वारिसलीगंज में डायरिया से तीन बच्चों की मौत, दर्जनों आक्रांत

0

नवादा :नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के मकनपुर महादलित टोला में डायरिया अपना पैर पसार चुका है। इस रोग की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग अक्रांत हैं। पीड़ित रोगियों का पीएचसी वारिसलीगंज तथा निजी क्लीनिकों में इलाज किया जा रहा है। डायरिया की चपेट में आने से महादलित टोला निवासी मनोज मांझी की 5 वर्षीय पुत्री सकीना तथा मिश्री मांझी का 4 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं शैलेन्द्र मांझी की तीन माह की पुत्री की मौत घर में ही डायरिया की चपेट में आने से हुई।

ग्रामीणों की सूचना को पीएचसी प्रभारी ने किया दरकिनार

डायरिया की चपेट में आने से मनोज मांझी की 4 वर्षीय पुत्री करीना, 3 वर्षीय पुत्री हसीना, 6 वर्षीय पुत्री राखी तथा 1 वर्षीय पुत्री रबीना बीमार है। इनलोगों का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। इसके अलावा महावीर मांझी के 25 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी, सुखदेव मांझी के 16 वर्षीय पुत्र राजकुमार, झम्मन मांझी के 6 वर्षीय पुत्र रौशन, सुरेश मांझी की 16 वर्षीय पुत्री पुतुल, विजय मांझी की 25 वर्षीय पुत्रवधु कारी देवी, मनोज मांझी की पुत्र सुमन कुमारी, विनती कुमार, तथा सुन्दर मांझी का 28 वर्षीय पुत्र रवि कुमार डायरिया की चपेट में है। सभी का सरकारी व निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। महादलित टोला में डायरिया रोग जब अपना विकराल रूप धारण कर लिया तब इसकी सूचना गांव वाले ने वारिसलीगंज पीएचसी को दिया। लेकिन ग्रामीणों की सूचना को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्यकर्मी अनदेखी कर दिया।तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद को देते हुए गांव में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को भेजने का आग्रह किया। सिविल सर्जन डा श्रीनाथ प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गांव में शिविर लगाने का आदेश दिया। तत्पश्चात स्वास्थ्यकर्मी की टीम मंगलवार को महादलित टोला पहुंच डायरिया की चपेट में रहे लोगों का इलाज आरंभ किया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here