पृथ्वी दिवस पर विद्यालयों में किया गया पौधारोपण
वैशाली : पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में पौधारोपण कार्यकार्यम किया गया। भागवानपुर प्रखंड के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक संस्थानों में पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओ, पदाधिकारियो शिक्षको ने पृथ्वी, पयावरण एवं स्वच्छता के लिए शपथ ली। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों में समारोहपूर्वक पौधारोपण किया गया।
बीडीओ आरोमा मोदी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद बिहारी, प्रसादने मध्यविद्यालय सिसौनी प्रबोधी, प्रथमिकी विद्यालय अकवर मलाही, बीआरसी भवन बिठौली में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में पौधरोपण कार्यकार्यम किया गया। समारोह में पूर्व जीपीएस दिनेश प्रसाद, रास्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के ओरखण्ड अध्यक्ष कुमोद कुमार, अजित कुमार, रघुनाथ राय, मनीष कुमार, प्रमोद प्रभाकर, नंदीश्वर कुमार, सरोज कुमार विपिन कुमार, बीआरपी सतेन्द्र कुमार, जाकिर हुसैन, ब्रज किशोर सिंह, उप प्रमुख उमेश राय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियो ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
दूसरी ओर एमपीएस अकेडमी सीतल भकुरहर के छात्र एवं स्थानिए जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया और प्रयावरण संरक्षण की शपथ ली।
इस मौके पर बिद्यालय के सचिव संह संथापक मुरारी प्रसाद सिंह, प्राचार्य रतन कुमार,मुखिया मानोज ठाकुर,राजकिशोर सिंह, अजय सिंह, समाजसेवी रजनीश कुमार, प्रेम किशोर मिश्रा, सुगंध तिवारी शशि भूषण गिरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने अहम भूमिका निभाई। मध्य विद्यालय गोरौल, उच्च विद्यालय सिरसा वीर में बी बृक्षारोपण किया गया।
दिलीप कुमार सिंह