Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

अनंत के वकील ने लोस व रास के सेक्रेटरी जनरल से की लिपि पर एक्शन की मांग

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के वकील ने लोकसभा और राज्यसभा के सेक्रेटरी जेनरल को पत्र लिख कर बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह और उनके पिता तथा जदयू के सांसद आरसीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अनंत सिंह के दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली पहुंची बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने जदयू एमएलसी रणवीर नंदन की गाड़ी का इस्तेमाल कोर्ट जाने में किया था।

इसी मामले को लेकर अनंत सिंह के वकील ने लोकसभा और राज्यसभा के सेक्रेटरी जेनरल को पत्र भेजकर एमपी कार पार्किंग लेबल और कार का कथित दुरुपयोग करने की घटना की जांच की मांग की है। अनंत के वकील ने आरोप लगाया कि BR01PF— 1341 नंबर की टाटा सफारी कार जदयू एमएलसी रणवीर नंदन की है। यह गाड़ी सांसद की नहीं है। लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए एमएलसी की गाड़ी पर एमपी कार पार्किंग का लेबल लगा हुआ है।
वकील ने कहा कि यह संबंधित सांसद और संबंधित अधिकारी के अनैतिक और अवांछित दृष्टिकोण को इंगित करता है। मामले की जांच और एमपी के खिलाफ कार्रवाई की अपील करते हुए वकील ने बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर भी सेवा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उनपर कार्रवाई की डिमांड की।