27 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

31 जुलाई को सीनेट हॉल में पेंशन अदालत का होगा आयोजन

छपरा : सारण राजभवन के निर्देश के आलोक में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 31 जुलाई 2019 को दिन में 12:00 बजे सीनेट हॉल सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए पेंशन अदालत लगाया जायेगा। जहां संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जहा मामला का निष्पादन किया जा सकता है। जिसके लिए विश्वविद्यालय कुलपति ने निवेदन किया है। अदालत से संबंधित कार्य के लिए उपस्थित होकर इस योजना का लाभ उठाएं।

30 सदस्यीय वुशू टीम हुआ रवाना

सारण : छपरा 30 सदस्यीय वुशू खिलाड़ी मुजफ्फरपुर में आयोजित 9वी बिहार राज्य वुशू  प्रतियोगिता 26 जुलाई, 2019 से 29 जुलाई, 2019 तक अयोजित होने वाली है जिसमे अपना दम दिखाएगी। सारण से खिलाड़ियों के टीम के कोच वरुण कुमार हैं। वही जज के रूप में सारण के विनय पंडित का चयन हुआ है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे वही खिलाड़ी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगें। सारण के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न वर्ग भारमें, वंदना, राजा, अमन, अभिनव, प्रियंका, ईशा, सुप्रिया, विशाल, शुभम, उत्कर्ष, अभिषेक, विकाश, शुभम सिंह, बाबुल, उज्ज्वल, रोहित, पल्लवी, नूरजहां, मुस्कान, दीप्ति कुणाल व अन्य खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सारण वुशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। टीम के उपाध्यक्ष राका सिंह व अन्य सदस्यों ने भी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।

swatva

विधायक ने विस में उठाया प्रश्न, चालू हो एलएलबी कोर्स

सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में वर्ष 2012 से बंद एलएलबी कोर्स की पढाई का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा मे उठाया। इस दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री से विधायक ने पूछा की वर्ष 2012 से जयप्रकाश यूनिवर्सिटी मे एलएलबी पाठ्यक्रम मे नामांकन बंद है जिससे विद्यार्थियों को शहर के बाहर कही और से लॉ की पढाई करनी पर रही है। जिससे जरुरतमंद छात्रों को काफी परेशानी हो रही है तो सरकार कबतक इसको पुनः शुरू करने का विचार रखती है।  इसका जबाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता आवश्यक है और बार कॉउन्सिल से मान्यता प्राप्त करना यूनिवर्सिटी का अपना क्षेत्राधिकार है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार किसी पाठ्यक्रम के संचालन हेतु विश्वविद्यालय ही सक्षम प्राधिकार है। इसपर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मंत्री से कहा की महोदय छपरा के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज मे लॉ की पढाई होती थी जहाँ छपरा के अलावे सिवान गोपालगंज एवं अन्य आसपास के छात्र पढ़ने आते थे। इसी कॉलेज ने कई मेधावी छात्र भी दिए है जो कई उच्चतम पदों पर लॉ की पढाई के माध्यम से आसीन है अतएव इसकी पुरानी रंगत को छात्र हित मे लौटने का आपसे निवेदन करता हूँ। इसपर माननीय मंत्री ने उचित पहल करने का आश्वाशन दिया।

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा हेपाटाईटिस-बी का टीका

सारण : छपरा स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य से ही स्वास्थ्य सुविधाओं की निरंतरता क़ायम रह सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीकों से प्रतिरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। पत्र के माध्यम से बताया गया कि ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिनके द्वारा प्रसव कार्य, इंजेक्शन लगाने एवं रक्त तथा उससे संबंधित कार्य किया जाता है, उन्हें हेपाटाईटिस-बी संक्रमण होने का ख़तरा हमेशा बना रहता है। इसलिए इस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीकों से प्रतिरक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीके की तीन ख़ुराक लेनी होगी। पहली ख़ुराक के बाद दूसरी ख़ुराक एक महीने के बाद एवं आखिरी ख़ुराक प्रथम ख़ुराक के 6 माह बाद लेनी होगी।

