Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

हथियार समेत दो अपराधी गिरफ्तार

छपरा : सारण जिले में बड़हरा थाना पुलिस ने नट गिरोह के दो अपराधियों को देसी कट्टा एवं चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी मढौरा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी सत्येंद्र नट तथा राजेश नट बताए जाते हैं। सारण के पुलिस कप्तान हरि किशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ मढ़ौरा थाना, गरखा थाना, अमनौर थाना एवं मकेर थाना मैं कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई वर्षों से प्रयासरत थी। आज मु​खबिर से प्राप्त सूचना पर यह सफलता मिली।