पटना : बिहार सरकार ने 19 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंह को पटना का नया जोनल आईजी बनाया गया है। वहीं, पटना के जोनल आईजी सुनील कुमार को गृह विभाग के विशेष शाखा का विशेष सचिव बनाया गया है। आईजी हेडक्वार्टर नैय्यर हसनैन खान को आईजी प्रोविजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आज के तबादले में खास बात ये कि पुलिस के निजाम को और कारगर बनाने के उद्देश्य से इसे अंजाम दिया गया है। इसके तहत बिहार सरकार की तरफ से नए जोन और नए रेंज बनाये गये हैं। इसमें 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी पारस नाथ को मगध जोन का पहला आईजी बनाया गया है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी व भागलपुर के आईजी विनोद कुमार—2 को पूर्णिया का नया आईजी बनाया गया है। वहीं पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी व 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार को बेगूसराय का नया डीआईजी बनाया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity