Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

2 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

फाइलेरिया नियंत्रण के लिए मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

सारण : छपरा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्यालय में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए मीडिया कार्यशाला आयोजित की गयी। सीएफआर  के सहायक राज्य प्रबंधक रंजीत कुमार द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया। कार्यशाला को संबोंधित करते जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह  ने कहा कि फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 39 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च से सहायक राज्य प्रबंधक रंजीत कुमार के साथ प्रवीण कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, सीफॉर के डिविजनल  कॉर्डिनेटर मीडिया गणपत आर्यन, डिविजनल कॉर्डिनेटर प्रोग्राम अमन कुमार, पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार, भीबीडी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।जहां .जिले में फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। 1468 कर्मियों की टीम बनायी गयी है। प्रत्येक दस आशा कार्यकर्ताओं पर एक सुपरवाईजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एक टीम छह दिन हीं काम करेगी।  प्रत्येक आशा को एक दिन करीब 50 घर में दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि दस बजे के बाद हीं दवा खिलाना है ताकि कोई कोई खाली पेट दवा न खाये। प्रत्येक आशा को 50 घरों में दवा खिलाने पर 600 रूपये दिया जायेगा।  मैके परडॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 2 साल से अधिक सभी लोगों को फाइलेरिया की दोनों दवा खिलाई जाएगी। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। जबकि मैक पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया किया इसे हाथीपावं रोग के नाम से भी जाना जाता है। बुखार का आना, शरीर पर लाल धब्बे या दाग का होना एवं शरीर के अंगों में सूजन का आना फाइलेरिया की शुरूआती लक्ष्ण होते हैं। यह क्यूलेक्स नामक  मच्छर के काटने से फैलता है। आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लसिका (लिम्फैटिक) प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है। फाइलेरिया से जुडी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा   एवं हाइड्रोसील(अंडकोश की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है।

लियो क्लब के बैनर तले युवक ने किया रक्तदान

सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानी  युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले अभिनव ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवा अभिनव ने कहा कि आप जैसी युवाओं की संस्था जब तक है कोई भी जरूरतमंद मरीज को रक्त का अभाव नहीं होगा इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो प्रकाश ब्लड बैंक के धर्मवीर, आदी मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी।

40 की उम्र के पहले हिस्टरेक्टमी से करे परहेज

सारण : छपरा सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल डॉ. नीला सिंह ने बताया कि 40 साल की उम्र से पहले हिस्टरेक्टमी से परहेज करना चाहिए। गर्भाशय में गाँठ बनने, मासिक धर्म से जुड़ी गंभीर जटिलताएं एवं गर्भाशय से असामान्य रक्त निकलने की आपातकालीन परिस्थिति में ही गर्भाशय सर्जरी की सलाह दी जाती है। हिस्टरेक्टमी के बाद कोई महिला माँ नहीं बन सकती। इसलिए हिस्टरेक्टमी से पहले दवाओं द्वारा जटिलता प्रबंधन पर ध्यान दिया जाता है। निजी अस्पतालों की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों में हिस्टरेक्टमी की सही सलाह दी जा सकती है। योग्य चिकित्सक के राय के बिना हिस्टरेक्टमी नहीं करानी चाहिए। हिस्टरेक्टमी टालने के लिए दवाओं के अलावा अन्य वैकल्पिक साधन भी उपलब्ध हैं। इसलिए सर्जरी कराने की कभी भी जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए हालांकि हिस्टरेक्टमी तीन विधीयां है, एब्डोमिनल हिस्टरेक्टमी : एब्डोमिनल हिस्टरेक्टमी एक शल्य क्रिया है जिसमें पेट में एक बड़ा काट बनाया जाता है और इसके द्वारा गर्भाशय को निकाला जाता है। इस क्रिया के बाद अपने रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में वापस लौटने में कुछ वक़्त लगता है।

