवास होगा।

कांटी में गोली मारकर लुट  की खबर आ रही है।

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के काँटी क्षेत्र में युवक को गोली मार उसके पास से नगद राशि अपराधियों ने लूट ली है। मिली जानकारी के अनुसार घायल कर्मी विश्वनाथ कुमार को निजी किलनिक में भर्ती कराया गया है। इस घटना से उग्र लोगो ने सड़क जाम कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here