60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी : जयनगर के देवधा थानाक्षेत्र में 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर स्व सीताराम का पुत्र शत्रुध्न मुखिया पीठवाटोली का रहने वाला है। तस्कर इससे पूर्व में भी पांच बार शराब तस्करी और शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। सोमवार को पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रेतर करवाई हेतु मधुबनी भेजा गया है। इस संबंध में जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी।
ट्रक से बड़ी मात्र में शराब बरामद
मधुबनी : जिले के खुटौना में शराब की एक बड़ी खेप का पुलिस ने खुलासा किया है। खुटौना थाना की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त सूचनानुसार गुप्त सूचना के आधार पर थाना ने इस शराब की खेप को ट्रक से ले जाते वक्त पकड़ा। पुलिस ने जब ट्रक रुकवाकर उसकी जाँच की तो जाँच के दौरान बड़ी मात्र में शराब बरामद हुई।
कॉलेज परिसर में हुआ पौधारोपण
मधुबनी : सोमवार को हरदेव बनारस जनता कॉलेज, खजौली में मिथिला वन प्रमण्डल दरभंगा के अधिकारी एवं कॉलेज के शिक्षक के द्वारा कॉलेज परिसर में को पौधारोपण किया गया। इस मौके पर दर्जनों छात्र और शिक्षक और नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।
नकली गुलाब जल कारोबार का भंडाफोड़, कारोबारी गिरफ्तार
मधुबनी : खुटौना अंतर्गत स्थानीय बाजार स्थित शास्त्री चौक के पास पुलिस ने नकली गुलाब जल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाबर कंपनी ने गुप्त सूचना पर इसका पता लगाया एवं कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने थाने में आवेदन कर शिकायत किया। मामला दर्ज करने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी लेकिन चार माह बीतने के बाद कंपनी जांच प्रतिनिधि के साथ कमलेश कुमार साह के घर छापेमारी में नकली गुलाब जल बनाने वाले सात भर बोतल, सात सौ चार खाली बोतल के आलाव दस हजार स्टीकर बरामद किया गया। इस छापेमारी में कुल मिलाकर लगभग 5 लाख के नकली माल बरामद हुए है। नकली गुलाब जल के कारोबार में संलिप्त कारोबारी को भी गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मानव सेवा संस्था ने बाढ़ पीड़ितो के बीच किया रहत सामग्री का वितरण
मधुबनी : मानव सेवा संस्थान, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर गांव के बाढ़ पीड़ितो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। संस्थान के निदेशक राजेश मनी तथा धर्मेन्द्र सिंह, रोहन सेन, योगेन्द्र नाथ चौहान, ग्राम विकास परिषद के षष्टीनाथ झा एवं जिला परिषद खुशबू कुमारी ने बाढ़ पीड़ितो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
संस्था द्वारा बाढ़ पीड़ितो के सहायता के लिए चावल, आंटा, सोयाबिन, चीनी, सरसो का तेल, साबुन, चायपत्ती, हल्दी, मशाला, दुध, दाल, पेस्ट, सेवलॉन, नमक सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।
वितरण के दौरान स्थानीय स्तर पर ग्राम विकास परिषद के षष्टीनाथ झा सहित उनके संस्था के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजेश मनी ने कहा कि संस्थान नेपाल के भूकंप, उतरांचल के त्रासदी सहित देश के अन्य भागो में आपदा के समय पीड़ितो की सहायता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सेवा करने व राहत सामग्री वितरण करने का कार्य की जा रही है। मानव की सेवा ही सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। संस्थान के द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवो में मेडिकल कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ितो को निःशुल्क जांच व दवा का वितरण की जा रही है।
120 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी : लौकहा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-104 लौकहा उच्य विद्यालय के पास देर शाम एक साईकिल सवार को तीन प्लास्टिक की बोरी में नेपाली शराब लाद कर लेजा रहा था। युवक ने जब पुलिस बल को देखा तो साईकिल छोडकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने तत्पर्ता से साईकिल सवार को पकड़ लिया और जाँच के दौरान बोरी में शराब पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुछताछ में शराब तस्कर ने बताया की वह झंझारपुर थाना के सुखेता गांव का रहने वाला है, जिसका नाम राहुल कंजर है। बोरी की तलाशी में 120 बोतल नेपाल र्निमित देशी शराब पाया गया। शराब अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी जानकारी लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दी है।
विस चुनाव अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी
मधुबनी : जयनगर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक रविवार को स्थानीय पटना गद्दी चौक स्थित होटल विशाल में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी ने किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आगामी वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने बल पर पूरे बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार को उतारेगी। अभी से ही अपने सदस्यों को चुनाव के मद्देनज़र तैयार रहने की बात कहते हुए कहा कि खजौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगा कर अधिक से अधिक लोगों को आम आदमी पार्टी का सदस्य बनाने की बात कहते हुए कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी सत्ता में आयी तो दिल्ली की तरह ही बिहार का विकास होगा। सरकार में आने पर सर्व प्रथम शिक्षा में सुधार हमारी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही अपराध मुक्त, क्राइम पर पूरी तरह कंट्रोल करने का काम किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को आम आदमी पार्टी का सदस्य जरूर बनाए। समीक्षा बैठक को केन्द्रीय प्रवेक्षक पंकज सिंह राठौर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अभयानंद झा, जिला अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख वीरेंद्र यादव, प्रखंड सचिव अमीत कुमार महतो, जिला प्रधान महासचिव अजीत कुमार यादव, बासोपटटी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी साह, युवा अध्यक्ष संजय कुमार महतो, सूर्य नारायण यादव, सुभाष यादव, राहुल कुमार एवं आशिश कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।
मधुबनी कोर्ट से विदेशी कैदी को मिली जमानत
मधुबनी : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रश्मि की अदालत में शनिवार को साउथ कोरियन मूल के अमेरिकी नागरिक क्यूंग डेविड दूहयन को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। डेविड के वकील रामशरण साह ने उसे निर्दोष बताया था।
एसएसबी जवानों ने बासोपट्टी थाना अंतर्गत खौना बीओपी के पास डेविड को इंडो नेपाल सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में 19 मार्च, 2018 को गिरफ्तार किया गया था।
डेविड के पास से कोरियन, अमेरिकी, नेपाली एवं अन्य देशों की करेंसी जब्त किए गए थे। बाद में फार्नर्स एक्ट के तहत बासोपट्टी थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। एसएसबी ने आरोप लगाया था, कि डेविड संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। उसके पास भारत में प्रवेश करने से संबंधित वीजा नहीं था।
सुमित राउत