Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

10 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

रखी मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा सेंट जोसेफ हाई स्कूल काशी बाजार के प्रांगण में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया तथा राखी का निर्माण किया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक डॉ यूके सिंह ने राखी भाई बहनों का प्यार का प्रतीक बताया। प्रतियोगिता में बच्चों ने ग्रुप वाइज हिस्सा लिया। जिसमें जूनियर वर्ग में दिशा प्रथम स्थान पर रही अस्मिता द्वितीय स्थान पर, उत्पल आनंद, शुभम, अर्चना, हरेराम, पंखुड़ी, रोशनी, साकेत, शाहिल, नवनीत तृतीय रहे। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में निहारिका, अंकिता, अनुभव, अनन्या, शुभम, हिमांशु प्रथम रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर रोशन, कायराना, मनीष, आदर्श, आदित्य जबकि तृतीय स्थान पर सृष्टि मिश्रा, अनीशा सोनाली रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन अर्चना ओझा ने किया जबकि कार्यक्रम का संयोजक सृष्टि मित्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में शिप्रा सिंह, अनिल तिवारी, विकास अमृतेश, दिव्या आशा मिश्रा, मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विजय वर्मा ने किया।

दो दिवसीय प्रगतिशील लेखक संघ का हुआ सम्मलेन

सारण : छपरा बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के दो दिनो तक चलने वाली 16वें राज्य सम्मेलन शहर के अलीयरक् स्टैंड के समीप नामवर सिंह नगर आशीर्वाद पैलेस में आयोजित की गई। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएनयू के प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र ठाकुर सहित कई अतिथियों दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इप्टा के कलाकारों द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। जहां कंचन वाला, अमित रंजन, शानू कुमार, आनंद कुमार सहित कई कलाकारों ने मिलकर स्वागत गीत पेश किया। वहीं कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा बिहार प्रगतिशील लेखक संघ का इतिहास, जिसके लेखक प्रोफेसर ब्रज कुमार पांडे तथा दीपक राय के द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन हुआ। वही जो कुछ रह गया अनकहा लेखक केदारनाथ पांडे की पुस्तक का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडली में गजेंद्र ठाकुर, ब्रज कुमार पांडे, प्रोफेसर लाल बाबू यादव, साहित्यकार नूतन आनंद उपस्थित रहे। वहीं वक्ताओं में प्रोफेसर मनिंद्र ठाकुर, जेएनयू डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी तथा केदारनाथ पांडे और महासचिव प्रगतिशील लेखक संघ के राजेंद्र राजन ने संगठन की मुख्य बिंदुओं पर अपना मंतव्य देते हुए सभा को संबोधित किया।

वहीं अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लेखकों को संबोधित किया जबकि इस अवसर पर सुरेंद्र सौरभ, प्रोफेसर ब्रज कुमार पांडे, अरुण पांडे, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिह, दीनबंधु माझी, अरुण पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में लेखक शिक्षक तथा लेखन से रूचि रखने वाले प्रेमी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ने मेहंदी प्रतियोगिता का किया आयोजन

सारण : छपरा रोटरी क्लब, छपरा द्वारा लोकमान्य उच्च विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सावन को लेकर आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 छात्राएं शामिल हुई और आकर्षक मेहंदी बनाकर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में अनामिका कुमारी प्रथम स्थान, विनीता कुमारी को द्वितीय स्थान और मुस्कान कुमारी को तीसरा स्थान मिला जिन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया जिन्होंने छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह सुशील शर्मा, सुमेश कुमार, हिमांशु कुमार  और रोट्रैक्टर आजाद, जयराम साह, योगेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, भैरव भक्त भी मौजूद थे।