28 जुलाई को होगा अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में काशी बाजार (बजरंग नगर) स्थित माँ सायंस इंस्टिट्यूट में 28 जुलाई (रविवार) को सारण जिला अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों (बालक तथा बालिका) में आयोजित होगी,  जिसमें 1 जनवरी, 2000 या उसके बाद जन्मे शतरंज खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष विक्की आनंद, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह तथा निदेशक संजीव कुमार सिंह होंगें। प्रतियोगिता के निर्णायक उपेन्द्र कुमार सिन्हा तथा धनंजय कुमार होंगें संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं से चयनित आठ खिलाड़ी आगामी माह में मोतिहारी में आयोजित होनेवाली राज्य अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सेंट जोसेफ हाई स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा सावन की फुहारों के बीच शहर के काशी बाजार स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओ के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य  डॉ यूके सिंह ने की। जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों पर मेहंदी कला का प्रदर्शन किए। जहां जूनियर वर्ग में जिया प्रीति को प्रथम स्थान, अर्चना भारती को द्वितीय, सूर्यप्रताप सुरज अस्मिता भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में निहारिका रंजन अंकिता को प्रथम स्थान, साइना स्नेहा को द्वितीय स्थान और आकांक्षा को तृतीय स्थान तथा अंजलि को चौथा स्थान मिला। प्राचार्य यूके सिंह ने छात्राओं के साथ छात्रों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर खुशी जाहिर की तथा सावन में मेहंदी का महत्व बताया है। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।

नव निर्मित सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा गुदरी राय चौक निवासी सुनील कुमार सिंह के मकान तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं नाला का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा। खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था जिससे आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान राजेश फैशन, भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, वार्ड आयुक्त संजीव रंजन, मिंटू राय समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

छात्र संगठन ने जेपीयू पर लगाया झूठा मुकदमा करने का आरोप

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के कर्मचारी बिना छात्रो से घुस लिए काम नहीं करते हैं। नहीं देने पर छात्रो को दौड़ाया जाता है। इसी मनमानी के खिलाफ जब छात्र संगठन आवाज उठाती हैं तो उनके उपर साजिश के तहत झुठा मुकदमा दर्ज कर छात्रनेताओ को डराया जाता है। इसके पूर्व छात्रनेता विश्वजीत चंदेल, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत, प्रिन्स सिंह, अब जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष नौशाद पर झुठा आरोप लगा कर एक महिला कर्मचारी से एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं छात्रनेता आनन्द यादव एवं अभिषेक विधार्थी ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच करे दुध का दूध पानी का पानी फैसला हो जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन अगर शेख नौशाद पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया तो विश्वविद्यालय के खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा। सभी छात्र संगठन एक मंच से इसका विरोध करेगा।

प्रगतिशील भोजपुरी समाज ने दो की दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सारण : छपरा प्रगतिशील भोजपुरी समाज की छपरा इकाई ने दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शहर के नवीगंज स्थित आनंद मार्ग स्कूल परिसर में संपन्न हुआ जहां कई राज्यों से कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया वही कार्यकर्ता शिविर के समापन के बाद शहर के स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में विचार गोष्ठी सा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव मुख्य अतिथि एडीएम सारण अरुण कुमार ने की वहीं इस मौके पर आचार्य विमलानंद अवधूत के द्वारा भोजपुरी को लेकर अपना विचार रखा गया जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर लालबाबू राय भरत प्रसाद सिह माध्यमिक शिक्षक संघ छपरा डॉक्टर जनार्दन सिंह उमाशंकर साहू ने भी अपना विचार रखा जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आचार्य परमानंद अवधूत डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह अरुण कुशवाहा विश्वनाथ मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम में डॉक्टर हरेंद्र सिंह डॉक्टर शुभ नारायण सिंह रत्नेश्वर ओझा नागेंद्र सिंह ने भी भोजपुरी के प्रति अपना विचार रखा वही इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में भोजपुरी प्रेमी व चिंतक मौजूद रहे।

शिक्षको की रिहाई के लिए निकला विरोध मार्च

सारण : राजधानी पटना में 19 जुलाई को सरकार की गलत नीतियों को लेकर राज्य भर के शिक्षकों के द्वारा विधानसभा घेराव के दौरान सरकार द्वारा की गई लाठीचार्ज व गिरफ्तारी को लेकर गिरफ्तार किए गए शिक्षकों की रिहाई कि मांग को लेकर शिक्षकों ने शहर के कई चौक चौराहे से होते हुए नगरपालिका चौक पर विरोध मार्च निकाला तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं शिक्षकों की रिहाई तथा केस वापस लेने और सामान्य कार्य समान वेतन लागू करने को लेकर सैकड़ों शिक्षक सड़क पर नारेबाजी करते दिखे।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बाढ़, सुखाड़ का लिया जायजा

