700 यात्रियों के साथ बीच ट्रैक बाढ़ के पानी में फंसी ट्रेन, NDRF की 8 टीमें रवाना
नयी दिल्ली : मुंबई में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में एक ट्रेन 700 यात्रियों के साथ बीच ट्रैक पर फंस गई है। यात्रियों से कहा गया कि वे ट्रेन से नीचे न उतरें। ट्रैक पर अचानक बाढ़ का पानी आ जाने के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वांगनी स्टेशनों के बीच रोक दिया गया है। सेंट्रल रेलवे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि फंसे हुए 700 यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की 8 टीमों को वहां भेजा गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें ट्रेन के निकट पहुंच गईं हैं और फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी दिया जा रहा है।
सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील किया है कि वे ट्रेन से नीचे ना उतरें। ट्रेन सुरक्षित है। बचाव कार्य के लिए तीन नावों को भी भेजा गया है।
विदित हो कि लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया जिस कारण रेल सेवाएं रोक दी गईं हैं।