नंदलाल सिंह महाविद्यालय में सेल्फी विथ कैंपस आयोजन

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का राष्ट्रीय कार्यक्रम सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान का आयोजन नंदलाल सिंह महाविद्यालय में किया गया। जिसमें पूर्व इकाई को भंग कर नवीन कैंपस ईकाई गठन एक वर्ष (सत्र-2019-20) के लिए घोषणा किया गया। इस इकाई के नवनियुक्त कार्यकर्ताओ के साथ महाविद्यालय परिसर में सेल्फी लिया गया। नंदलाल सिंह महाविद्यालय इकाई में कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा एवं कॉलेज मंत्री कुणाल कुमार को सर्वसम्मति से बनाया गया। इकाई की घोषणा नगर मंत्री रोहित पांडेय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि समस्या मुक्त-संस्कार युक्त परिसर, सहज-सुलभ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र परिसर, सेवा-संवेदना के भाव निर्माण का केंद्र परिसर,कुशल-योग्य नेतृत्व निर्माण का केंद्र परिसर, रचनात्मकता व सृजनशीलता का बोध कराने वाला परिसर निर्माण हेतू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने 10+2 विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट अभियान का आयोजन कर रहा है।

निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा विशेश्वर सेमिनरी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में विषय मॉब लिंचिंग, आर्टिकल 370, भ्रष्टाचार और जल संकट दिया गया था।  विद्यालय के प्राचार्य डॉ मदेश्वरा राय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता स्कूल में अक्सर आयोजित होती रहनी चाहिए।  इससे बच्चों के स्किल में निखार आता है। क्लब का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी कई कार्यक्रम कराएं हमारा पूरा सहयोग रहेगा।  क्लब के अध्यक्ष लाइन मयंक जायसवाल में कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता के बाद निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विशेश्वर सेमिनरी में किया गया। बच्चों को दिए गए विषय पर बच्चों ने शानदार निबंध लिखा।  क्लब की ओर से टॉप टेन छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. भविष्य में सेल्फ डिफेंस की ट्रैनिंग बच्चे बच्चियों को दी जाएगी।  क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि प्रथम स्थान मोहम्मद जुनैद, दूसरा स्थान प्रिंस कुमार शर्मा, तीसरा स्थान सुशांत सालीन, चौथा स्थान निकिता कुमारी, पांचवा स्थान सत्यम समीर, छठा स्थान असलम हुसैन, सातवां स्थान महफूज आलम अंसारी, आठवां स्थान रोहित गोस्वामी, नौवां स्थान मसूद आलम अंसारी और दसवां स्थान चंद्रवंशी में प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के वरीय शिक्षक जोगिंद्र, रविकांत, उमेश मिश्रा, राजेश कुमार, अरविंद, मुकेश, स्वेतांग, उपाध्यक्ष कबीर, शकील हैदर, लिओ अध्यक्ष अली अहमद, सचिव सनी पठानी, सलमान, राशिद रिजवी, अली अब्बास आदि उपस्थित रहे।

50 लाख की लगत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्याश

सारण : छपरा मढौरा विधनसभा के किसी गाँव में सड़क अधूरी नहीं रहेंगी। सभी सड़कों का निर्माण 2020 तक पुर्ण हो जायेगा। उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने गौरा बाज़ार से हथिसार राजेन्द्र सिंह के चिमनी तक शीर्ष मद 3054 से लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। राय ने कहा कि मढौरा विधान सभा विकास के मामलों में अव्वल होगा सभी विभागों की योजनायें धरातल पर उतर चुकी है निर्माण हेतू राशि की कमी नही होगी। उन्होने कहा की स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल सिंचाई सहित अन्य सभी योजनाएँ पुर्ण होंगी। 100 करोड़ की लागत से अनेकों सड़को के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करा दी गई है जल्द ही उसका निविदा निकलेगा। विधायक ने कहा कि सभी पंचायतों में हाईस्कुल की स्वीकृति प्रदान करा दी गई है जगह भी चयन कर लिया गया है इसी वर्ष से मैट्रिक तक की पढाई शुरु हो जाएगी। उन्होने कहा की जल्द ही गौरा के आसपास एक नये विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरु कराया जयेगा जिसकी स्वीकृति प्रदान करा दिया गया है। इस अवसर पर मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद, मुन्द्रीका प्रसाद, रामपुकार राय, सुनील यादव, कमला प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, रमेश यादव, हरेन्द्र राय, सत्यनारायण राय, गया राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। विधायक ने शिलान्यास के बाद लोगों से वार्ता कर कई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात

