अपहरण कर्ता को लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, प्राथमिकी
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपगंज मोहल्ले के सरयू महतो के पुत्र लालजी महतो ने नगर पोता के अपहरण करने वाले गिरोह पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीती रात उनके पोता को बाइक सवार दो चोर लेकर भागने लगे। मोटरसाइकिल से उनका पीछा करने के पर दहियावां कंपाउंड निवासी राजेश्वर महतो के घर में चोर छुप गए। जब सरयू महतो ने शोर मचाया तब आसपास के लोग इकट्ठे हो गए वही जिस घर में चोर छिपे थे निकालने की बात होने लगी। लेकिन गृहस्वामी ने बच्चे के परिजनों को ही पीट दिया। स्थानीय लोगों के शोरगुल मचाने के बाद लोगों ने दोनों चोरों को पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद बच्चे के परिजन राजेश्वर महतो ने स्थानीय थाने में पूर्णमासी राय, सिरकी राय, साहेब राय, शिकायत राय, छठी राय, सुदीश राय तथा अमित राय को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। दोनों बच्चा चोर रिवीलगंज थाना क्षेत्र के पहिया ढाला गांव निवासी छोटे लाल यादव का पुत्र संजीत कुमार यादव तथा भाजपा का निवासी कन्हैया राय का पुत्र चुनमुन यादव बताया जाता है।
सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत
सारण : छपरा शहर योगिनीया कोठी के समीप स्कूटी से जा रही महिला शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। घायल महिला शिक्षिका को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पिता प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार व परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वही पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। महिला शिक्षिका जलालपुर खलपुरा गांव निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी बताई जाती है, जो कटहरी बाग में किराए के मकान में रहती थी तथा अपने संबंधी से मिलने साढा ढला जा रही थी इसी क्रम में यह घटना घट गई। महिला सीसीएस स्कूल की शिक्षिका बताई जाती है। दुर्घटना की खबर सुनते ही विद्यालय परिवार तथा संबंधियों में मातम छा गया।
लियो क्लब के सदस्यों ने किया जरूरतमंद को रक्तदान
सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले दो जरुरतमंद व्यक्तियों को रक्तदान किया गया। रक्तदान करने के बाद युवाओं ने लियो क्लब की सराहना करते हुए कहा कि आये दिन पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से लियो क्लब के रक्तदान के सेवा कार्य को देखता था और इन युवाओं से प्रेरित होकर मैने भी आज रक्तदान किया। इस नेक कार्य के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है वहीं लियो साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि मैं सभी स्वस्थ युवाओं से अपील करता हूँ कि आप आगे आए रक्तदान करें, जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, अच्छा लगता है मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो नारायण पान्डे, लियो साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लियो संदिप गुप्ता, लियो सोनू सिंह, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो रोहित प्रधान, लियो प्रकाश, लायन रजनीश कुमार, लायन गणेश पाठक, लायन सोनालाल सिंह एवं ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार मौजुद थें उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।
पंचायत चुनाव के लिए जदयू चलाएगी प्रशिक्षण
सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जदयू जिला निर्वाचन पदाधिकारी संतोष महतो तथा प्रवेक्षक विनोद कुमार राम के द्वारा जिले के सभी प्रखंड के चुनाव की समीक्षा की। पीठासीन पदाधिकारियों तथा निर्वाचन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रखंडों में इन प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत स्तर के चुनाव के लिए प्रशिक्षण चलाया जाएगा। जिसके बाद 28 अगस्त से 2 सितंबर तक के बीच पंचायत स्तर का चुनाव होंगे। 4 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रखंड के। जिसके बाद 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच जिला का पार्टी के उम्मीदवारो का चुनाव होना तय हुआ है। इस प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रखंडों के संबंधित नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी फिरोज अहमद ने दी।
बिहार विकास मिशन की रिपोर्ट में टॉप फाइव में छपरा
सारण : छपरा बिहार विकास मिशन के तहत जारी किए गए रिपोर्ट में सारण टॉप फाईप में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिला तथा प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गत माह में 2856 छात्रों को ऋण उपलब्ध कराया गया। स्वच्छता मिशन व शौचालय निर्माण को लेकर 25,000 छोटे परिवारों को समस्या का निदान करते हुए शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया तथा बनवाया भी गया। वहीं हर घर नल का जल योजना के तहत तथा पक्की नाली-गली योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य की जांच लगातार की जा रही है तथा कार्य में गति लाई गई। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के अंतर्गत 32,647 लाभार्थियों को प्रतिमाह राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।
