पटना : भारतीय राजनीति की अकेली महिला राजनेता जिन्हें असाधारण सांसद का पुरस्कार मिला। महिला नेत्री जिनसे भाजपा के साथ-साथ अन्य दल भी उनसे सलाह मशवरा किया करते थे। राजनीति से ताल्लुक रखने वाले लोगों में किसी के दीदी तो किसी के लिए बड़ी बहन समान थी। राष्ट्रीय पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता, सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री, भाजपा की पहली महिला जिसे काबिनेट मंत्री बनाया गया लोकसभा की दूसरी महिला सांसद, जो नेता प्रतिपक्ष बनी। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में विशेष दंपति समेत बहुत से असाधारण रिकॉर्ड सुषमा स्वराज के नाम रहा।
देश के विभिन्न हिस्सों में सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् पटना महानगर के द्वारा पटना विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सुषमा स्वराज को नमन करते हुए पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के संयुक्त सचिव राजा रवि ने कहा कि जब वो विपक्ष की नेता थी तब वो जानकार और प्रखर राजनेता जान पड़ती थी। लोग कहा करते थे कि भविष्य में भारत की प्रधानमंत्री बन सकती है। भाजपा की कद्दावर नेता जिनकी सरलता, सौम्यता व सहजता को लोग अपने सार्वजनिक जीवन में जीना चाहते थे। विदेश मंत्री रहते हुए लोगों को मदद पहुंचा कर एक मिसाल कायम की, जो कि अतुल्यनीय रहा। उनका व्यक्तित्व और सार्वजनिक जीवन हमेशा सभी के प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।
राहुल कुमार