उपराष्ट्रपति पटना पहुंचे, राज्यपाल और सीएम ने​ किया स्वागत

0

पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को छह घंटे के दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। विशेष विमान से सुबह सवा 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उनके दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा की चाक—चौबंद व्‍यवस्‍था की गई है।

छह घंटे पटना में रहेंगे, कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

पटना एअरपोर्ट से उपराष्‍ट्रपति सीधे पटना विश्‍वविद्यालय शताब्‍दी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उनके साथ राज्‍यपाल, सीएम, डिप्‍टी सीएम समेत अनेक मंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। शताब्‍दी समारोह में राज्‍यपाल फागू चौहान ने उपराष्‍ट्रपति का अभिनंदन करते हुए कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय ने बदलते परिवेश में भी अपनी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। इसका गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और यह आज भी कायम है। इसके लिए यहां के अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
मालूम हो कि उपराष्ट्रपति पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय व पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह तथा कैंसर हॉस्पिटल सवेरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को पटना में छह घंटे तक रहेंगे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here