पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली की शर्तों में बदलाव कर दिया है। आयोग ने शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की कटऑफ डेट बदल दी है। इससे उन लाखों उम्मीदवारों को फायदा जो पहले इसके लिए आवेदन करने से वंचित रह जाने वाले थे। अब ये उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वही उम्मीदवार दारोगा भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे, जिन्होंने 1 जनवरी, 2019 अथवा इसके पहले ग्रेजुएशन कर लिया हो। बिहार के लाखों छात्र जिनका ग्रेजुएशन का रिजल्ट विवि की देरी के चलते 1 जनवरी, 2019 के बाद आया, वे इस भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो जाते। ऐसे छात्रों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई थी। छात्रों की इस परेशानी को देखते हुए पुलिस अवर सेवा आयोग ने अब ग्रेजुएशन तिथि के कट ऑफ संबंधी शर्त में ढील देने का फैसला किया है।
पहले मगध विवि के छात्र इस बहाली में भाग लेने से वंचित हो रहे थे। उनका रिजल्ट विवि की लेटलतीफी के चलते देर से आया था। अब आयोग के इस फैसले के बाद आवेदन से वंचित मगध विवि से ग्रेजुएशन करने वाले करीब तीन लाख छात्र भी दारोगा बहाली की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। छात्रों ने आयोग से भी गुहार लगाया था कि शैक्षणिक योग्यता के लिए तय समय सीमा में बदलाव कर उसे ऐसा रखा जाए, जिससे मगध विवि के उस सत्र के छात्र भी बहाली में भाग ले सकें।