Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नौबतपुर और बाढ़ में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत

बाढ़/नौबतपुर : मंगलवार को राजधानी से सटे इलाकों में अपराधियों ने खूब तांडव मचाया। नौबतपुर और बाढ़ में की गई अंधाधुंध फायरिंग की अलग—अलग घटनाओं में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में पटना से सटे नौबतपुर में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी में एक 10 साल के बच्चे को गोली लग गयी। बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना नौबतपुर थाना के पिपलावां मटखान इलाके की है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

अंधाधुंध फायरिंग की दूसरी घटना बाढ़ में हुई जहां बख्तियारपुर बाईपास पर एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चाय की दुकान पर बेलोरो सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक फोरेलेन के पास की जमीन पर कब्जे को लेकर इस गोलीबारी को अंजाम दिया गया।