ट्रेन के शौचालय में 36,160 हजार मूल्य की शराब बरामद
सारण : छपरा एसपी मिश्रा एएससी तथा सीआरपी के निरीक्षण में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन अनिरुद्ध राय साथ स्टॉप द्वारा छपरा स्टेशन पर अपराधिक निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या 13106 के आगमन पर चेकिंग के दौरान कोच नम्बर एस-5 ER 14300 के शौचालय में लावारिस हालत में 04 प्लास्टिक की बोरी पाया गया। जिसमे शराब पाया गया और नगद 4560 हजार रुपए भी बरामद किए गए। उक्त शराब व बियर की कुल कीमत 36,160 रुपये आंकी गई। जब्त प्रतिबंधित शराब को अग्रिम कार्यवाई हेतु उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। इस टीम में कइ अन्य जवान मौजूद रहे।
आरपीएफ बैरक में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
सारण : छपरा भगवान बाजार स्टेशन के समीप आरपीएफ बैरक में स्थापित मंदिर में जन्माष्टमी मनाई गई। जहां भगवान कृष्ण के अनेक रूपों की मूर्ति बनाकर विधिवत पूजा की गई। वहीं इस मौके पर आरपीएफ के द्वारा एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में श्रधालुओं ने पूजा व भजन संध्या का आनंद लिया। वही इस पूजा का शुभारंभ आरपीएफ के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त एसपी मिश्रा ने की। आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय के द्वारा विशेष पूजा कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर को लेकर बताया जाता है कि बरसों से चली आ रही मंदिर परिसर में मेला का आयोजन होते आया है। लेकिन, इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला का आयोजन नहीं हो सका।
शोक संतृप्त परिजनों से मिल विधायक ने दी संतावना
सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणवारी चक्की पंचायत बैजू टोला के काली मंदिर के पास पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मौक़े पर पहुँच कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दिया। ग्रामीणों ने बताया की मृतक बैजू टोला निवासी शिवकुमार राय का पुत्र अर्जुन कुमार(12वर्ष) तथा योगेंद्र राय का पुत्र नीरज कुमार(14वर्ष) था। विधायक ने परिजनों से विस्तृत जानकारी ली इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की बच्चे स्नान करने निकले थे लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं आए तो काफी खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी में डूबे बच्चों के शव को निकला गया।
इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने दूरभाष पर रिविलगंज सीओ से बात की और स्पष्ट निर्देश दिया कि जल्दी से जल्द पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की राशि उपलब्ध कराई जाए।
विधायक ने बताया कि यह घटना काफी ह्रदय विदारक घटना है। भगवान पीड़ित परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें। इस दौरान विपिन सिंह, पूर्व पार्षद अजित कुमार सिंह, विनोद सिंह, उपमुखिया रामजी सिंह उपस्थित रहे।
किलाबंदी चेकिंग के दौरान पकडे गए 570 बिना टिकट यात्री
सारण : छपरा जंक्शन समेत छपरा-वाराणसी तथा छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर शुक्रवार को किलाबंदी चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान 23 पुलिसकर्मी समेत 547 बिना टिकट व अवैध टिकट के साथ यात्रा करते हुए यात्रियों को पकड़ा गया। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। बिना टिकट यात्रियों-अनियमित यात्रियों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने दस दिवसीय विशेष सघन टिकट जांच अभियान शुरू किया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम के नेतृत्व में छपरा-वाराणसी, छपरा-भटनी गोरखपुर एवं बलिया-आजमगढ़-शाहगंज रेल खंड के मध्य बस रेड आयोजित किया गया। इस टीम में वाणिज्य निरीक्षक शंभू कुमार, सीटीटीआइ पीएन सिंह, वीसी मीणा, टिकट निरक्षक अरुण कुमार, टिकट निरीक्षक एके मुखर्जी समेत रेडिग टीम के 29 टिकट जांच कर्मचारी आरपीएफ के जवान शामिल थे। दो स्टेशनों के बीच ट्रेनों को रोक कर जांच की गई। इस दौरान 547 यात्री पकड़े गए। इनमें से 140 यात्री बिना टिकट एवं 370 यात्री अनियमित टिकट के साथ तथा बिना बुक कराए गए भारी सामान के साथ 37 यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माने के रूप में 2 लाख 16 हजार 690 रुपये की वसूली की गई। इस अभियान के दौरान 23 पुलिसकर्मी भी पकड़े गए। उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जुर्माना वसूलने के साथ नसीहत देकर छोड़ा गया।
पीट-पीट कर युवक की हत्या, प्राथमिकी
सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मगरपाल गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र सोनू यादव की पीट-पीट कर हत्या कर चवर में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी को देखकर उसकी पहचान कर ली और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया है। मृतक के पिता अशोक यादव ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।