सारण : जड्यू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने बिहार के राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संतोष कुमार महतो ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित साह विशेष तौर पर धन्यवाद दिये और कि नोनिया समाज से बिहार के राज्यपाल जैसे पदों पर नियुक्त किया गया। जिसके लिए पूरा नोनिया समाज आप सभी का कृत्य रहेगा और साथ ही महामहिम राज्यपाल से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूराना अच्छा लगाव रहा हैं। इसका भी फायदा बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में काफी मदद मिली संतोष महतो ने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षा के प्रति सब्जी विश्वविद्यालय को निर्देश दिया गया हैं कि समय से एग्जाम लेकिन सभी सेसन को दुरुस्त किया जाए छात्रों की विशेष माँग रहती हैं एग्जाम सेशन को लेकर की समय सिमा में परीक्षा हो सेसन लेट नही हो इसको लेकर संतोष कुमार महतो ने राज्यपाल महोदय से विशेष आग्रह किया साथ मे गंगा महतो चंद्रभूषण पंडित ,अनिल महतो आदि मौजूद थे

मोदी और शाह की दीघयु की लोगो ने कामना

सारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व मे जम्मू कश्मीर से धारा 370 तथा 35ए हटाने को लेकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अमित दुबे जिला परिषद के प्रतिनिधि के नेतृत्व में सैकड़ों मोदी प्रेमियों ने मिलकर शहर के नगरपालिका चौक पर पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री की दीर्घायु की कामना की। अमित कुमार दुबे ने बताया कि कश्मीरी खाते हैं हिंदुस्तान का और गाते हैं। पाकिस्तान का तथा ऐसे ही भारत के दोनों नेताओं की राम लक्ष्मण जैसी जोड़ी बनी रहे और देश की तरक्की हो जबकि इस मौके पर श्याम बिहारी सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, आचार्य पंडित, सुशांत मिश्रा, राहुल कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, राजा सिंह,  निक्की सिह, मुन्ना कुमार, सिंह सहित कई अन्य प्रेमी उपस्थित रहे।

संवेदनशील इलाकों में रखी जाएगी चौकसी

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण सभागार ने विधि व्यवस्था संबंधित बैठक हुई जहां जिलाधिकारी ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सरकार की योजनाओ में शिथिलता नहीं बढ़ती जाएगी हर हाल में किसी भी समस्या का समाधान निकाला जाएगा। वहीं 11 अगस्त से पुलिस नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है। जहां प्रभारी अपर समाहर्ता अरुण कुमार एवं अपर समाहर्ता विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं जिले की 218 चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की नियुक्ति की गई  तथा संवेदनशील इलाकों के लिए पूरी चौकसी रखी जाएगी। वही बकरीद और सोमारी व्रत को लेकर धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखने की योजना बनी वही मौके पर बिना पुलिस बल के किसी भी महावीरी झंडा को निकालने पर बैन लगाया गया तथा संबंधित थाने की पुलिस को क्रियाशील हो कर भ्रमण करने का निर्देश दिया गया जो कि पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने चुनाव के संबंधित जिन लोगों पर 107 की कार्रवाई हुई थी उन्हें  पुनः सूचित की गई है जबकि इस अवसर पर सभी थाना प्रभारी सीओ डीसीएलआर एसडीओ तथा जिला स्तर के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

मढौरा प्रखंड की फुटबॉल टीम घोषित

सारण : छपरा जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली फुटबॉल मैच केलिए मढौरा प्रखंड के टीम की घोषणा कर दी गई है। बताया जाता है कि मढौरा उच्च विद्यालय के मैदान में मढोरा तथा अमनौर के बीच खेले गए मैच में 2-1 से मढौरा की टीम ने अमनौर की टीम को हराकर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। मैच का शुभारंभ अवकाश प्राप्त शिक्षक देव नारायण सिंह के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र तिवारी, शिक्षक सुनील कुमार दुबे, अरविंद कुमार, राजू , अनिल कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

