भभुआ/पटना : कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लोगों ने एक भूमि विवाद को सुलझाने गए अंचलाधिकारी और अन्य कर्मियों की जबरदस्त पिटाई कर दी। घटना कैमूर के बेला थानांतर्गत डुमरी गांव में घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए एक पक्ष के आवेदन पर आज शनिवार को रामपुर प्रखंड के सीओ अपने तीन—चार कर्मियों के साथ डुमरी गांव पहुंचे थे। वहां दूसरे पक्ष के साथ अन्य ग्रामीणों ने सीओ का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद बात बढ़ गई तथा लोगों ने सीओ और तीन अन्य कर्मियों की जबरदस्त पिटाई शुरू कर दी।
किसी तरह गिरते—पड़ते सीओ अपने कर्मचारियों के साथ अपने वाहन पर बैठकर वहां से भागे। इसके बाद सीओ ने पुलिस को मामले की सूचना दी और डुमरी गांव के 14 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर छापेमारी की तथा 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। फिलहाल सभी आरोपित गांव से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity