नवादा : बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से नगदी व जेवरात के साथ उसका मोबाइल लूट लिया। नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड नई खुरी नदी पुल के पास यह घटना उस समय घटी जब वे गढ़पर स्थित अपनी दुकान बंदकर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जाती है। इस बाबत नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बताया जाता है कि विनोद वर्मा करीब साढे आठ बजे रात में अपनी दुकान बंदकर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। नयी खुरी नदी पुल के पास पहुंचते ही सुनसान स्थान पर पूर्व से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियों ने उनका रास्ता रोक लिया। मोटरसाइकिल रूकते ही कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर बैग में रखे सोने—चांदी के जेवरात, अंगूठी, गले का चेन, नकदी व मोबाइल लेकर दक्षिण की ओर आराम से भाग निकले। घटना की तत्काल सूचना थाने को दी गयी।
इस बीच थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने जांच के बाद बताया कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। व्यवसायी मनगढ़ंत कहानी बना रहे हैं।
बाइक चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले
नवादा : नवादा जिले में पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धमौल बाजारवासियों ने शुक्रवार को एक बाइक चोर को पकड़ कर धमौल पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत धमौल ओपी प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव का था। वह अपने ससुराल शेखपुरा जिले के लोहान गांव जा रहा था। इसी दौरान वह धमौल बाजार में रुककर अपने ससुराल जाने की फिराक में था। परन्तु उसकी निगाह बाइक नम्बर BR08D/2682 पर पड़ गई। फिर वह अपना हाथ साफ करने में लग गया। उसने बाइक तो उड़ा लिया परन्तु कुछ ही दूरी निकलने के बाद वाहन मालिक मुन्ना बरवाल की नजर पड़ी तो वह दूसरी बाइक से पीछा करके उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर उसे थाना लाया गया।