थाने से 100 मीटर दूर नक्सलियों ने पोस्टर चिपका मांगी 50 लाख लेवी
नवादा : माओवादियों ने नवादा जिले के विभिन्न इलाकों में अपने पैर फैलाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत अब वे बाजार के दुकानदारों से भी लेवी की मांग करने लगे हैं। नक्सलियों ने इसके लिये उन्होंने बजाप्ता दुकान पर पोस्टर चस्पा कर धमकी देने की तरकीब निकाली है। मामला हिसुआ थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित ‘अपना मेडिकल दुकान’ की है। दुकान के बाहर शुक्रवार की रात्रि कथित माओवादी संगठन द्वारा पोस्टर चिपकाकर बतौर 50 लाख रुपए लेवी की मांग की गयी है।
दुकान मालिक युगल किशोर जब अपना दुकान खोलने आया तो देखा पोस्टर दुकान पे चिपका हुआ है। उसमे उसका नाम लिखा हुआ था। साथ ही कहा गया था कि 50 लाख रुपए जेठियन पहाड़ के पास पहुँचा दो, नहीं तो तुम्हारे दोनों बेटों को मार देंगे और घर को बम से उड़ा देंगे। पोस्टर पर लाल सलाम का नारा भी लिखा हुआ था।
इसकी सूचना हिसुआ थाना जाकर थानाध्यक्ष राजकुमार को दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वैसे पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की करतूत होने की बात के साथ सभी संभावित विन्दुओं की जांच कर रही है।
बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर एकतारा कृषि फार्म समेत बाजार में तीन दिन पूर्व पूर्व महाधिवक्ता की भूमि पर आर्थिक नाकेबंदी संबंधी पोस्टर लगा चुके हैं।