जहानाबाद : पटना—गया रेलखंड पर आज सुबह ट्रेन में बदमाशों ने उत्पाद अधीक्षक सुनील राम की बुरी तरह पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर जहानाबाद के उत्पाद अधीक्षक से बदमाशों की बकझक हुई जिसके बाद उन्होंने चलती ट्रेन में घटना को अंजाम दिया। इस दौरान सभी यात्री सहमे रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद के उत्पाद अधीक्षक सुनील राम मंगलवार की सुबह ईएमयू से पटना से जहानाबाद आ रहे थे। गाड़ी के खुलते ही सुनील कुमार की ट्रेन में सीट को लेकर कुछ युवकों से बहस शुरू हुई। विवाद बढ़ने के बाद जब गाड़ी नदवां स्टेशन पहुंची तब अचानक बदमाश हिंसक हो उठे और उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने वहां अगल—बगल बैठे अन्य कई यात्रियों को भी पीटा। फिर वे चेन पुलिंग कर उतरकर फरार हो गए।
इसबीच जब ट्रेन जहानाबाद पहुंची तब उत्पाद अधीक्षक ने रेल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई। इसके बाद पुलिस ने उनकी मेडिकल कराई और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू की। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन में बैठे चार अन्य यात्रियों को भी चोटे आई हैं। उन्होंने कहा कि नदवां स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो वहां 15-20 लोग ट्रेन में घुस गए और लाठी डंडे से हमला कर दिया। रेल थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।