पर्यावरण संतुलन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा रोटरी सारण एवं इनरव्हील सारण के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण को कैसे संतुलित रखा जाए पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीमा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार मुस्कान प्रवीण एवं तृतीय पुरस्कार विपाशा कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं संतावाना पुरस्कार नजमा प्रवीण, रेशमा प्रवीण, यास्मीन प्रवीण को दिया गया। निर्णायक की भूमिका मेहंदी शाॅ,पंकज कुमार तथा श्याम बिहारी अग्रवाल ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजेश जायसवाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इनर व्हील सारण की अध्यक्षा अनु जायसवाल ने किया।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में तेजी के लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित

छपरा : पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(पीएमएमवीवाइ) चलायी जा रही है। इस योजना में तेजी लाने के लिए समेकित बाल विकास योजना(आईसीडीएस) के निदेशक आलोक कुमार द्वारा पूर्व में ही सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 100 दिनों के एक्शन प्लान के संबंध में निर्देश दिए थे। 31 मई से 7 सितम्बर तक चलाये जाने वाले इस विशेष अभियान में पूरे राज्य में 5.5 लाख लाभुकों का पंजीकरण एवं उनके बीच 75 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए इन 100 दिनों में लाभुकों के पंजीकरण में गति लाने के लिए जिलावार लक्ष्य भी निर्धारित है।

बेहतर कार्यान्वयन से आएगी तेजी

पीएमएमवीवाइ की राज्य नोडल अधिकारी अनिता चौधरी ने बताया अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इन 100 दिनों में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से योजना के बेहतर कार्यान्वयन में तेजी आएगी। प्रथम बार माँ बनने वाली महिलाओं के लिए सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जाँच जरूरी होता है। इस योजना का लक्ष्य प्रथम बार माँ बनने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने के साथ उनकी आदत में भी सुधार करना है। इसके लिए महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच एवं टीकाकरण पर परामर्श प्रदान कराया जाता है। जो जिले मे 100 डेज़ एक्शन प्लान का लक्ष्य

31 मई से 7 सितम्बर तक छपरा में 20287 लाभुकों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में परियोजना के तहत 3590 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं।

अलौकिक कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन

सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वधान में छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद संघ कोहबारवां मे पहली बार अलौकिक कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डा० विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक श्रीमती मधुबाला, स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर अंजली सिंह,  रामज्यपाल कॉलेज के प्रो० बाल्मीकि के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात कोहबरवां में रामकृष्ण मिशन आश्रम के तहत संचालित स्कूल  के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बच्चियों ने अपने गायन एवं नृत्य कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात वहां की 31 बच्चियों को अलौकिक कन्या पूजन के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पारंपरिक रूप से उनकी पूजा कर उन्हें उपहार स्वरूप स्कूल बैग के साथ- साथ पाठ्य सामग्री की किट दी गई साथ ही साथ उन्हें भविष्य में सशक्त एवं सबल बनाने का संकल्प लिया गया।

जिसमें कन्या भ्रूण हत्या न करने लड़कियों पर हो रहे दुराचार को मिटाने लड़कियों को शिक्षित करने उन्हें लैंगिक रूढ़ियों से मुक्त कराने आदि  संकल्प शामिल थे।

इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज जी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में यह पूजा हम लड़कियों को सशक्त एवं सबल बनाने के लिए कर रहे हैं। जिससे कि वह आने वाले समय में एक नए प्रणेता के रूप में उभरे। एनएसएस के पूर्व समन्वयक डॉ० विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले समय में यदि अपने देश को तेजी से आगे बढ़ाना है, तो इसका सिर्फ एक ही रास्ता है। हमें अपने बच्चियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। वहीं महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला मैंम ने लोगों से भ्रूण हत्या रोकने की अपील की तो स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अंजली सिंह ने बच्चियों को घरेलू हिंसा से मुक्त करने की बात कही। कार्यक्रम के संयोजक व फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि हम सिर्फ नवरात्र में कन्याओं का पूजन करते हैं और उसके बाद उन्हें भूल जाते हैं इसके माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि हमें लड़कियों की पूजा हर दिन करनी चाहिए और सिर्फ पूजा ही नहीं उन्हें शिक्षित एवं सबल बनाने का भी संकल्प लेना चाहिए ताकि वह एक नए भारत के निर्माण में कदम से कदम मिलाकर अपना सहयोग दे सके। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर बाल्मीकि ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, रचना पर्वत, प्रियंका कुमारी, संजीव चौधरी, अभय कुमार, राहुल कुमार, सत्यानंद यादव, मयंक कुमार, महावीर कुमार, मीना कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संजू कुमारी, जीविका कुमारी, दिव्या कुमारी, स्वामी विवेकानंद संघ कोहबरवां के नीरज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विदित हो कि यह कार्यक्रम एक साथ भारत के 60 शहरों एवं विश्व के 10 देशों में आयोजित किए जा रहे है। जिसका वीडियो टेलीकास्ट दिल्ली में 10 अगस्त को किया जाएगा। इसके साथ-साथ वहां पर भारत में पहली बार एक साथ 11000 बेटियों को अलौकिक कन्या पूजन के माध्यम से शिक्षित एवं सबल बनाने का संकल्प लिया जाएगा।

कौरुधौरु पंचायत में आरटीपीएस कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सारण : छपरा मांझी के कौरुधौरु पंचायत भवन में आरटीपीएस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन बीडीओ नील कमल व मुखिया बीना देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बीडीओ ने कहा कि गणना के मामले में कौरु धौरु प्रखंड का 25 वां पंचायत है पर आरटीपीएस का शुभारंभ कराने में यह पंचायत नम्बर एक बन गया है। इस कार्य के लिए पंचायत की जनता के साथ साथ खास कर उन्होंने मुखिया पति उदय शंकर सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत का अपना काउंटर बन जाने से पंचायत के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर कार्यालय में पंचायत के प्रथम मुखिया धरमलाल सिंह तथा द्वितीय मुखिया धर्मनाथ सिंह की तस्वीर स्थापित की गई। उदघाटन समारोह को मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा मुखिया क्रमशः सुरेन्द्र सिंह सन्तोष पहलवान प्रमोद सिंह संजीत साह जय प्रकाश पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह तथा उदय सागर आदि ने सम्बोधित किया। संचालन उदय शंकर सिंह ने किया।

स्तनपान के लिए जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन

सारण : छपरा रोटरी सारण के तत्वावधान में उपहार सेवा सदन में स्तनपान जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ विजया रानी सिंह ने कहा मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चों के लिए अमृत समान है, मां का दूध बच्चे को नहीं पिलाने से कभी-कभी दूध सूख कर स्तन में गांठ बनाता हैं और यहीं स्तन में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को प्रबल करता है

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में भी महिलाओं को जागरूक किया जाता है कि बच्चे को स्तनपान कराकर जच्चे और बच्चे को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखा जा सके डॉ नताशा कुमारी ने स्वच्छता के मद्देनजर बताया कि महिला को बच्चे को दूध पिलाने से पहले सफाई पर ध्यान अवश्य रखना चाहिए। डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक रूप से स्तनपान जरूर कराएं और इसके लिए और भी लोगों को जागरूक करें। रोटरी क्लब ऑफ सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 01 अगस्त से 07 अगस्त तक पूरे विश्व में स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है, इसी के तहत आज रोटरी क्लब ऑफ सारण ने स्तनपान सप्ताह एवं स्वच्छता जागरूकता सेमिनार आयोजित किया जिससे कि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। उक्त सेमिनार कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत पुर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर चन्द्र कान्त द्विवेदी,दिनेश कुमार गुप्ता,प्रदीप कुमार,अशोक कुमार  सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।