Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

26 तक जेल में रहेंगे चिदंबरम, कोर्ट ने 4 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा

नयी दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम 26 अगस्त तक जेल में ही रहेंगे। गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें चार दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। अब जांच एजेंसियां उनसे चार दिनों तक पूछताछ करेंगी।
इससे पूर्व आज INX Media मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार की रात हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद गिरफ्तार किया था।
गुरुवार को हुई सुनवाई में सीबीआई की ओर से अदालत में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पक्ष रख रहे थे तो वहीं चिदंबरम की ओर से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी दलील दे रहे थे। साथ ही कोर्ट रूम में कांग्रेस की लीगल टीम में सलमान खुर्शीद भी शामिल थे। लेकिन इन तमाम दिग्गज कांग्रेसी वकीलों के बावजूद अदालत से चिदंबरम को राहत नहीं मिली। उन्हें कोर्ट ने चार दिनों के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है।