24 अगस्त : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

ठाकुरबाड़ी मंदिर में साप्ताहिक कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ आगाज

वैशाली : आदर्श ग्राम अकबर मलाही गाँव स्थित सराय बजार स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में   शुक्रवार से एक सप्ताह तक चलने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। साथ ही बाबा गणिनाथ जनोत्सव समारोह का विधिवत उद्धघाटन वैशाली के डीएम राजीव रौशन, रास्ट्रीय विकास  परिषद् के अध्यक्ष किसलय किशोर, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के कुणाल कुमार गुप्ता, ठाकुरवाड़ी समिति के अध्यक्ष मनोहर संहा ने संगुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कीया। बजार निवासी कुणाल गुप्ता के दो पुत्र श्याम् कुमार कृष्ण और विनय कुमार राधा के रूप में मंच पर  पर सभी दर्शको का खुब मन मोहा।

मौके पर डीएम ने कृष्ण एवं राधा स्वरूप को वधाई देते हुए अपने संबोधन में बताया कि गीता जीवन का दर्शन सिखाती है, कर्म पर ज्यादा विश्वास करना चाहिए। मौके पर पुलिस की भी मौजूद थी। समिति के सदस्य मनोहर साह, कीशलय किशोर, कुणाल कुमार गुप्ता, आशुतोष कुमार दीपु, अजित सिंह, बबलू सिंह, अनिल गुप्ता, नकुल कुमार गुप्ता सहित दर्जनो कार्यक्ता उपस्थित रहे। एक सप्ताह तक चलने बाले इस मेले में खेल तमाशा सहित मनोरंजन की  भरपूर व्यवस्था की गई है। प्रत्येक दिन मथुरा एवं बृंदाबन के कलाकारों द्वारा रासलीला का भव्य आयोजन किया गया है।

swatva

 

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की मेघा सूची प्रकाशित

वैशाली : हाजीपुर सदर एसडीओ के निर्देश पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय में द्वितीय और तृतीय चरण में प्राप्त आवेदन की अलग-अलग मेधा सूची का प्रकाशन शनिवार को किया गया। चयन सूची पर दवा या आपत्ति अभ्यर्थी 24 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक सदर प्रखंड कार्यालय पर कर सकते हैं। उसके बाद आवेदक का दावा मान्य नहीं होगा। ज्ञात हो कि ग्राम परिवहन योजना के तहत हाजीपुर प्रखंड के कुल 26 पंचायतों में से प्रत्येक पंचायत में 5 लाभुकों को यह सुविधा दिया जाएगा। जिसमें एससी एवं एसटी वर्ग के 3 जबकि ओबीसी वर्ग से 2 अभ्यर्थी का चैन या जाना है बी डी ओ राकेश कुमार ने इस संबंध में कहा कि द्वितीय चरण में अब तक कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से सभी कागजात सही पाए जाने के बाद 29 आवेदन को स्वीकृत किया गया जबकि कागजात के अभाव में एक को प्रतीक्षा सूची एवं दो को सशक्त सूची एवं 12 को अस्वीकृत किया गया है जबकि तृतीय चरण में प्राप्त कुल 44 आवेदन में से 22 को स्वीकृत किया गया तथा दो आवेदन को प्रतीक्षा सूची में और 16 को अधूरे आवेदन को पूर्ण करने तथा 4 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है प्रखंड सभागार में सूची के प्रकाशन के दौरान बी डी ओ राकेश कुमार के अलावा गोपाल प्रसाद अशोक सिंह विनोद कुमार नवीन कुमार आदि प्रखंड कर्मी मौजूद थे बताते चलें कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन खरीदने वाले अभ्यर्थी को राज्य सरकार अनुदान के रूप में एक लाखे रुपए की आर्थिक सहायता करेगी शेष राशि उन्हें अपने अस्तर से जमा करना होगा।

बुद्धिजीवी मंच ने की शहर की समस्या से निजात की मांग

वैशाली : बुद्धिजीवी मंच ने जिला प्रशासन से शहर की ज्वलंत समस्या का निदान करने का आग्रह किया है। मंच के सचिव हिमांशु कुमार सिन्हा ने डीएम को एक आवेदन देते हुए शहर के ज्वलंत समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट करते हुए आग्रह किया है। एसडीओ रोड कभी रिहायशी इलाका कहा जाता था। लेकिन आज इसकी स्थिति नारकीय बन गई है इस इलाका में रहने वाले लोग अपना जीवन संक्रमण के सहारे जी रहे हैं। स्कूल एवं नर्सिंग होम होने के बाद भी इस मार्ग में लोग वाहन के बजाय पैदल चलने से भी कतराते हैं। श्री सिन्हा ने एसडीओ रोड की दुर्दशा पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया है कि अपने माध्यम से इस इस समस्या का निदान किया जाए ताकि इस मोहल्ले में रहने वाले लोग स्वच्छ वातावरण ऐ जिंदगी जी सकें इसके अलावा श्री सिन्हा में हाजीपुर नगर परिषद के माध्यम से जगह-जगह बनाए गए वाहन पड़ाव का जिक्र करते हुए कहा है कि आज वह संस्थान पर दुकान लगाकर नाजायज तरीका से पैसा सुना जा रहा है कचहरी रोड एवं अस्पताल रोड मैं जाम की समस्या का हाल निकालने का ही आग्रह किया।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here