लैप्रोस्कोपिक हिस्टरेक्टमी: इस क्रिया में पेट में कम से कम काट किए जाते हैं। पेट के निचले हिस्से में एक छोटा सा काट किया जाता है जिससे एक छोटी ट्यूब जैसे लैप्रोस्कोप को अंदर डाली जाती है। इस लैप्रोस्कोप में एक कैमरा लगा होता है जिससे सभी अंगों को साफ़-साफ़ देखने में मदद मिलती है।  वजाइनल हिस्टरेक्टमी: इस क्रिया में पेट में कोई काट ना करके गर्भाशय को योनि के द्वारा निकाला जाता है। प्रक्रिया कराने के बाद मरीज़ का हॉस्पिटल में केवल एक या दो दिनों के लिए ठहराव होता है और यह प्रक्रिया लगभग दर्द रहित होती है। हिस्टरेक्टमी के बाद ध्यान अपने रोज़मर्रा के काम करते रहें। अधिक आराम ना करें, भारी चीज़ें ना उठाए, रोज़ हल्का व्यायाम करे जैसे की स्ट्रेचिंग एवं योग अधिकतर फाइबर वाला खाना खाएं ताकि कब्ज से बचा जा सके ज़्यादा तनाव ना लें और अपने शरीर में होने वाले बदलावों को अपनाएं वजाइनल हिस्टरेक्टमी कराने के बाद कुछ दिन यौन-संबंध करने से परहेज़ करें यही सही उपाय बचने का है।

नवनिर्मित नाले का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण पुरी श्यामचक के पास विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं नाला का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कराने का वे चरणबद्ध तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे, खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहे है। जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था जिससे आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, राजीव सिंह, राजेश्वर प्रसाद, अनिल सिंह, राजकुमार सिंह, कृष्णा शर्मा समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

बेनी माधव पांडे जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में पदभार किया ग्रहण

सारण : व्यवहार न्यायालय छपरा के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में बेनी माधव पांडे ने पदभार ग्रहण किया। वही बताया जाता है कि पांडे दरभंगा के प्रधान न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। जो छपरा में व्यवहार न्यायालय के रजिस्ट्रार के पद पर भी रह चुके हैं और अब छपरा के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कमान संभाली है।

राखी देवी बनी उप मुख्य पार्षद

सारण : छपरा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में राखी देवी को मढौरा नगर पंचायत के उप प्रमुख पार्षद के रूप में गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बताया जाता है कि 30 जुलाई को नगर पंचायत मढ़ौरा के उप मुख्य पार्षद का चुनाव हुआ था जिसमे तीन दौरे के वोटिंग के बाद जब निर्णय नहीं हो पाया। तब निर्वाचन पदाधिकारी राज्य चुनाव आयोग से नियमों का हवाला देकर मार्गदर्शन की मांगा की थी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पहलुओं को देखते हुए राखी देवी को उप मुख्य पार्षद के रूप घोषणा की। खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर छा गई।

सदर एसडीओ लोकेश कुमार झारखंड कैडर हुए स्थानांतरित

सारण : छपरा सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा का ट्रांसफर झारखंड कैडर में हो गया। समान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि भारत सरकार के द्वारा उन्हें बिहार कैडर से झारखंड कैडर में स्थानांतरित किया गया। लोकेश कुमार मिश्रा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

दो माह से फ़रार प्रेमी युगल गिरफ्तार

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में एक घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 माह से फरार प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लड़की की बयान के लिए कोर्ट में पेशी की गई और लड़के को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि युवती के घर से भागने के बाद लड़की के पिता ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करती रही लेकिन 2 माह बाद सफलता हाथ लगी।

स्कूल की छत पर युवक की गला रेत की हत्या

सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय इसुआपुर के छत पर एक युवक की गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि स्कूल में जब बच्चे पढ़ने आए तो टपकते हुए खून देखकर शिक्षकों को सूचना दी। जहां शिक्षक के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक का मुंह बांधा हुआ है तथा गर्दन रेतकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की छानबीन कर रही है।

नगर निगम के कारनामों से लोग परेशान

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम चौक के समीप रिहायशी इलाकों में नगर निगम द्वारा सेफ्टी की सफाई के बाद मल युक्त पानी को रिहायशी इलाकों में गिराए जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की तथा बताया कि जहां दिन रात सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना है लोगों का आवास है। वहीं नगर निगम द्वारा शौचालय की टंकी सफाई किए जाने के बाद का मल सड़कों पर गिराया जा रहा है। जिससे एक तरफ लोगों को दुर्गंध से रहना मुश्किल हो गया है वहीं दूसरी तरफ भयंकर बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।

तथ्य छिपाने के आरोप में एएनएम हुई निलंबित

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम विद्यालय के प्रचार्या विणा कुमारी को तथ्य छिपाने तथा सरकार के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में निर्देशक प्रमुख डॉक्टर आरडी रंजन ने निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि विभाग से कई तरह के तथ्यों को छिपाकर उन्होंने अनियमितता बरती जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई। सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा ने बताया कि यह मामला बिहार परिचारिका निबंधन परिषद से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।