तीन टेम्पू चोरों को लोगो ने पकड़ बनाया बंधक
वैशाली : महनार रोड रेलवे स्टेशन टेम्पू स्टैंड पर तीन टेम्पू चोर को लोगों ने पकड़ कर उसे बांध कर पिटाई की। चोर टेम्पू चुराने की नीयत से छह की संख्या में आय थे। लोगो की सक्रियता देख तीन भाग गए जबकि तीन को लोगों ने पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांध कर उसकी पिटाई कर दी। लोगों का आरोप है कि पुलिस को सूचना दिया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही लिया गया। सूचना मिलने के तीन घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंच उनको गिरफ्तार किया।
जल्द ही भगवानपुर स्टेशन पर दर्जनों ट्रेनों का होगा ठहराव
वैशाली : सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर रेलखंड के भागवानपुर स्टेशन का दिन जल्द ही अच्छे दिन आने वाले है। मालूम हो कि दशको पहले यहां रैक पॉइंट था जहाँ से जिले ही नहीं प्रदेशो के व्यपारियो का माल ढुलाई होता था बड़े पैमाने पर माल ढुलाई का कार्य होता था। लेकिन एक दशक पहले रैक पॉइंट को सराय स्थानांतरित कर दिया गया। अब जल्द ही भगवानपुर में करोड़ो की लागत से भगवानपुर में गुड्स सेड बनाने की योजना है। इसके लिए सोनपुर मण्डल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीआरएम अनिल मुमर गुप्ता, एडीआर एम राजीव रंजन, सहित इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने सामूहिक दौरा एवं स्थल का निरीक्षण कर भगवनपुर को गुड्स सेड बनाने की कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने में लग गए है। मालूम हो कि वर्तमान सराय रैक पॉइंट की जगह डाउन प्लैटफॉर्म बनेगे जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगा, डबल लाइन के परिचालन से दर्जनों दुरगामी ट्रेनो का ठहराब भगवनपुर एवं सराय स्टेशनों पर होंगे इसके लिए भगवानपुर में तो डाउन प्लेटफार्म है लेकिन सराय में अप एवं डाउन दोनो गाड़िया एक नंबर प्लेटफार्म पर ही रुकती है। यात्रियों के सुविधा के लिए सराय में प्लेटफार्म का निर्माण आवश्यक है। यात्री सुबिधायो के मद्देनजर सराय रैक पॉइंट की जगह प्लेटफार्म नंबर दो का निर्माण करने के लिए रैक पॉइंट बंद करने की योजनाओं पर भी बैठकों का दौड़ चल रहा है। शनिवार को फिर एक बार संबंधित अधिकारियों ने भागवानपुर पहुच स्थल जांच किया उसके बाद सराय पहुच यहा के गुड्स सेड को बंद करने की चर्चा की।
दिलीप कुमार सिंह