नयी दिल्ली/पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बिहार लाने के लिए एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शनिवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंची। लेकिन चौंकाने वाली बात यह कि एएसपी लिपि सिंह वहां जदयू के एक नेता की सफारी गाड़ी से कोर्ट पहुंची। ऐसे में जब अनंत सिंह लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि एएसपी लिपि सिंह ने जेडीयू नेताओं के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची है और उन्हें फंसाया गया है, तब एएसपी का यह कदम पुलिस की निष्पक्षता पर कई सवाल खड़़ा कर देता है।
एमएलसी रणवीर नंदन की थी सफारी
जानकारी के अनुसार लिपि सिंह जिस गाड़ी से कोर्ट पहुंची वह जदयू के एमएलसी रणवीर नंदन की है लेकिन गाड़ी पर एमपी का स्टीकर लगा है। यहां यह सवाल भी उठता है कि विधान पार्षद की गाड़ी पर सांसद का स्टीकर क्यों लगा था?
जदयू को नहीं सूझ रहा जवाब
जब इस मामले में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह से सवाल पूछा गया तो वे मीडिया को सरकारी और प्राइवेट गाड़ी का अंतर समझाने लगे। उन्होंने कहा कि लिपि सिंह किसी नेता की सरकारी गाड़ी से तो कोर्ट नहीं गईं थी। प्राइवेट गाड़ी से कोई कहीं भी जा सकता है। लेकिन संजय सिंह ये नहीं बता पाए कि एमएलसी की गाड़ी में एमपी का स्टिकर क्यों लगा था?
कांग्रेस ने गहरी साजिश कहा
इस सारे प्रकरण पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह अनंत सिंह के खिलाफ किसी गहरी साजिश का ईशारा करता है। उन्होंने एक एमपी स्टिकर लगे हुए गाड़ी से एक पुलिस अधिकारी के कोर्ट जाने को गंभीर मामला बताया। साफ है कि अनंत सिंह को फ़ंसाने की सरकार के स्तर पर साज़िश रची जा रही है।
ट्रांजिट रिमांड पर आज बिहार लाये जायेंगे अनंत
इसबीच आज शनिवार को अनंत सिंह को साकेत कोर्ट में विशेष जज के समक्ष पेश करने के बाद बिहार पुलिस उनका ट्रांजिट रिमांड मांगेगी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस उन्हें बिहार ले आयेगी। मालूम हो कि जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण विधायक अनंत सिंह को आज विशेष जज की अदालत में पेश किया जायेगा। बताया जाता है कि विधायक अनंत सिंह को पटना लाने के लिए ट्रेन और हवाई जहाज के आठ-आठ टिकट भी ले लिये गये हैं।