Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट शिक्षा सारण

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

छपरा : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा छपरा में आयोजित तरंग खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरि किशोर राय, अमीना अरुण व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रतियोगिता प्रारंभिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की जाती है। जिला स्तरीय आयोजन में आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में सारण के 20 प्रखंडों से 1050 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रुप से हाईजंप, लॉन्गजंप, 60 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 15 मीटर तथा 3 किलोमीटर की दौड़ आदि का आयोजन किया गया। साथ ही इसमें गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक आदि खेलों का भी आयोजन किया गया। मालूम हो कि तरंग प्रतियोगिता में वैसे निजी विद्यालयों को भी हिस्सा लेने का मौका मिला है जो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में रजिस्टर्ड हैं। इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को अंडर 14 और अंडर 17 में स्टेट लेवल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा जो कि 25 से लेकर 29 सितंबर के बीच पाटलिपुत्र स्टेडियम तथा मोइनुल हक स्टेडियम पटना में आयोजित होगा।