Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर : हिंदुओं के लिए 12 नहीं, 13 को बकरीद मनायेंगे मुस्लिम भाई

मुजफ्फरपुर : समूचे भारत में बकरीद कल सोमवार को यानी 12 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन बिहार में मुजफ्फरपुर के मुसलमान भाइयों ने कल सोमवार 12 अगस्त की बजाए मंगलवार 13 अगस्त को बकरीद मनाने का फैसला किया है। कारण, कल 12 अगस्त को हिंदू भाइयों की अंतिम सोमवारी भी है और मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सारे बिहार से लाखों श्रद्धालु इस मौके पर जुटते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गरीबनाथ मंदिर के निकट स्थित मस्जिद के इमाम और अन्य अल्पसंख्यक भाइयों ने घोषण की है कि हिंदू भाइयों को कोई दिक्कत न हो इसलिए वे 12 की बजाए 13 अगस्त को बकरीद मनायेंगे।
भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश करने वाले मुजफ्फरपुर के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सर्वत्र मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है। दरअसल सावन की अंतिम सोमवारी को बाबा गरीबनाथ धाम में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। ऐसे में जुटने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए मुस्लिम भाइयों ने यह फैसला लिया। गरीबनाथ मंदिर से सटे मस्जिद से इस बात का वहां के इमाम ने ऐलान भी कर दिया है कि मुसलमान भाई सोमवार के बदले मंगलावर को बकरीद मनायेंगे। इमाम ने बताया कि कुरान के अनुसार तीन दिनों तक लोग बकरीद मना सकते हैं।
मालूम हो कि इस वर्ष 12 अगस्त को बकरीद और सावन की अंतिम सोमवारी एक ही दिन पड़ रही है। मुजफ्फरपुर के छाता बाजार स्थित अल्पसंख्यक समुदाय के 37 परिवारों ने सोमवार को बकरीद नहीं मनाने का फैसला किया है।