पटना : वर्षों से चली आ रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश अब काम करने लगी है। सरकार ने एक अमरीकी कंपनी से समझौता किया है कि वह अपनी विकसित तकनीक से लोगों को पहले ही बता देगी कि ठनका कब और कहां गिरेगा।
खबर की पुष्टि करते हुए मंत्री लक्ष्मेश्वर प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्षों से इस बात को लेकर परेशान थे कि बिहार में वैसा डिवाईस लगे जो ठनका गिरने से पहले ही जानकारी दे सके। पिठले साल इस संबंध में आपदा विभाग ने सब-स्टेशन खोलने की बात कही थी कि लेकिन अमरीकी कंपनी से डील फाइनल नहीं होने के कारण वह नहीं हो सका।
आश्चर्यजनक यह कि वज्रपात की दर लगातर बढ़ती ही जा रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा क्लाईमेटिक चेंज के कारण हो रहा है। लेकिन, इसके कांउटर में विज्ञान तैयार हो गया है। आंध्र पद्रेश में प्रखण्ड स्तर पर सब स्टेशन पहले से खुला हुआ है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity