30 जुलाई : मधुबनी के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

रामनारायण बाबू की शोकसभा में पहुंचे मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद के पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक रामनारायण बाबू के निधन के बाद आज एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लौकहा विधायक और बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी पहुंचे। बिहार में बाढ़ की विभीषिका के मद्देनजर व्यस्तता के बावजूद मंत्री जी ने वक्त निकाला और अपनी जनता के सुख—दुख में शामिल हुए।

जयनगर रेल स्टेशन पर भटकता मिला बच्चा

मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन पर आज एक भटकता हुआ बच्चा रेल पीपी के जवानों को मिला। उक्त बच्चे से पूछने पर पता चला कि वो अपने घर उत्तर प्रदेश के मउ से भटक कर यहां पहुंच गया है। इसके बाद प्रभारी ने उस बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले किया। इस बाबत जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन की कर्मी सबिता देवी ने बताया कि यह बच्चा अपने घर ग्राम:-बांगर, थाना:-गणेशगंज, जिला:-मउ, राज्य:-उत्तर प्रदेश का निवासी है। इस बच्चे ने अपना नाम अमित कुमार प्रजापति, पिता का नाम बुद्धि लाल प्रजापति, उम्र 10 वर्ष बताया है।

swatva

सिमरी को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए हुए कई कार्यक्रम

मधुबनी : राजनगर प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए सोमवार 29 जुलाई को कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाम लाईब्रेरी के उद्घाटन से हुई। इस मौके पर स्मार्ट विलेज एवं मेण्टोर ऑन रोड के निदेशक श्री जगत साह ने कहा कि ऐतिहासिक कहानियां एवं नैतिक संस्कारों वाली किताबें, बच्चे कॉमिक्स के रूप में पढ़ेंगे तो बच्चों के विकास में अहम योगदान होगा। उन्होंने सिमरी को स्मार्ट बनाने के लिए सबसे पहले यहां के विद्यालयों को स्मार्ट बनाना आवश्यक बताया।
वहीं दूसरा कार्यक्रम जल संचय को लेकर था। ज्ञात हो कि पंचायत, जिला, देश, और पूरे विश्व के लिए सबसे मुख्य समस्या है मीठा जल। जो धीरे धीरे खत्म हो रहा है। शहर के लगभग सभी चापाकल सूख चुके हैं। वहीं सिमरी से सटे राजनगर का भी लगभग यही हाल है। अब वो दिन दूर नहीं कि जब हमारे पंचायत को भी टैंकरों पर मजबूरन निर्भर रहना पड़ेगा। अगर हमलोग अभी सचेत हो जाएं तो उपरोक्त समस्या से हम पूरी तरह निजात पा सकते हैं।
हम अपने घर में जहां पानी का इस्तेमाल नहाने एवं अन्य कार्यों के लिए करते हैं वहां एक सोखता बना दें। ये सॉखता पानी को अपने अंदर ले करके फिर पानी को फिरसे रिचार्ज करता है और आपके घर के आसपास का पानी लेयर कभी भी कम नहीं होनें देता है। सॉखता से आने वाले जल संकट से हम सदा के लिए हम बच जाएंगे।

इसी के तहत श्री जगत साह , प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार , मुखिया धीरेन्द्र पासवान, जेई मनरेगा एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के द्वारा पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में एक मॉडेल सॉखता का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मैनेजर दिनेश सिंह नें कहा कि हमें उम्मीद है की सभी सिमरियन्स सॉखता के द्वारा जल संचय महा अभियान में हमें सहयोग करके इस पंचायत को टैंकर मुक्त पंचायत बनाने में मदद करेंगे। इस अवसर पर मनरेगा की ओर से पंचायत ‘ग्रीन सिमरी, स्वच्छ सिमरी’ के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिससे सिमरी का पर्यावरण स्वच्क एवं हरा भरा रहे।
इस कार्यक्रम के तहत मनरेगा पीओ राजनगर, कौशल कुमार सिंह नें कहा कि हमलोग सिमरी में पांच यूनिट (एक हजार वृक्ष) सरकारी खाली जमीनों पर वृक्षारोपण करने जा रहे हैं। वहीं निजी जमीन मालिक भी अगर अपने जमीन में वृक्ष लगाना चाहतें हैं तो, बारह कट्ठा जमीन पर एक यूनिट वृक्ष यानी कि दो सौ वृक्ष लगाने का कार्य हम करेंगे।

अधिकारियों नें सिमरी पंचायत के मिथिला पेंटिंग कलाकारों के साथ भी मीटिंग की। बैठक का मुख्य मुद्दा था, कलाकारों के आमदनी का स्रोत बढ़ाना। इसी क्रम में श्री जगत साह नें पिछ्ले महीने समाप्त हुई मिथिला पेंटिंग कला केंद्र के नए कलाकारों के द्वारा बनाया गया पेंटिंग की खरीदारी कर, नए कलाकारों को प्रेरित किया। वहीं श्री विवेक आनन्द नें कलाकारों के आमदनी का स्रोत कैसे बढ़े उसपर विशेष चर्चा की।
अंत में श्री जगत साह ने डीएम शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात की और अपने हाथ से तैयार किया हुआ मिथिला पाग पहनाकर सम्मानित किया। उन दोनों के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई। जिसमें सिमरी को स्मार्ट विलेज बनाने संबंधी कई मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

ग्राम रक्षा दल लगाएगा 10 लाख पौधे

मधुबनी : ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राउत ने सूबे में 5 अगस्त से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का शंखनाद किया है। इसके तहत ग्राम रक्षा दल के जवानों के माध्यम से 10 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ग्राम रक्षा दल के सभी जवानों को कम से कम 10 वृक्ष लगाने का आह्वान किए हैं।
दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राउत ने कहा है कि प्रकृति जीवनदायिनी है उसी के द्वारा बनाए गए स्वस्थ वातावरण में सांस लेकर हम जी रहे हैं,इस प्रकृति में वृक्ष और बनो का बहुत बड़ा महत्व है। वृक्ष हर प्रकार से मानव जीवन का संरक्षण करता है वृक्षों से हमे लकड़ियां प्राप्त होती है इनका सबसे महत्वपूर्ण कार्य है वर्षा लाना,बाढ़ रोकना और वातावरण को शुद्ध करना वैज्ञानिक परीक्षणों से पता चला है कि पिछले कुछ वर्षों से मौसम में जो प्रदूषण आई है उसका मुख्य कारण है अंधाधुन वृक्षों की कटाई। वृक्षों की कटाई से कई बार अवर्षण और अकाल की स्थिति पैदा हो जाती है इसलिए हमें चाहिए कि अधिक से अधिक पौधा लगाएं और प्राकृतिक को शुद्ध रखें। क्योंकि वृक्ष अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं इसी ऑक्सीजन के द्वारा हमारा जीवन चलता है प्राण वायु के स्रोत वृक्ष ही है आज नगरों में जो बढ़ते हुए प्रदूषण की स्थिति है वह वृक्षों को रोपने से ठीक हो सकती है वृक्ष कई प्रकार से उपयोगी पदार्थ भी प्रदान करते है।

(सुमित कुमार राउत)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here