सारण : छपरा मुख्यमंत्री के द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहित जिले के सभी बड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले की बाढ़ की स्थिति तथा सुखाड़ से निपटने के लिए समीक्षा की। जहां जिलाधिकारी ने सभी तटबंधो को सुरक्षित बताया। वहीं जिले में बारिश का प्रतिशत भी बताएं। जहां खरीफ फसल के लिए पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण नहरों से पानी की व्यवस्था कर प्रभावित क्षेत्रों को पानी छोड़ने का निर्देश मिला। इस अवसर पर सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता, पीएसडी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नहर परियोजना, कृषि पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सह जांच प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन भारत भूषण प्रसाद सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सारण : छपरा जिला के मकेर राजेंद्र विद्या मंदिर परिसर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां शहीद विष्णु राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने श्रद्धांजलि दी वही इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्व विधायक रघुनंदन माझी, राजद नेता सिपाही लाल महतो, प्रचार्य राम दयाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए शहीद वीर जवानों की भक्ति भूला नहीं जा सकता है आज देश के नागरिकों की सुरक्षा बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के कंधे पर है। जिसके बदौलत आज हम चैन की नींद ले पाते हैं, जो कि शहीद विष्णु राय के जैसे जवानों के बदौलत ही इस देश की सुरक्षा संभव है। इस अवसर पर अन्य अतिथियों के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पौधारोपण का हुआ आयोजन

सारण : लायंस क्लब छपरा टाउन ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहर के डॉ आरएन सिंह  इंटर व इवनिंग कॉलेज परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लायंस क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण जागरुकता को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विद्यालय के छात्रों की तथा क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

भोजपुरी को आठवी अनुसूची में शामिल करने के लिए सांसदों ने की बैठक

सारण : छपरा भोजपुरी बहुल क्षेत्रों के सांसदों ने दिल्ली में एक बैठक कर भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर एक बैठक की। जहां महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सभी सांसदों से सहमति ली और इसके लिए लोकसभा में आवाज बुलंद करते हुए शामिल कराने की ठानी। वही इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विश्व के कई देशों में भोजपुरी भाषा का प्रयोग होता है। इस भाषा से जुड़े करोड़ों भोजपुरी गीत, संगीत, कवि, लेखक, साहित्यकार, कलाकार का सपना साकार होगा। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, आरके सिन्हा, मनोज तिवारी, जगदंबिका पाल, रवि किशन, हरीश द्विवेदी व अन्य सांसदों ने हिस्सा लिया।

राजद युवा जिला उपाध्यक्ष ने शौचालय निर्माण की गति पर उठाए सवाल

सारण : राजद के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि जिला सदर प्रखंड में शौचालय भुगतान और शौचालय निर्माण की गति धीमी है। जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने जिला पदाधिकारी सारण को पत्र देते हुए कहा कि सदर प्रखंड में शौचालय निर्माण एवं शौचालय भुगतान की स्थिति बद से बदतर हो रही है। क्योंकि प्रखंड स्तर पर शौचालय निर्माण इन लोगों को जागरूकता के लिए बिहार सरकार ने प्रखंड सम्यक की बहाली की है। लेकिन सदर प्रखंड जिला मुख्यालय के करीब रहते हुए भी कोई प्रखंड समन्वयक पदस्थापित नहीं है। कुछ दिन पूर्व एक प्रखंड  समन्वयक मोहम्मद अब्दुल मुजीब का प्रतिनियुक्ति हुआ था उनकी प्रतिनियुक्ति तक कार्य प्रगति पर चल रहा था उनकी भी प्रतिनियुक्ति हटा दिया गया। प्रखंड समन्वयक बिहन प्रखंड बना दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय से अभिलंब मांग की गई की मोहम्मद अब्दुल मुजीब को सदर प्रखंड में प्रतिनियुक्ति या पदस्थापन की जाए कि कार्य प्रगति पर हो सके और लोगों का शौचालय निर्माण का भुगतान सही समय पर हो।

गबन के आरोप में उप डांकपाल निलंबित

सारण : छपरा शहर के उप डाकघर मौना के उप डाकपाल उमाशंकर माझी को घोटाले व गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया। वहीं नए डाकपाल सुबोध प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया। बताया जाता है कि उमाशंकर माझी पर डाक विभाग का करोड़ों रुपए का गबन के जाँच में उत्तर बिहार सर्किल के जनरल पोस्ट मास्टर अशोक कुमार ने दोषी पाते हुए कार्रवाई की। वही बताया जाता है कि उपभोक्ता की शिकायत पर एक माह से जांच चल रहा था। जहां उन्हें दोषी पाया गया।

10 सदस्यीय टीम को भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

सारण : छपरा राज्य मुख्यालय पटना स्काउट गाइड के द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर वातायन उच्च विद्यालय सिवान में पांच दिवसीय जांच शिविर के 10 सदस्य टीम को भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह तथा जिला आयुक्त ज्ञानती सिंह और संयुक्त सचिव मंजू वर्मा ने संयुक्त रूप से टीम को हरी झंडी दिखाकर छपरा जंक्शन से रवाना किया। वही बताया जाता है कि 5 दिवसीय शिविर में प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान तथा तृतीय सोपान का परीक्षण से गुजरने के बाद राज्य पुरस्कार के लिए चयन होगा। इस टीम में छपरा से विनीता कुमारी, प्रियंका, रूबी कुमारी, शिवानी प्रियंका, रूबी कुमारी, शारदा, सपना, पुष्पा, प्रिया, शिवानी, सिमी मौजूद रही।

120 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा नगरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 120 लीटर देशी शराब लगे एक इंडिका कार के साथ दूध धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार धंधेबाज मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मसीहा गांव निवासी रामाधार महतो के पुत्र जयप्रकाश महतो तथा रामचंद्र महतो के पुत्र विद्यासागर महतो बताया जाता है। जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों धंधे वालों को जेल भेज दिया।

7 बटालियन एनसीसी में भर्ती शेड्यूल जारी

सारण : छपरा बिहार 7 बटालियन एनसीसी में भर्ती को लेकर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नंदलाल सिंह यादव ने प्रमंडल के शेडूल जारी की। जिसमे कुल 100 कैडरों में 67 छात्र तथा 33 छात्राएं होंगी जिसकी लिखित परीक्षा तथा फिजिकल छपरा जगदम महाविद्यालय में 21 अगस्त को तथा राम जयपाल महाविद्यालय में 22 अगस्त को आयोजित होगी। वही सिवान डीएम और इस्लामिया कालेज में 19 अगस्त को तथा गोपालगंज गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में 23 अगस्त को कैंप लगाकर चयन किया जाएगा। जहां छात्रों को नामांकन रसीद, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और प्रमाण पत्र के मूल प्रति के साथ उपस्थित होना होगा। वहीं इस बहाली के लिए 11वी और डिग्री वन के छात्र-छात्राओं को ही अनुमति दी गई है।

पंचायत सचिव की बरामदगी के लिए एसपी कार्यालय का किया घेराव

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम यादव के अपहरण की एक महीने बीत जाने के बाद परिजनों ग्रामीणो तथा शुभचिंतकों के लगातार दूसरे दिन नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धारणास्थल पर सदर एसडीओ लोकेश कुमार तथा एसडीपीओ के मिलने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया तथा अपनी मांगे रखी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन अल्टीमेटम के साथ प्रदर्शन समाप्त किया जहां ससमय सकारात्मक संदेश नहीं मिलने पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक का पुतला दहन करने की योजना बनी। वही सभा स्थल पर हरे लाल यादव, सीपीएम के राज्य नेता अहमद अली, किसान नेता तरुण कुमार, नागेंद्र यादव, सभापति यादव, राहुल यादव, पीड़ित परिजन, सीपीआईएम के माझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कारगिल विजय दिवस पर रोटरी क्लब ने निकला कैंडिल मार्च

सारण : छपरा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में मोमबत्ती से रोशनी की गई तथा पुष्पान्जली अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम परिस्थितियां हमारी भारतीय सेना ने लड़ी और विजय प्राप्त की। अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत-शत नमन किया। कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय जवानों ने सिर्फ अपने अदम्य साहस और वीरता से दुश्मनों को धूल चटाई बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सेना के शौर्य का लोहा भी मनवाया। कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों को फतह कर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले माँ भारती के सभी सपूतों को कोटि-कोटि नमन। इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए।

भक्ति और उल्लास के साथ हुआ भगवन हनुमान का जलाभिषेक

सारण : सावन का महीना भगवान् शिव एवं अन्य देवताओं का पृथवी लोक पर सुबह में आगमन माना जाता है। शनिवार को शहर के धर्मनाथ मंदिर परिसर में आचार्य नारायण शुक्ला, चंद्रभान त्रिपाठी, विजय मिश्र सहित दर्जनों आचार्यों ने भगवान हनुमान का जलाभिषेक कराया। जहा शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान साहेबगंज किराना स्टोर के मालिक यजमान के रूप में संकल्प लिया। वही आचार्य यजमान तथा भक्तों ने भक्ति और उल्लास के साथ भगवान हनुमान की जलाभिषेक आराधना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here