Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

नीतीश ने किया पटना विवि को केंद्रीय दर्जे का समर्थन

पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय व पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह में शिरकत करने बिहार की राजधानी पहुंचे। एअरपोर्ट से उपराष्ट्रपति सीधे पटना विवि पहुंचे जहां शताब्दी समारोह में उनके साथ राज्यपाल, सीएम आदि ने भी भाग लिया।
इस मौके पर जब सीएम नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति के स्वागत में बोलने के लिए उठे तो वहां मौजूद छात्रों ने पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्ज दिये जाने की आवाज उठाई। इसपर सीएम ने कहा कि मैं तो पहले से कहता रहा हूं कि इसे केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान आगे बोलते हुए पटना विश्वविद्यालय के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय कोई सामान्‍य विश्‍वविद्यालय नहीं है। इसका अपना स्‍वर्णिम इतिहास है और यहां कई राज्‍यों के छात्र पढ़ने आते हैं। इसके विकास के लिए जो भी फंड की आवश्‍यकता होगी, उसे सरकार पूरा करेगी। उन्‍होंने कहा कि बिहार में सम्राट चंद्रगुप्‍त, चाणक्‍य और आर्यभट्ट के नाम पर विश्‍वविद्यालय खोले गए हैं।